सूचना

As a precautionary health measure for our support specialists in light of COVID-19, we're operating with a limited team. Thanks for your patience, as it may take longer than usual to connect with us.

Assistant पर खबरें

विषय सूची:

खास जानकारी

ज़रूरी शर्तें और उपलब्धता

अपने फ़ीड को सबमिट या अपडेट करना

सबसे सही तरीके

समस्या के हल के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

खास जानकारी

Google Assistant पर उपलब्ध, खबरों की सुविधा की मदद से, लोग दिन भर के मुख्य समाचार ब्राउज़ कर सकते हैं. साथ ही, कॉन्टेंट की खास कैटगरी, जैसे कि खेल या कारोबार की ताज़ा खबरों के अलावा, किसी खास स्रोत से भी खबरें पा सकते हैं. ये सब सुविधाएं Google Assistant वाले डिवाइसों पर उपलब्ध हैं. यहां दी गई तस्वीर में, Google Home के उदाहरण से इसके बारे में समझाया गया है:

News on Google Assistant queries

खबरों से जुड़े अपने कॉन्टेंट को Google Assistant पर उपलब्ध कराने के लिए, इस गाइड का इस्तेमाल करें.

  1. यहां दी गई ज़रूरी शर्तें और उपलब्धता से जुड़े दिशा-निर्देश देखें.
  2. पक्का करें कि आपके समाचार फ़ीड तकनीकी ज़रूरतों को पूरा करते हों. उदाहरण देखें.
  3. नए कॉन्टेंट को शामिल करने, मेटाडेटा अपडेट करने या वीडियो खबरें जोड़ने के लिए, अपने फ़ीड को सबमिट या अपडेट करें.
  4. इन मददगार संसाधनों को देखें:

ज़रूरी शर्तें और उपलब्धता

इस सेक्शन में दी गई जानकारी से, यह तय किया जा सकता है कि खबरों से जुड़ा आपका कॉन्टेंट, Google Assistant पर उपलब्ध कराए जाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं. साथ ही, इसमें यह जानकारी भी शामिल है कि दुनिया भर में Google Assistant का इस्तेमाल करने वालों के लिए, खबरों की सुविधा उपलब्ध है या नहीं.

ज़रूरी शर्तें

खबरों में शामिल किए जाने के लिए ज़रूरी है कि आपका कॉन्टेंट इन शर्तों के मुताबिक हो:

  • खबरें ऑडियो और वीडियो के रूप में, इनमें से किसी एक कैटगरी में होनी चाहिए:
    • कला
    • कारोबार
    • मनोरंजन
    • सामान्य
    • सेहत
    • जीवनशैली
    • राष्ट्रीय
    • राजनीति
    • विज्ञान
    • खेल
    • टेक्नोलॉजी
    • दुनिया
  • समय-समय पर और नियमित रूप से खबरें अपडेट होनी चाहिए, जैसे कि हर घंटे या हर दिन.
  • उपलब्धता सेक्शन में दी गई भाषाओं और देशों में से, कम से कम किसी एक में कॉन्टेंट उपलब्ध होना चाहिए.
  • Google Assistant की कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों के मुताबिक होना चाहिए.
  • इसमें अपने हिसाब से कमाई करने के तरीके और प्रमोशन से जुड़ा कॉन्टेंट शामिल हो सकता है.

वीडियो से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

वीडियो खबरों से जुड़ा कॉन्टेंट, यहां बताई गई अन्य शर्तों के मुताबिक होना चाहिए.

वीडियो खबरों से जुड़ी ज़रूरी शर्तें:

  • आपको वीडियो खबरों से पहले या उनके साथ ऑडियो खबरों वाला कॉन्टेंट शामिल करना होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि हम सिर्फ़ वीडियो खबरें उपलब्ध कराने की सुविधा नहीं देते.
  • वीडियो और ऑडियो खबरों से जुड़े आपके कॉन्टेंट, जहां तक हो सके मेल खाने चाहिए. इसका मतलब है कि वीडियो और ऑडियो खबरों की क्लिप एक जैसी होनी चाहिए.
  • ऑडियो और वीडियो कॉन्टेंट के लिए, अलग-अलग आरएसएस फ़ीड सबमिट करें. ऐसा इसलिए, क्योंकि हम ऐसे आरएसएस फ़ीड के लिए अनुमति नहीं देते जिनमें कई <enclosure> एलिमेंट या <media:group> एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाता हो.
  • ऑडियो और वीडियो के लिए, आरएसएस फ़ीड में <title>, <description>, <link>, <image> जैसे <channel> चाइल्ड एलिमेंट की वैल्यू एक ही होनी चाहिए. इस तरह, इस्तेमाल करने वालों को पता चल जाता है कि वे एक ही स्रोत से कॉन्टेंट देख रहे हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए <channel> के लेवल पर, खबरों को पब्लिश करने में इस्तेमाल होने वाले आरएसएस टैग देखें.

