किसी फ़ाइल को खोजना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  2. सबसे ऊपर, खोज बार में उस फ़ाइल का नाम डालें जिसे आपको खोजना है.

    सलाह: अगर आपको फ़ाइल के नाम की जानकारी नहीं है, तो खोजने के लिए स्मार्ट फ़िल्टर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. चुनने के लिए ये विकल्प उपलब्ध हैं:
    • ऑडियो
    • दस्तावेज़ और दूसरी आइटम
    • इमेज
    • वीडियो
    • बड़ी फ़ाइलें
    • एसडी कार्ड
    • इस हफ़्ते
  3. फ़िल्टर पर से चुने हुए का निशान हटाने के लिए, चुने गए फ़िल्टर पर फिर से टैप करें.

स्मार्ट तरीके से खोजने की सुविधा

अपने डिवाइस में किसी फ़ाइल को ढूंढें, भले ही आपको उसका नाम याद न हो. स्मार्ट तरीके से खोजने की सुविधा को इस तरह की जानकारी के साथ आज़माएं:

  • इमेज और .pdf से मिला टेक्स्ट
  • इमेज में मौजूद ऑब्जेक्ट और जगह की जानकारी
  • ऑडियो और वीडियो में मौजूद कलाकार, एल्बम, और टाइटल

उदाहरण के लिए, अगर आपको डाउनलोड किया गया कोई ई-टिकट ढूंढना है, तो उसे खोज बार में देखा जा सकता है. इसके लिए, आपको इनकी जानकारी देनी होगी:

  • एयरलाइन
  • हवाई अड्डा
  • टिकट बुक करने वाली कंपनी
  • मंज़िल

स्मार्ट तरीके से खोजने की सुविधा खुद को बेहतर करने के लिए, डिवाइस की परफ़ॉर्मेंस और निजता को ध्यान में रखते हुए, फ़ाइलों को बैकग्राउंड में स्कैन करती है. स्कैन करने की प्रोसेस आपके डिवाइस पर होती है. इसलिए, यह जानकारी आपके डिवाइस में ही सेव रहती है. ऐप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर, स्मार्ट तरीके से खोजने की सुविधा को किसी भी समय बंद किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • डिवाइस पर स्कैन करने की सुविधा के लिए, Files by Google को सबसे नए वर्शन में अपडेट करें और कुछ दिन इंतज़ार करें.
  • अगर आपने Files by Google का नया वर्शन डाउनलोड किया है और कुछ दिनों तक इंतज़ार करने के बाद भी आप कॉन्टेंट के हिसाब से फ़ाइलें नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके डिवाइस पर स्मार्ट तरीके से खोजने की सुविधा फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है.

स्मार्ट तरीके से खोजने की सुविधा बंद करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. स्मार्ट तरीके से खोजने की सुविधा बंद करें.

अहम जानकारी: स्मार्ट तरीके से खोजने की सुविधा बंद करने पर, फ़ाइलें खोजने के लिए उनके नाम में लिखे टेक्स्ट का ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1084620049245909047
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5021334
false
false