स्टोरेज के लिए बची जगह के बारे में जानकारी देखना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद खाली करें साफ़ करें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, डिवाइसों में इस्तेमाल किया गया स्टोरेज और स्टोरेज के लिए बची जगह दिखेगी.
    • अगर आपके फ़ोन में एसडी कार्ड लगा हुआ है, तो आपको इस एसडी कार्ड में स्टोरेज के लिए बची जगह भी दिखेगी.

एसडी कार्ड न दिखने की समस्या हल करना

अगर Files by Google में आपका एसडी कार्ड नहीं दिखता है, तो:

  1. अपने डिवाइस की सेटिंग खोलें.
  2. डिवाइस का रखरखाव इसके बाद डिवाइस के स्टोरेज पर टैप करें.
  3. देखें कि वहां आपका एसडी कार्ड दिख रहा है या नहीं.

अभी आज़माएं

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10588832963838546281
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5021334
false
false