उपलब्धता

Assistant पर खबरों की सुविधा, यहां दी गई भाषाओं और देशों में उपलब्ध है:

भाषा

देश

ऑडियो खबरें

वीडियो खबरें

चाइनीज़ ताइवान हो गया  
डेनिश डेनमार्क हो गया हो गया
डच बेल्जियम, नीदरलैंड्स हो गया सिर्फ़ नीदरलैंड्स में
अंग्रेज़ी ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड, भारत, फ़िलिपींस, सिंगापुर, अमेरिका हो गया सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन, भारत, अमेरिका, सिंगापुर में
फ़्रेंच बेल्जियम, कनाडा, स्विट्ज़रलैंड, फ़्रांस हो गया सिर्फ़ कनाडा, फ़्रांस में
जर्मन ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी हो गया सिर्फ़ जर्मनी में
हिन्दी भारत हो गया  
इंडोनेशियन इंडोनेशिया हो गया  
इटैलियन स्विट्ज़रलैंड, इटली हो गया सिर्फ़ इटली में
जैपनीज़ जापान हो गया हो गया
कोरियन कोरिया हो गया  
नॉर्वेजियन नॉर्वे हो गया हो गया
पॉर्चगीज़ ब्राज़ील हो गया  
स्पैनिश अर्जेंटीना, कोलंबिया, चिली, स्पेन, मेक्सिको, पेरू, अमेरिका हो गया सिर्फ़ स्पेन में
स्वीडिश स्वीडन हो गया हो गया
थाई थाईलैंड हो गया  

जानकारी: वीडियो खबरें, सिर्फ़ Nest Hub और Nest Hub Max डिवाइसों पर उपलब्ध हैं.

​Assistant पर मौजूद सभी खबरों के लिए, उपयोगकर्ता खबरों के स्रोत चुन सकते हैं. इसमें खबरों के वे स्रोत भी शामिल हैं जो उनके देश की भाषा या इलाके के नहीं हैं. उदाहरण के लिए, अमेरिका में ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाला कोई व्यक्ति, खबरों के ऐसे स्रोत जोड़ सकता है जो अमेरिका और कनाडा में अंग्रेज़ी, मेक्सिको में स्पैनिश, और जापान में जैपनीज़ भाषा में टारगेट किए गए हों.

अपने फ़ीड को सबमिट या अपडेट करना

अगर खबरों से जुड़ा आपका कॉन्टेंट, Assistant पर खबरों की सुविधा की सभी ज़रूरी शर्तों और तकनीकी ज़रूरतों के मुताबिक है, तो उसे उपलब्ध कराने के लिए सबमिट किया जा सकता है. सबमिट हो जाने के बाद, हम उसकी समीक्षा करेंगे. इसके बाद, उसे Google Assistant पर लाइव किया जाएगा. इस पूरी प्रोसेस में आम तौर पर, पांच से सात कामकाजी दिन लगते हैं.

अपना फ़ीड सबमिट करना

खबरों से जुड़ा कॉन्टेंट सबमिट करने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं:

खबरें उपलब्ध कराने के लिए रिमाइंडर

  • आपको ऑडियो और वीडियो खबरों के लिए, अलग-अलग आरएसएस फ़ीड सबमिट करने होंगे. हम ऐसे किसी भी आरएसएस फ़ीड के लिए अनुमति नहीं देते जिसमें एक साथ कई <enclosure> एलिमेंट या एमआरएसएस <media:group> एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाता है.
  • एक जैसे मतलब वाले शब्दों के लिए, सिर्फ़ ऐसे वैकल्पिक शब्द जोड़ें जो आपके समाचार पब्लिकेशन या ब्रैंड के लिए खास हों.
    • एक जैसे मतलब वाले ज़्यादा से ज़्यादा पांच ऐसे शब्द जोड़े जा सकते हैं जिनसे खबरों के आपके ब्रैंड के बारे में सटीक तौर पर पता चलता हो.
    • खबरों के शीर्षक या पब्लिशर के नाम की फ़ोनेटिक स्पेलिंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • Assistant पर खबरें उपलब्ध कराने के सभी अनुरोध शायद स्वीकार न किए जाएं. जैसे, खबरों की कैटगरी चुनना, एक जैसे मतलब वाली ऐसी वैल्यू जो बेहद सामान्य हों या Google Assistant पर दूसरी कार्रवाइयों के लिए उपलब्ध हों वगैरह.
  • खबरों से जुड़े आपके कॉन्टेंट को, उसकी भाषा समझने वाले दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. इसके लिए, आपको अनुरोध फ़ॉर्म में भाषा और देश फ़ीड पर लागू होने वाले सभी विकल्प चुनने होंगे.
  • खबरों से जुड़े आपके कॉन्टेंट को, कुछ चुनिंदा देशों के लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके लिए, अनुरोध फ़ॉर्म में दिए गए देश से जुड़ी पाबंदी फ़ीड वाले सेक्शन में एक-एक करके हर देश का नाम जोड़ें.

