सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

Assistant की सुविधा वाले आपके डिवाइस पर Google Fit को कंट्रोल करना

आप Google Fit के डेटा पर अपनी Google Assistant की ऐक्सेस को कभी भी बदल सकते हैं.

Assistant के लिए, नींद से जुड़े डेटा को ऐक्सेस करने की सुविधा बंद करना

अहम जानकारी: जब आप Assistant के लिए, नींद से जुड़े डेटा को ऐक्सेस करने की सुविधा बंद करते हैं, तो आप अपनी Assistant से जुड़े Nest के सभी डिवाइस पर स्लीप सेंसिंग भी बंद कर देंगे.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. “Google Fit डेटा और आपके हिसाब से सुझाव“ में जाकर, Google Assistant को मैनेज करें पर टैप करें
  5. नींद से जुड़ी जानकारी को बंद करें.
  6. पुष्टि करने के लिए, बंद करें पर टैप करें.

Assistant के लिए, सांस दर से जुड़े डेटा को ऐक्सेस करने की सुविधा बंद करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. “Google Fit डेटा और अपने हिसाब से सुझाव” में जाकर, Google Assistant को मैनेज करें पर टैप करें.
  5. सांस दर से जुड़े डेटा को बंद करें.
  6. पुष्टि करने के लिए, बंद करें पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15231093918740751032
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false