Google Drive में बैक अप लेना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  2. "कैटगरी" सेक्शन में, कोई कैटगरी चुनें.
  3. वे फ़ाइलें चुनें जिनका बैक अप लेना है.
    • एक फ़ाइल का बैक अप लेने के लिए:
      • ग्रिड के तौर पर देखें ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले में:
        a. फ़ाइल को दबाकर रखें.
        b. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद Google Drive में बैक अप लें पर टैप करें.
      • सूची के तौर पर देखें सूची में:
        a. फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा और इसके बाद Google Drive में बैक अप लें पर टैप करें.
    • कई फ़ाइलों का बैक अप लेने के लिए:
      • ग्रिड के तौर पर देखें ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले में:  
        a. फ़ाइल को दबाकर रखें.
        b. ज़्यादा फ़ाइलें चुनने के लिए, हर फ़ाइल के सबसे ऊपर मौजूद सर्कल पर टैप करें.
        c. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद Google Drive में बैक अप लें पर टैप करें.
      • सूची के तौर पर देखें सूची में: 
        a. फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा और पर टैप करें.
        b. ज़्यादा फ़ाइलें चुनने के लिए, हर फ़ाइल के बगल में मौजूद सर्कल पर टैप करें.
        c. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद Google Drive में बैक अप लें पर टैप करें.

अभी आज़माएं

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4507656024848473875
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5021334
false
false