फ़ीड को अपडेट करना

अगर Assistant पर, पहले भी खबरों से जुड़े आपके कॉन्टेंट को उपलब्ध कराया गया है, तो मौजूदा मेटाडेटा में बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, वीडियो खबरों से जुड़े कॉन्टेंट को भी जोड़ा जा सकता है. आपके आरएसएस फ़ीड के मेटाडेटा में किए गए बदलावों को फ़िलहाल हमारा सिस्टम अपने-आप अपडेट नहीं कर सकता. इसलिए, किसी भी तरह का बदलाव करने के बाद, कृपया हमें बताएं.

अपडेट का अनुरोध सबमिट करना

अपडेट का अनुरोध सबमिट करने के लिए, यह फ़ॉर्म भरें. फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद, हमारी टीम आपके अनुरोध की समीक्षा करके उसे प्रोसेस करेगी. इसमें पांच से सात कामकाजी दिन लग सकते हैं.

अपडेट से जुड़े रिमाइंडर

यहां दी गई सूची में, आपके फ़ीड से जुड़े मेटाडेटा के लिए, पसंद के मुताबिक बनाने के विकल्प और खास जानकारी दी गई है:

अलग-अलग तरह के मेटाडेटा

खास जानकारी

शीर्षक

आरएसएस फ़ीड का नाम.

यह ऑडियो और वीडियो, दोनों तरह की खबरों के लिए एक जैसा होता है.

ऑडियो फ़ीड का यूआरएल ऑडियो फ़ीड के यूआरएल में हुए बदलावों को लागू करने के लिए, क्वालिटी की समीक्षा में पांच से सात कामकाजी दिन और लग सकते हैं.
वीडियो फ़ीड का यूआरएल अपडेट करने का अनुरोध करते समय, ऑडियो खबरों में कुछ और चीज़ें शामिल करने के लिए, वीडियो फ़ीड का यूआरएल जोड़ें. क्वालिटी की समीक्षा करने के लिए, इस प्रोसेस में पांच से सात कामकाजी दिन और लग सकते हैं.
ब्यौरा खबरों से जुड़े आपके कॉन्टेंट का ब्यौरा.
इमेज का यूआरएल यह पक्का करें कि आपकी इमेज कम से कम 1400x1400 पिक्सल की हो.
खबरों की कैटगरी

खबरों की उपलब्ध कैटगरी:

  • सामान्य
  • कला और जीवनशैली
  • कारोबार
  • मनोरंजन
  • सेहत
  • राष्ट्रीय
  • राजनीति
  • विज्ञान
  • खेल
  • टेक्नोलॉजी
  • दुनिया
समानार्थी शब्द एक जैसे मतलब वाले ज़्यादा से ज़्यादा पांच शब्दों के लिए अनुरोध किया जा सकता है. ये शब्द ऐसे होने चाहिए जिनसे खबरों से जुड़े आपके कॉन्टेंट और ब्रैंड के बारे में सटीक तौर पर पता चलता हो. इनमें फ़ोनेटिक स्पेलिंग भी शामिल हैं.

आपका कॉन्टेंट कैसा दिखता है, यह पता लगाने के लिए Google खाते की सेटिंग इसके बाद सेवाएं इसके बाद News पर जाएं.

वीडियो खबरें अपडेट करना

अगर आपने पहले कभी ऑडियो खबरें शामिल की हैं, तो अपडेट का अनुरोध सबमिट करके वीडियो खबरें जोड़ी जा सकती हैं.

  • ज़रूरी शर्तों में वीडियो की अन्य ज़रूरतों और उपलब्धता की दोबारा जांच करें. साथ ही, यह पक्का करें कि आपकी वीडियो खबरों का आरएसएस फ़ीड, हमारी तकनीकी ज़रूरतों के मुताबिक हो.
  • इसके बाद, ऊपर दिए गए लिंक की मदद से अपडेट का अनुरोध सबमिट करें.

