सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

अपनी गतिविधियां शेयर करना

आप अपने Google Fit की फ़िटनेस डायरी की एंट्री, जैसे कि सोशल मीडिया, मैसेज भेजने और पाने की सेवा देने वाले ऐप्लिकेशन पर आंकड़े, रास्ते की जानकारी या फ़ोटो शेयर कर सकते हैं.

कोई गतिविधि शेयर करना

अहम जानकारी: आप सोने के समय के सत्र शेयर नहीं कर सकते. Google Fit में सोने से जुड़ी जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, फ़िटनेस डायरी पर टैप करें.
  3. कोई गतिविधि चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर करें साझा करें पर टैप करें.
  5. वह जानकारी चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. 
    • अगर उपलब्ध हो, तो आप अपनी मेट्रिक, फ़ोटो या मैप में से चुन सकते हैं. 
  6. इमेज को किसी ऐप्लिकेशन पर शेयर करें या अपने फ़ोन में सेव करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6604772170780955186
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false