Google Play और आपके बच्चे का Google खाता

अगर आपने अपने बच्चे के Google खाते को मैनेज करने के लिए Family Link का इस्तेमाल किया है, तो आपका बच्चा Google Play का इस्तेमाल कर सकता है.

Google Play कैसे काम करता है

ज़्यादातर मामलों में, Google Play बच्चों और वयस्कों के लिए एक ही तरह से काम करता है.

हालांकि, अलग-अलग ऐप्लिकेशन के हिसाब से ये सुविधाएं अलग-अलग हो सकती हैं. ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए किसी ऐप्लिकेशन को चुनें.

Play Store

निगरानी की सुविधा इस्तेमाल करने वाले माता-पिता, किसी Android डिवाइस या Chromebook पर अपने बच्चे को उसके Google खाते में साइन इन करने की अनुमति दे सकते हैं. यह अनुमति मिलने पर, बच्चा Google Play Store से ऐप्लिकेशन, गेम, और फ़िल्मों को डाउनलोड कर सकता है.

आपके पास यह तय करने की सुविधा होती है कि आपके बच्चे को कौनसा कॉन्टेंट डाउनलोड करने या खरीदने की अनुमति दी जाए. इसके लिए, इन विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है:

Play Games

आपके देश या इलाके में लागू उम्र या 13 साल से कम उम्र वाले जिन बच्चों के निगरानी वाले Google खाते Family Link से मैनेज किए जाते हैं वे अपनी गेमिंग से जुड़ी पहचान दिखाने के लिए, Play Games प्रोफ़ाइल बना सकते हैं. यह प्रोफ़ाइल बनाने के लिए, उनके माता-पिता को अनुमति देनी होगी.

  • Play Games प्रोफ़ाइल के ज़रिए: आपका बच्चा उपलब्ध गेम में, अपनी Play Games प्रोफ़ाइल की मदद से अपने-आप साइन इन हो सकता है. Google Play के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर, एक ही Play Games प्रोफ़ाइल से साइन इन करने पर आपके बच्चे को फ़ायदा मिल सकता है. 
  • Play Games प्रोफ़ाइल के बिना: आपका बच्चा अब भी Family Link की सेटिंग के आधार पर व्यक्तिगत तौर पर गेम खेल सकता है, लेकिन हो सकता है कि Play Games प्रोफ़ाइल के हिसाब से मिलने वाली, गेम की कुछ सुविधाएं उम्मीद के मुताबिक काम न करें.


सलाह: कुछ गेम में, निगरानी में रखे गए Google खातों के लिए, Play Games प्रोफ़ाइल से अपने-आप साइन इन होने की सुविधा काम नहीं करती.

Play Books

जो बच्चे 13 साल या आपके देश में लागू उम्र से छोटे हैं उन्हें Play Books ऐप्लिकेशन में, "आपके लिए ई-बुक" और "आपके लिए ऑडियो बुक" वाले सेक्शन नहीं दिखेंगे.

अहम जानकारी: अगर मौजूदा Google खाते में Family Link की निगरानी की सुविधा चालू की गई है, तो ये पाबंदियां लागू नहीं होंगी.

Google TV और Play Movies

ऐसे कुछ काम हैं जो 13 साल या आपके देश में लागू उम्र से छोटे बच्चे, Google Play Movies ऐप्लिकेशन में नहीं कर सकते. जैसे:

  • Play Movies देखने के लिए, Android TV में साइन इन करना. हालांकि, वे Google TV के साथ काम करने वाले डिवाइसों में साइन इन कर सकते हैं.
  • फ़िल्मों के लिए ऑफ़र रिडीम करना.
  • iOS डिवाइसों पर Google TV में साइन इन करना.

Google TV पर बच्चों की प्रोफ़ाइल के बारे में ज़्यादा जानें

समस्याएं हल करना

मेरे बच्चे को Google Play Store नहीं मिल रहा

अहम जानकारी: आपके बच्चे के Chromebook पर, Google Play के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए, Chrome OS 71 या उसके बाद वाले वर्शन की ज़रूरत है. Chrome OS को अपडेट करने का तरीका जानें.

  1. बच्चे के Chromebook पर, सबसे नीचे दाईं ओर, समय और फिर सेटिंग सेटिंग चुनें.
  2. "Google Play Store" सेक्शन में जाकर, "Google Play से अपने Chromebook पर ऐप्लिकेशन और गेम इंस्टॉल करें" विकल्प के बगल में मौजूद, चालू करें को चुनें.
    • अगर यह विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके बच्चे के Chromebook पर Android ऐप्लिकेशन काम नहीं करते.
  3. इसके बाद, खुलने वाली विंडो में ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. आपको सेवा की शर्तों से सहमत होने का अनुरोध दिखेगा. इसे पढ़ने और इससे सहमत होने के बाद, मैं सहमत हूं पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9616914032285489472
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false