सबसे सही तरीके

Assistant पर मौजूद खबरों में, अपने कॉन्टेंट को अपडेट और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों को अपनाएं.

खबरों से जुड़े कॉन्टेंट को समय-समय पर अपडेट करते रहें

  • उपयोगकर्ता, दिन में कई बार अपडेट होने वाले समाचार फ़ीड के साथ सबसे ज़्यादा इंटरैक्ट करते हैं.
  • कॉन्टेंट को दिन भर लगातार क्रॉल किया जाता है, ताकि लोगों को हमेशा नया कॉन्टेंट मिलता रहे.
  • समय-समय पर अपडेट न किए जाने वाले कॉन्टेंट को पुराना माना जा सकता है. ऐसे कॉन्टेंट की फिर से जांच की जा सकती है.
  • हमारा सुझाव है कि आप Google Podcasts का इस्तेमाल करें, ताकि लोग पिछली खबरें देखते रहें.

ध्यान दें: Assistant पर खबर के तौर पर सिर्फ़ ताज़ा खबरें ही उपलब्ध होती हैं. उदाहरण के लिए, हाल ही का <item> एलिमेंट.

  • खबरों के छोटे सेगमेंट उपलब्ध कराएं, जो करीब 5 से 10 मिनट के हों.
    • Assistant पर लंबे सेगमेंट वाली खबरें भी डाली जा सकती हैं. हालांकि, किसी खबर के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए, 5 से 10 मिनट का समय बिलकुल सही माना जाता है.
  • अपनी हर खबर में, कॉन्टेंट के बारे में शुरुआत और आखिर में दी जाने वाली जानकारी शामिल करें.
    • उदाहरण के लिए, “उदाहरण टाइम्स से लाइव” या “यह उदाहरण टाइम्स है”.
    • जो व्यक्ति बोलने वाला है उसके नाम की पहचान करके, हर खबर की शुरुआत और आखिर में कॉन्टेंट के बारे में खास जानकारी दी जाती है. इसे अपने हिसाब से तैयार किया जा सकता है.

उपयोगकर्ताओं को खबर के पसंदीदा स्रोत के तौर पर, आपका कॉन्टेंट चुनने के लिए बढ़ावा दें

  • उपयोगकर्ताओं को, खबरों से जुड़ा आपका कॉन्टेंट शामिल करने के लिए कहें. इसके लिए, उन्हें Google खाते की सेटिंग में, Google News से जुड़ी सेवाओं पर जाकर, खबरों के पसंदीदा स्रोतों की सूची को मनमुताबिक बनाना होगा.
    • उपयोगकर्ता की खास क्वेरी से जुड़ी खबरें चलाते समय, Google Assistant उस व्यक्ति की, खबरों के स्रोतों की सूची को प्राथमिकता देती है.
    • जब उपयोगकर्ता कहते हैं, “[insert category] से जुड़ी ताज़ा खबरें क्या हैं?”, तो Google Assistant उस कैटगरी में, सबसे पहले उन स्रोतों से ली गई खबरों को चलाएगी जिन्हें उपयोगकर्ता ने चुना है.

उपयोगकर्ता, आपके कॉन्टेंट को खबर के स्रोत के तौर पर कैसे जोड़ सकते हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Home पर, अपनी डिफ़ॉल्ट समाचार सेवा सेट करना देखें.

उपयोगकर्ताओं को Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर, खबरों से जुड़ा आपका कॉन्टेंट लॉन्च करने के सभी तरीके बताएं

  • उपयोगकर्ता निर्देश शेयर करें. जैसे:
    • [provider name or synonym] (से समाचार) सुनाओ.
    • [provider name or synonym] (से समाचार) चलाओ.

अपनी खबरों को ओपन-सोर्स सुविधाओं में दिखाए जाने से रोकें. उदाहरण के लिए, Google Podcasts.

  • अपने समाचार पब्लिशर के आरएसएस <channel> लेवल के लिए, ब्लॉक करने वाले टैग जोड़ें.

उदाहरण:

<itunes:block>हां</itunes:block>
<googleplay:block>हां</googleplay:block>

समाचार से जुड़े अपने कॉन्टेंट के मेटाडेटा, जैसे कि उसका शीर्षक, आरएसएस फ़ीड का यूआरएल, और ब्यौरे में बदलाव या अपडेट करते समय, हमें सूचित करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने फ़ीड को सबमिट या अपडेट करना देखें.

समस्या के हल के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google खाते की सेटिंग के हिसाब से तय की गई समाचार सेवाओं में, क्या आपकी खबरें सही तरीके से नहीं दिख रही हैं?

