[GA4] सुझाए गए इवेंट

इन इवेंट को अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन में जोड़ने से, आपको अतिरिक्त सुविधाओं और उपयोगकर्ताओं के व्यवहार की ज़्यादा जानकारी मिलती है. साथ ही, बेहतर रिपोर्ट जनरेट करने में भी आसानी होती है. ये इवेंट रिकॉर्ड हो सकें, इसके लिए आपको ज़्यादा जानकारी देनी होती है. ये इवेंट अपने-आप नहीं भेजे जाते.

अगर आपको हर इवेंट के लिए तय पैरामीटर देखने हैं, तो इस लेख में दिए गए लिंक इस्तेमाल करें. रिपोर्ट में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, सुझाए गए इवेंट को उनके तय पैरामीटर के साथ कॉन्फ़िगर करना चाहिए. ऐसा करने से, आने वाले समय में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं और इंटिग्रेशन का फ़ायदा भी मिलेगा.

सुझाए गए किसी इवेंट को अपनी वेबसाइट पर सेट अप करने का तरीका जानने के लिए, इवेंट सेट अप करना लेख पढ़ें. अगर ऐप्लिकेशन के लिए किसी इवेंट को सेट अप करना है, तो इवेंट लॉग करना लेख पढ़ें. इन इवेंट का डेटा, पहले से तय डाइमेंशन और मेट्रिक को अपने-आप अपडेट करता है, ताकि आप अपनी रिपोर्ट के डेटा का विश्लेषण कर सकें.

Google Analytics में सुझाए गए इवेंट की मदद से, उपयोगकर्ता गतिविधि को मेज़र करना

सभी प्रॉपर्टी के लिए

हमारा सुझाव है कि कारोबार के सभी वर्टिकल के सभी खरीदारों के लिए, इन इवेंट का इस्तेमाल किया जाए. इस लेख के आगे के हिस्से में हमने इस तरह के कुछ इवेंट के बारे में बताया है. साथ ही, इस्तेमाल के उदाहरणों के ज़रिए यह भी बताया है कि इन्हें कब और क्यों कॉन्फ़िगर करना चाहिए.

इवेंट उस समय ट्रिगर होता है, जब कोई उपयोगकर्ता...
ad_impression विज्ञापन देखता है. यह सुविधा सिर्फ़ ऐप्लिकेशन में है
earn_virtual_currency वर्चुअल मुद्रा हासिल करता है (सिक्के, जेम, टोकन वगैरह)
generate_lead जानकारी पाने के लिए फ़ॉर्म सबमिट करता है या अनुरोध करता है
join_group किसी ग्रुप में शामिल होता है
login लॉग इन करता है
purchase खरीदारी पूरी करता है
refund रिफ़ंड पाता है
search आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को खोजता है
select_content आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर कॉन्टेंट चुनता है
share आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से कॉन्टेंट शेयर करता है
sign_up आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर किसी खाते के लिए साइन अप करता है
spend_virtual_currency वर्चुअल मुद्रा खर्च करता है (सिक्के, जेम, टोकन वगैरह)
tutorial_begin ऑन-बोर्डिंग प्रोसेस के दौरान ट्यूटोरियल शुरू करता है
tutorial_complete ऑन-बोर्डिंग प्रोसेस के दौरान ट्यूटोरियल पूरा करता है

ऑनलाइन सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के लिए

जब आपको अपनी साइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाली बिक्री को रिकॉर्ड करना हो, तब हम इन इवेंट का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. ये रीटेल, ई-कॉमर्स, शिक्षा, रीयल एस्टेट, और यात्रा से जुड़े कारोबार के लिए काम के साबित होते हैं. इन इवेंट के रिकॉर्ड होने से, ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदारी की रिपोर्ट में बिक्री का डेटा इकट्ठा होता है. अगर आपको इन इवेंट के बारे में ज़्यादा जानना है, तो वेबसाइट के लिए ई-कॉमर्स डेटा रिकॉर्ड करना लेख पढ़ें. वहीं, ऐप्लिकेशन के इवेंट के लिए ई-कॉमर्स (ऐप्लिकेशन) डेटा रिकॉर्ड करना लेख पढ़ें.

