अपने परिवार समूह के साथ Keep नोट शेयर करना

जब आप Google Keep पर कोई नोट बनाते हैं, तो आप हर व्यक्ति से अलग-अलग शेयर करने की बजाय अपने परिवार समूह के साथ उसे शेयर कर सकते हैं.

Keep पर परिवार में शेयर करना कैसे काम करता है

जब आप Google पर एक परिवार बनाते हैं, तब आप Google Keep पर अपने परिवार समूह के साथ नोट शेयर कर सकते हैं.

  • अपने परिवार समूह के साथ शेयर किए जाने वाले सभी नोट के लिए, आपको एक परिवार समूह आइकॉन परिवार समूह दिखाई देगा.
  • परिवार का कोई भी सदस्य उन नोट में बदलाव कर सकता है या उन्हें मिटा सकता है, जिन्हें आप परिवार समूह के साथ शेयर करते हैं.

आप अपने परिवार के साथ शेयर किए गए नोट में ऐसे लोगों को भी जोड़ सकते हैं जो आपके परिवार में नहीं हैं. जब आप ऐसा करते हैं, तब जिनके पास भी नोट का एक्सेस होता है वे लोग देख सकते हैं कि आप उस परिवार समूह में हैं और वे आपके परिवार के प्रबंधक का नाम देख सकते हैं. अगर किसी ने अपना Keep ऐप्लिकेशन अपडेट नहीं किया है, तो वे कोई एक नंबर भी देखेंगे जो Google आपके परिवार समूह के लिए देता है. जब वे अपने ऐप्लिकेशन को अपडेट कर लेते हैं, तब ये संख्याएं दिखनी बंद हो जाती हैं.

नोट शेयर करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Keep खोलें.
  2. कोई नोट खोलें.
  3. सहयोगी सहयोगी इसके बाद परिवार समूह इसके बाद सेव करें पर टैप करें.

नोट, सूचियां और आरेखण शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
909059066658662390
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false