फ़िलहाल, Assistant पर उपलब्ध खबरों में सिर्फ़ मीडिया फ़ाइलें अपडेट होती हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि हम आपकी ऑडियो या वीडियो फ़ाइलों को अपडेट करने के लिए, खबरों के आरएसएस फ़ीड को दिन भर लगातार क्रॉल करते हैं.

यहां दिए गए किसी भी मेटाडेटा में बदलाव करते समय, आपको अपने फ़ीड को अपडेट करने का अनुरोध सबमिट करना होगा:

  • शीर्षक
  • आरएसएस फ़ीड के यूआरएल
  • ब्यौरा
  • इमेज
  • समानार्थी शब्द

क्या उपयोगकर्ताओं को Google Assistant पर, आपकी खबरें ऐक्सेस करने में समस्या आ रही है? क्या Google Assistant कोई ऐसा कॉन्टेंट चला रही है जो क्वेरी या निर्देश के मुताबिक नहीं है?

  • उपयोगकर्ताओं को ऐसी ऑडियो और वीडियो खबरों का ऐक्सेस तुरंत नहीं मिलता है जो हाल ही में, Assistant पर लॉन्च हुई हों. इन्हें पूरी तरह से उपलब्ध होने में 24 से 36 घंटे लग सकते हैं.
  • आपका कॉन्टेंट उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है या नहीं, यह जानने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
    • Google खाते की सेटिंग इसके बाद सेवाएं इसके बाद News में, अपना समाचार पब्लिकेशन ढूंढें.
  • Google Assistant की सुविधा वाले अलग-अलग डिवाइसों, जैसे कि स्मार्टफ़ोन या Google Home डिवाइस पर, ये वाक्यांश बोलकर देखें. इस तरह पता लगाया जा सकता है कि क्या इस समस्या से, ज़्यादा लोगों, डिवाइसों या खबरों के स्रोतों पर भी असर पड़ रहा है या नहीं.
    • [provider or synonym] (से समाचार) सुनाओ.
    • [provider or synonym] (से समाचार) चलाओ.
  • अगर समस्या बनी रहती है, तो ऑडियो खबरों से जुड़ी हमारी सहायता टीम से संपर्क करें. समस्या के बारे में पूरी जानकारी दें कि आपने किन खास वाक्यांशों का इस्तेमाल किया और Google Assistant ने क्या जवाब दिया. साथ ही, उन सटीक कदमों के बारे में भी बताएं जिनकी मदद से, हमारी टीम को आपकी समस्या के बारे में पता चल पाएगा.

क्या उपयोगकर्ताओं को किसी दूसरी भाषा में क्वेरी या निर्देश बोलते समय, आपकी खबरें ऐक्सेस करने में समस्या आ रही है? उदाहरण के लिए, क्या अंग्रेज़ी में उपलब्ध खबर को हिन्दी में बोलकर, ऐक्सेस करने में समस्या आ रही है?

  • Assistant पर, एक से ज़्यादा आधिकारिक भाषाओं वाले देशों के लिए, कई भाषाओं में क्वेरी या निर्देश के ज़रिए खबरें ऐक्सेस करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • उपयोगकर्ता सिर्फ़ उसी भाषा में ऑडियो और वीडियो खबरें ऐक्सेस कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल उन्होंने Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर, खबरों से जुड़े अपने कॉन्टेंट के लिए, अनुरोध करते समय किया था.

क्या आपकी खबरों से जुड़े कॉन्टेंट को Google Podcasts जैसी अन्य ओपन-सोर्स आरएसएस वाली सुविधाओं में दिखाया जा रहा है और आपको इसे हटाना है?

अपने समाचार पब्लिशर के आरएसएस (<channel> लेवल) के लिए ब्लॉक करने वाले टैग को जोड़कर, ओपन-सोर्स आरएसएस सुविधाओं में अपनी खबरें दिखाए जाने से रोकें. जैसे:

<itunes:block>हां</itunes:block> या <googleplay:block>हां</googleplay:block>.

इन एक्सटेंशन एलिमेंट का इस्तेमाल करने पर, आपको पक्का करना होगा कि आप अपने फ़ीड में सबसे ऊपर, <rss> टैग में सही xmlns नेमस्पेस का एलान करें, जैसा कि यहां बताया गया है:

<rss version="2.0"
xmlns:itunes="http://www.itunes.com/dtds/podcast-1.0.dtd" xmlns:googleplay="http://www.google.com/schemas/play-podcasts/1.0">

क्या आपको Google Assistant पर, खबरों को लेकर कोई और समस्या आ रही है?

आपको आ रही समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, ऑडियो खबरों से जुड़ी हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

मुख्य मेन्यू
9997133819316835927
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5016068
false
false