इवेंट उस समय ट्रिगर होता है, जब कोई उपयोगकर्ता...
add_payment_info चेकआउट के दौरान अपनी क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सबमिट करता है
add_shipping_info चेकआउट के दौरान अपनी शिपिंग की जानकारी सबमिट करता है
add_to_cart अपने शॉपिंग कार्ट में आइटम जोड़ता है
add_to_wishlist आइटम को अपनी विशलिस्ट में जोड़ता है
begin_checkout चेकआउट शुरू करता है
purchase खरीदारी पूरी करता है
refund रिफ़ंड पाता है
remove_from_cart अपने शॉपिंग कार्ट से आइटम हटाता है
select_item आइटम या उपलब्ध प्रॉडक्ट की सूची से कोई आइटम चुनता है
select_promotion कोई प्रमोशन चुनता है
view_cart अपना शॉपिंग कार्ट देखता है
view_item किसी आइटम को देखता है
view_item_list आइटम या उपलब्ध प्रॉडक्ट की सूची देखता है
view_promotion आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर किसी प्रमोशन को देखता है

गेम के लिए

हमारा सुझाव है कि गेम प्रॉपर्टी के लिए इन इवेंट का इस्तेमाल करें. इन इवेंट से, गेम की रिपोर्ट में आपको ज़रूरी जानकारी मिलती है.

इवेंट उस समय ट्रिगर होता है, जब कोई उपयोगकर्ता...
earn_virtual_currency वर्चुअल मुद्रा हासिल करता है (सिक्के, जेम, टोकन वगैरह)
join_group किसी ग्रुप में शामिल होता है
level_end गेम के किसी लेवल को पूरा करता है
level_start गेम में एक नया लेवल शुरू करता है
level_up गेम में अगले लेवल पर जाता है
post_score अपना स्कोर पोस्ट करता है
select_content कॉन्टेंट चुनता है
spend_virtual_currency वर्चुअल मुद्रा खर्च करता है (सिक्के, जेम, टोकन वगैरह)
tutorial_begin ऑन-बोर्डिंग प्रोसेस के दौरान ट्यूटोरियल शुरू करता है
tutorial_complete ऑन-बोर्डिंग प्रोसेस के दौरान ट्यूटोरियल पूरा करता है
unlock_achievement उपलब्धि को अनलॉक करता है

अपने इवेंट की पुष्टि करना

सेटअप करने के बाद, DebugView टूल का इस्तेमाल करके सुझाए गए इवेंट पर नज़र रखें. इवेंट के ट्रिगर होने पर, असल उपयोगकर्ताओं से मिलने वाले इवेंट की जानकारी पाने के लिए, रीयलटाइम रिपोर्ट भी देखी जा सकती है.

Analytics में इवेंट के सुझाव

इवेंट रिपोर्ट, पहले से इकट्ठा डेटा या Google Play Store या iOS App Store में ऐप्लिकेशन की कैटगरी (उदाहरण के लिए, ई-कॉमर्स, यात्रा) के आधार पर, इवेंट इकट्ठा करने से जुड़े सुझाव देती है. तीन सुझाव, डिफ़ॉल्ट रूप से इवेंट टेबल में सबसे ऊपर दिखते हैं.

  • ज़्यादा सुझाव देखने के लिए, सभी दिखाएं पर क्लिक करें.
  • अगर किसी इवेंट को इकट्ठा करने के लिए कोड स्निपेट देखना है, तो इवेंट की पंक्ति पर क्लिक करें.
  • किसी सुझाव को खारिज करने के लिए, इवेंट के नाम पर कर्सर घुमाएं और फिर मिटाएं पर क्लिक करें.

 

SDK टूल को Android 17.2.5 या उसके बाद के वर्शन और/या iOS 16.20.0 या उसके बाद के वर्शन में अपडेट करते समय ध्यान रखने वाली बातें

अगर आपने किसी SDK टूल के पुराने वर्शन का इस्तेमाल किया है और आपकी प्लानिंग Android 17.2.5 या इसके बाद के वर्शन और/या iOS 16.20.0 या इसके बाद के वर्शन पर अपडेट करने की है, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा:

  • अपडेट करने के दौरान और उसके बाद, सिर्फ़ दोहराए गए आइटम के कलेक्शन में मौजूद आइटम का डेटा ऐक्सेस किया जा सकेगा. साथ ही, स्टैंडर्ड इवेंट पैरामीटर में आइटम का डेटा उस तरह से उपलब्ध नहीं होगा जिस तरह से यह SDK टूल के पुराने वर्शन में उपलब्ध था.
  • यह बदलाव एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट के विश्लेषण में सहायता के लिए किया गया था.
  • इसके चलते आपको आइटम/प्रॉडक्ट डेटा के हिसाब से अपने रेफ़रंस एडजस्ट करने पड़ सकते हैं.

इस अपडेट के दौरान BigQuery स्कीमा फ़ॉर्मैट में एक बदलाव हुआ है. आइटम/प्रॉडक्ट डेटा, दोहराए गए फ़ील्ड में दिखने लगेगा. इससे एक ही इवेंट में कई प्रॉडक्ट का विश्लेषण चालू हो जाएगा. इस अपडेट के दौरान, आपको ऐसी किसी भी क्वेरी को एडजस्ट करना चाहिए जिसमें आइटम/प्रॉडक्ट डेटा फ़ील्ड का ज़िक्र हो

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10415290352397873846
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false