जब बच्चे 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) के हो जाते हैं, तो उनके Google खातों में क्या बदलाव आते हैं

जब उन बच्चों की उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) हो जाती है जिनके खाते Family Link की मदद से मैनेज किए जाते हैं, तो वे नीचे दिए गए काम कर सकते हैं:

  • अपना Google खाता खुद मैनेज करना
  • 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से बड़े बच्चों के लिए, 'माता-पिता या अभिभावक की निगरानी में' सुविधा सेट अप करना

अहम जानकारी:

बच्चे तय करते हैं कि उन्हें अपना खाता कब से मैनेज करना है

जब कोई बच्चा 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) का होने वाला होता है, तब उसे और उसके फ़ैमिली मैनेजर को एक ईमेल भेजा जाता है. बच्चा इनमें से किसी एक विकल्प को चुन सकता है.

मौजूदा 'माता-पिता या अभिभावक की निगरानी में' सेटिंग को बनाए रखना

बच्चा मौजूदा सेटिंग को बनाए रख सकता है. इससे बच्चे के माता-पिता उसके खाते को मैनेज कर सकेंगे. बच्चा बाद में पूछें पर टैप करके, यह विकल्प चुन सकता है.

बच्चा अपनी सुविधा के मुताबिक, अपना खाता खुद मैनेज करने का विकल्प चुन सकता है. वह 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए 'माता-पिता या अभिभावक की निगरानी में' सुविधा सेट अप कर सकता है.

अहम जानकारी: बच्चे को 18 साल की उम्र से पहले अपना Google खाता मैनेज करने का फ़ैसला लेना होगा.

13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए निगरानी की सुविधा सेट अप करना

'माता-पिता या अभिभावक की निगरानी में' सुविधा को जारी रखने के लिए, बच्चे को सबसे पहले अपना खाता खुद मैनेज करने का फ़ैसला लेना होगा.

पहला चरण: अपना खाता खुद मैनेज करना

अपना खाता खुद मैनेज करने के लिए, आपके बच्चे को नीचे दिया गया तरीका अपनाना होगा:

  1. इनबॉक्स में जाएं और "अपने Google खाते का नियंत्रण लेने के लिए तैयार हैं?" शीर्षक वाला ईमेल खोलें.
  2. ईमेल पढ़ें और सेटिंग की समीक्षा करें चुनें.
  3. अपनी खाता सेटिंग की समीक्षा करें और मैं तैयार हूं चुनें.

दूसरा चरण: निगरानी की सुविधा बनाए रखना

जानें कि 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए, निगरानी की जोड़ी गई सुविधा कैसे काम करती है और इस सुविधा को सेट अप करने के लिए यह तरीका अपनाएं.

अपना खाता खुद मैनेज करना

अपना खाता खुद मैनेज करने के लिए, आपके बच्चे को नीचे दिया गया तरीका अपनाना होगा:

  1. इनबॉक्स में जाएं और "अपने Google खाते का नियंत्रण लेने के लिए तैयार हैं?" शीर्षक वाला ईमेल खोलें.
  2. अपने खाते के लिए कुछ सेटिंग चुनें. जैसे कि Google Search के नतीजों के लिए सेफ़ सर्च की सुविधा की सेटिंग.
  3. इसके बाद, मैं तैयार हूं पर टैप करें.
  4. अगर बच्चे के खाते से Chromebook में साइन इन हुआ हो, तो उसे 'माता-पिता या अभिभावक की निगरानी में' सुविधाएं हटाने के लिए, साइन आउट करके फिर से साइन इन करना होगा.

जब कोई बच्चा अपने खाते की निगरानी नहीं करवाना चाहता और अपना खाता खुद मैनेज करने का फ़ैसला लेता है, तब:

  • माता-पिता या अभिभावक के लिए उपलब्ध निगरानी की सुविधाएं बंद हो जाती हैं. जैसे:
    • डाउनटाइम सेट करना
    • ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना
  • बच्चा फ़ैमिली ग्रुप में शामिल रहता है, लेकिन उसे इससे बाहर निकलने का विकल्प मिलता है.
  • जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद हो जाएगी. हालांकि, बच्चे इसे फिर से चालू कर सकते हैं.
  • माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों के लिए, YouTube Kids या 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube के अनुभव' को सेट अप नहीं कर पाएंगे. अगर वे अपने बच्चों के खाते में निगरानी को फिर से जोड़ते हैं, तो वे YouTube पर ऐसे कॉन्टेंट को फ़िल्टर करने के लिए जो शायद वयस्कों के लिए हो, पाबंदी मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अहम जानकारी: पहले ब्लॉक किए गए वीडियो और चैनल, अब ऐप्लिकेशन में देखने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. 
  • बच्चे को दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाने की सुविधा चालू करने का विकल्प मिलता है.
    • Google बच्चे को उसकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन तब तक नहीं दिखाता, जब तक वह सहमति देने के लिए अपने देश में मान्य उम्र का नहीं हो जाता.
    • जिन बच्चों ने अपने Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ी है वे विज्ञापनों को कंट्रोल कर सकते हैं.

ऐसी सेटिंग जो बदल जाती हैं

जब कोई बच्चा अपने खाते की निगरानी नहीं करवाना चाहता और अपना खाता खुद मैनेज करने का फ़ैसला लेता है, तो:

  • माता-पिता या अभिभावक के लिए उपलब्ध निगरानी की सुविधाएं बंद हो जाती हैं. जैसे:
    • डाउनटाइम सेट करना
    • ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना
  • बच्चा फ़ैमिली ग्रुप में शामिल रहता है, लेकिन उसे इससे बाहर निकलने का विकल्प मिलता है.
  • जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद हो जाएगी. हालांकि, बच्चा इसे फिर से चालू कर सकता है.
  • बच्चा अपने Google खाते से YouTube Kids का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. पहले ब्लॉक किए गए वीडियो और चैनल, अब ऐप्लिकेशन में देखने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. 
  • बच्चे को दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाने की सुविधा चालू करने का विकल्प मिलता है.

Google Play की सेटिंग में भी कुछ बदलाव होते हैं.

  • खरीदारी और डाउनलोड की मंज़ूरी: अगर अभी तक बच्चे को Google Play के सभी कॉन्टेंट के लिए माता-पिता या अभिभावक की मंज़ूरी लेनी पड़ती थी, तो अब उसे सिर्फ़ पैसे चुका कर मिलने वाले कॉन्टेंट के लिए मंज़ूरी लेनी होगी. अगर अब तक बच्चों को खरीदारी के लिए, माता-पिता की मंज़ूरी नहीं लेनी पड़ती थी, तो इस सेटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा.
  • माता-पिता या अभिभावक का कंट्रोल: अगर बच्चा अपना खाता खुद मैनेज करता है, तो उसके Google खाते पर 'माता-पिता या अभिभावक का कंट्रोल' सुविधा लागू नहीं होगी. बच्चा, निगरानी में रखे गए जितने डिवाइस इस्तेमाल करता है उन सभी पर 'माता-पिता या अभिभावक का कंट्रोल' सुविधा को फिर से सेट अप कर सकता है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9000753524973876393
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false