यूएसबी मेमोरी डिवाइस का इस्तेमाल करना

आप यूएसबी मेमोरी डिवाइस में सेव की गई फ़ाइल ब्राउज़ और प्रबंधित कर सकते हैं.

आप सिर्फ़ Android 7.0 (Nougat) और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइस पर यूएसबी मेमोरी ऐक्सेस कर सकते हैं.

यूएसबी में फ़ाइलें खोजना

  1. यूएसबी मेमोरी डिवाइस को अपने Android डिवाइस से कनेक्ट करें.
  2. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  3. आपको "यूएसबी उपलब्ध है" की सूचना दिखेगी.
    सलाह: अगर सूचना नहीं दिखती है, तो यूएसबी स्टोरेज डिवाइस हटाएं और फिर से कोशिश करें.
  4. उस मेमोरी डिवाइस पर टैप करें जिसे आप खोलना चाहते हैं इसके बाद अनुमति दें.
  5. फ़ाइलों को खोजने के लिए, "स्टोरेज डिवाइस" तक स्क्रोल करें और अपने यूएसबी स्टोरेज डिवाइस पर टैप करें.

यूएसबी में फ़ाइलें प्रबंधित करना

आप यूएसबी मेमोरी डिवाइस में फ़ाइलें ले जा सकते हैं, कॉपी कर सकते हैं, और मिटा सकते हैं. साथ ही, उनका नाम भी बदल सकते हैं.

अहम जानकारी: पक्का करें कि आपका यूएसबी मेमोरी डिवाइस, Android डिवाइस से कनेक्ट हो.

फ़ाइल कॉपी करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  2. "स्टोरेज डिवाइस" में जाकर, यूएसबी स्टोरेज डिवाइस पर टैप करें.
  3. वह फ़ाइल ढूंढें जिसे आपको कॉपी करना है.
  4. जिस फ़ाइल को कॉपी करना है उसके आगे, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें. अगर आपको फ़ाइल के आगे डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान नहीं दिखता है, तो सूची के तौर पर देखें सूची पर टैप करें.
    • एक फ़ाइल कॉपी करने के लिए: डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान इसके बाद इसमें कॉपी करें पर टैप करें.
    • कई फ़ाइलें कॉपी करने के लिए:
      1. ​​डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान इसके बाद चुनें पर टैप करें.
      2. जिन फ़ाइलों को कॉपी करना है उनके बगल में मौजूद सर्कल को चुनें.
      3. सबसे ऊपर, ज़्यादा औरइसके बाद इसमें कॉपी करें पर टैप करें.
  5. चुनें कि आपको फ़ाइल कहां कॉपी करनी है.
  6. यहां कॉपी करें पर टैप करें.
फ़ाइल को ले जाना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Files by Google Files by Google खोलें.
  2. "स्टोरेज डिवाइस" में जाकर, यूएसबी स्टोरेज डिवाइस पर टैप करें.
  3. वह फ़ाइल ढूंढें जिसे आपको एसडी कार्ड में ले जाना है.
  4. जिस फ़ाइल को ले जाना है उसके बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें. अगर आपको फ़ाइल के आगे डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान नहीं दिखता है, तो सूची के तौर पर देखें सूची पर टैप करें.
    • एक फ़ाइल ले जाने के लिए: डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान इसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
    • कई फ़ाइलें ले जाने के लिए:
      1. ​​डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान इसके बाद चुनें पर टैप करें.
      2. आपको जिस फ़ाइल को 'पसंदीदा' फ़ोल्डर में ले जाना है उसके बगल में मौजूद सर्कल को चुनें.
      3. सबसे ऊपर, ज़्यादा और इसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
  5. चुनें कि आपको फ़ाइल कहां ले जानी है.
  6. यहां लाएं पर टैप करें.

संबंधित लेख

 
 

अभी आज़माएं

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16625803689043705546
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5021334
false
false