फ़ाइलों को डिवाइस के स्टोरेज में एक नए फ़ोल्डर में कॉपी करना

आपके पास फ़ाइलों को अपने डिवाइस पर, एक नए फ़ोल्डर में कॉपी करने का विकल्प है.

कैटगरी सेक्शन की फ़ाइलें कॉपी करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  2. "कैटगरी" सेक्शन में, कोई कैटगरी चुनें.
  3. जिन फ़ाइलों को कॉपी करना है उन्हें ढूंढें.
    • एक फ़ाइल कॉपी करने के लिए:
      • ग्रिड के तौर पर देखें ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले:
        1. फ़ाइल को दबाकर रखें.
        2. ज़्यादा और इसके बाद यहां कॉपी करें पर टैप करें.
      • सूची के तौर पर देखें सूची: फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा और इसके बाद यहां कॉपी करें पर टैप करें.
    • कई फ़ाइलें कॉपी करने के लिए:
      • ग्रिड के तौर पर देखें ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले:
        1. उस फ़ाइल को दबाकर रखें जिसे आपको कॉपी करना है.
          • ज़्यादा फ़ाइलें चुनने के लिए, हर उस फ़ाइल के ऊपर मौजूद सर्कल पर टैप करें जिसे कॉपी करना है.
        2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद यहां कॉपी करें पर टैप करें.
      • सूची के तौर पर देखें सूची:
        1. फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा और पर टैप करें.
        2. जिन फ़ाइलों को कॉपी करना है उनके बगल में मौजूद सर्कल को चुनें.
        3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद यहां कॉपी करें पर टैप करें.
  4. डिवाइस का स्टोरेज पर टैप करें.
  5. वह जगह चुनें जहां आपको नया फ़ोल्डर बनाना है. इसके बाद, नया फ़ोल्डर जोड़ें पर टैप करें.
  6. पॉप-अप में फ़ोल्डर का नाम डालें.
  7. फ़ोल्डर में कॉपी करें पर टैप करें.

'डिवाइस का स्टोरेज' सेक्शन की फ़ाइलें कॉपी करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  2. स्क्रोल करके, "स्टोरेज डिवाइस" पर जाएं.
  3. डिवाइस का स्टोरेज पर टैप करें.
  4. चुने गए फ़ोल्डर में, वे फ़ाइलें ढूंढें जिन्हें कॉपी करना है.
    • एक फ़ाइल कॉपी करने के लिए:
      • ग्रिड के तौर पर देखें ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले:
        1. फ़ाइल को दबाकर रखें.
        2. ज़्यादा और इसके बाद यहां कॉपी करें पर टैप करें.
      • सूची के तौर पर देखें सूची: फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा और इसके बाद यहां कॉपी करें पर टैप करें.
    • कई फ़ाइलें कॉपी करने के लिए:
      • ग्रिड के तौर पर देखें ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले:
        1. उस फ़ाइल को दबाकर रखें जिसे आपको कॉपी करना है.
          • ज़्यादा फ़ाइलें चुनने के लिए, हर उस फ़ाइल के ऊपर मौजूद सर्कल पर टैप करें जिसे कॉपी करना है.
        2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद यहां कॉपी करें पर टैप करें.
      • सूची के तौर पर देखें सूची:
        1. फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा और पर टैप करें.
        2. जिन फ़ाइलों को कॉपी करना है उनके बगल में मौजूद सर्कल को चुनें.
        3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद यहां कॉपी करें पर टैप करें.
  5. वह जगह चुनें जहां आपको नया फ़ोल्डर बनाना है. इसके बाद, नया फ़ोल्डर जोड़ें पर टैप करें.
  6. पॉप-अप में फ़ोल्डर का नाम डालें.
  7. फ़ोल्डर में कॉपी करें पर टैप करें.

अभी आज़माएं

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10361720789257754493
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5021334
false
false