फ़ाइलों को डिवाइस के स्टोरेज में मौजूद किसी फ़ोल्डर में ले जाना

आपके पास फ़ाइलों को अपने डिवाइस में मौजूद किसी फ़ोल्डर में ले जाने का विकल्प है.

'कैटगरी' सेक्शन से फ़ाइलों को किसी दूसरी जगह ले जाना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  2. "कैटगरी" सेक्शन में, कोई कैटगरी चुनें.
  3. उन फ़ाइलों को ढूंढें जिन्हें दूसरी जगह ले जाना है.
    • किसी एक फ़ाइल को ले जाने के लिए:
      • ग्रिड के तौर पर देखें ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले:
        1. फ़ाइल को दबाकर रखें.
        2. ज़्यादा और इसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
      • सूची के तौर पर देखें सूची: फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा और इसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
    • कई फ़ाइलों को ले जाने के लिए:
      • ग्रिड के तौर पर देखें ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले:
        1. उस फ़ाइल को दबाकर रखें जिसे आपको ले जाना है.
          • ज़्यादा फ़ाइलें चुनने के लिए, हर फ़ाइल के सबसे ऊपर मौजूद सर्कल पर टैप करें.
        2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
      • सूची के तौर पर देखें सूची:
        1. फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा और पर टैप करें.
        2. आप जिस फ़ाइल को ले जाना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद सर्कल को चुनें.
        3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
  4. डिवाइस का स्टोरेज पर टैप करें.
  5. वह फ़ोल्डर चुनें जिसमें फ़ाइल ले जानी है.

  6. यहां ले जाएं पर टैप करें.

'स्टोरेज डिवाइस' सेक्शन से फ़ाइलों को किसी दूसरी जगह ले जाना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  2. स्क्रोल करके, "स्टोरेज डिवाइस" पर जाएं.
  3. डिवाइस का स्टोरेज पर टैप करें.
  4. जिस फ़ोल्डर की फ़ाइलों को ले जाना है उसे ढूंढें.
  5. आप जिन फ़ाइलों को ले जाना चाहते हैं उन्हें ढूंढें.
    • किसी एक फ़ाइल को ले जाने के लिए:
      • ग्रिड के तौर पर देखें ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले:
        1. फ़ाइल को दबाकर रखें.
        2. ज़्यादा और इसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
      • सूची के तौर पर देखें सूची: फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा और इसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
    • कई फ़ाइलों को ले जाने के लिए:
      • ग्रिड के तौर पर देखें ग्रिड के हिसाब से डिसप्ले:
        1. उस फ़ाइल को दबाकर रखें जिसे आपको ले जाना है.
          • ज़्यादा फ़ाइलें चुनने के लिए, हर फ़ाइल के सबसे ऊपर मौजूद सर्कल पर टैप करें.
        2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
      • सूची के तौर पर देखें सूची:
        1. फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा और पर टैप करें.
        2. आप जिस फ़ाइल को ले जाना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद सर्कल को चुनें.
        3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
  6. वह फ़ोल्डर चुनें जिसमें फ़ाइल ले जानी है.
  7. यहां ले जाएं पर टैप करें.

अभी आज़माएं

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6063470403751605687
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5021334
false
false