[GA4] मुख्य इवेंट के बारे में जानकारी

उन कार्रवाइयों की इनसाइट पाएं जो आपके कारोबार के लिहाज़ से सबसे अहम हैं. साथ ही, मार्केटिंग के तरीकों को बेहतर बनाने के लिए इस डेटा का इस्तेमाल करें
 

मुख्य इवेंट क्या होता है?

मुख्य इवेंट, वह इवेंट होता है जो आपके कारोबार की सफलता के लिए ज़रूरी कार्रवाई को मेज़र करता है. जब कोई उपयोगकर्ता कार्रवाई करके, इवेंट ट्रिगर करता है, तो Google Analytics में मुख्य इवेंट रिकॉर्ड हो जाता है. साथ ही, यह आपकी Google Analytics रिपोर्ट में भी दिखने लगता है.

आपका इकट्ठा किया गया कोई भी इवेंट, मुख्य इवेंट बन सकता है. किसी मुख्य इवेंट को मेज़र करने के लिए, कोई ऐसा इवेंट बनाएं या उसकी पहचान करें जो कार्रवाई को मेज़र करता हो. इसके बाद, उस इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें. इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने के बाद, यह देखा जा सकता है कि कितने उपयोगकर्ताओं ने कार्रवाई की है. साथ ही, उन सभी चैनलों पर मार्केटिंग परफ़ॉर्मेंस का आकलन भी किया जा सकता है जिनकी वजह से उपयोगकर्ता कार्रवाई पूरी करते हैं.

यहां दिए गए फ़्लो में, किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का तरीका बताया गया है. इसका मतलब है कि अगर कोई इवेंट आपके कारोबार की सफलता के लिए ज़रूरी है, तो Analytics में उस इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया जा सकता है.

इवेंट → मुख्य इवेंट

मुख्य इवेंट की रिपोर्ट

Google Analytics की रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) का इस्तेमाल करके, यह पता लगाया जा सकता है कि उपयोगकर्ताओं ने कितनी बार मुख्य इवेंट ट्रिगर किए. साथ ही, इससे यह जानकारी भी मिलती है कि मुख्य इवेंट को ट्रिगर करने के लिए, उपयोगकर्ता के पाथ में अलग-अलग टचपॉइंट को कितनी बार क्रेडिट दिया गया.

मुख्य इवेंट की संख्या देखें

लैंडिंग पेज और उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट जैसी कई Google Analytics रिपोर्ट में, मुख्य इवेंट कॉलम शामिल होता है. मुख्य इवेंट कॉलम से पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर मुख्य इवेंट कितनी बार ट्रिगर किए. इन इवेंट को बाईं ओर मौजूद कॉलम में, डाइमेंशन वैल्यू के हिसाब से अलग-अलग दिखाया गया है.

किसी मुख्य इवेंट को ट्रिगर किए जाने की संख्या देखने के लिए, सभी इवेंट मेन्यू चुनें. इसके बाद, किसी मुख्य इवेंट को चुनें, ताकि आप यह देख सकें कि उपयोगकर्ताओं ने मुख्य इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया.

कंपैटिबल डाइमेंशन के हिसाब से मुख्य इवेंट के ट्रिगर होने की संख्या के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, मुख्य इवेंट और सेशन के लिए मुख्य इवेंट की दर जैसी मुख्य इवेंट मेट्रिक इस्तेमाल करके, अपने एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) बनाएं.

टचपॉइंट को क्रेडिट देना

विज्ञापन सेक्शन में एट्रिब्यूशन और कन्वर्ज़न पाथ की जानकारी देने वाली रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, ट्रिगर होने वाले मुख्य इवेंट के लिए उपयोगकर्ता के पाथ में, अलग-अलग टचपॉइंट को क्रेडिट दिया जा सकता है. साथ ही, यह भी देखा जा सकता है कि अलग-अलग एट्रिब्यूशन मॉडल, इन टचपॉइंट को किस तरह क्रेडिट देते हैं. विज्ञापन की रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें

Google Ads कन्वर्ज़न बनाना

मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads कन्वर्ज़न बनाए जा सकते हैं, ताकि आप कनेक्ट कर सकें 

मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads कन्वर्ज़न बनाकर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Google Ads और Analytics के बीच एक जैसे कन्वर्ज़न रिपोर्ट करना
  • अपने विज्ञापन कैंपेन में कन्वर्ज़न के हिसाब से बिडिंग
  • री-मार्केटिंग के लिए ऑडियंस बनाना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14995219302497238930
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false