जिन बच्चों के खाते Family Link की मदद से मैनेज किए जाते हैं वे 13 साल या अपने देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र के होने पर ये काम कर पाएंगे:
- 13 साल या अपने देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए उपलब्ध 'माता-पिता की निगरानी में' सुविधा को चालू रखना
- अपना Google खाता खुद मैनेज करना
बच्चे ही यह तय करते हैं कि उन्हें अपना Google खाता कब अपडेट करना है
जब कोई बच्चा 13 साल या अपने देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र का हो जाता है, तो उसे एक ईमेल भेजकर बताया जाता है कि अब वह अपना खाता अपडेट कर सकता है. बच्चे के खाते की निगरानी करने वाले अभिभावक को भी एक ईमेल भेजा जाता है.
बच्चा इनमें से कोई एक विकल्प चुन सकता है:
'माता-पिता की निगरानी में' सुविधा की मौजूदा सेटिंग बनाए रखनाबच्चा अपने खाते को अपडेट न करके, निगरानी की सुविधा की मौजूदा सेटिंग बनाए रख सकता है. ऐसा करने पर, अभिभावक उसके खाते को मैनेज करना जारी रख पाएंगे.
ध्यान दें: जब तक बच्चा अपने खाते को अपडेट नहीं करेगा, तब तक निगरानी की सुविधा की सेटिंग पहले जैसी ही रहेंगी.
अपना खाता अपडेट करने और 'माता-पिता की निगरानी में' सुविधा को चालू रखने के लिए, बच्चे को यह तरीका अपनाना होगा:
- अपने इनबॉक्स में जाएं.
- "क्या आप अपना Google खाता अपडेट करने के लिए तैयार हैं?" टाइटल वाला ईमेल पढ़ें.
- अपना खाता अपडेट करें को चुनें.
- अपने खाते की सेटिंग की समीक्षा करें.
- मैं सहमत हूं को चुनें.
जानें कि 13 साल या आपके देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए, निगरानी की सुविधा कैसे काम करती है.
ध्यान दें: जिन बच्चों की उम्र 16 साल से ज़्यादा होने वाली है वे अपना खाता अपडेट करते समय, खाते को पूरी तरह खुद कंट्रोल करने और उसकी निगरानी की सुविधा बंद करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.
बच्चे ही यह तय करते हैं कि उन्हें निगरानी की सुविधा कब बंद करनी है
13 साल या आपके देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र से ज़्यादा उम्र के जिन बच्चों के खातों के लिए निगरानी की सुविधा जोड़ी गई थी या जिन्होंने अपने खाते अपडेट किए थे वे निगरानी की सुविधा बंद करने का विकल्प चुन सकते हैं.
जब कोई बच्चा अपने खाते को पूरी तरह खुद कंट्रोल करने और उसकी निगरानी की सुविधा बंद करने का विकल्प चुनता है, तब:
- 'माता-पिता की निगरानी में' सुविधाएं बंद हो जाती हैं. जैसे:
- डाउनटाइम सेट अप करना
- ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना
- जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद हो जाएगी. हालांकि, बच्चा इसे फिर से चालू कर सकता है.
- बच्चा अपने Google खाते से YouTube Kids का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. पहले से ब्लॉक किए गए वीडियो और चैनल, अब ऐप्लिकेशन में देखने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
Google Play की सेटिंग में भी कुछ बदलाव होते हैं:
- खरीदारी और डाउनलोड से जुड़ी अनुमतियां: अगर अभी तक बच्चे को Google Play के सारे कॉन्टेंट के लिए अभिभावक की अनुमति लेनी पड़ती थी, तो अब उसे पैसे चुकाकर मिलने वाले कॉन्टेंट के लिए ही अनुमति लेनी होगी. अगर अभी तक बच्चे को खरीदारी के लिए अभिभावक की अनुमति नहीं लेनी पड़ती थी, तो इस सेटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा.
- माता-पिता के कंट्रोल: अगर बच्चा अपना खाता खुद मैनेज करता है, तो उसके Google खाते पर 'माता-पिता के कंट्रोल' सुविधा लागू नहीं होगी. बच्चा, निगरानी में रखे गए उन सभी डिवाइसों पर 'माता-पिता के कंट्रोल' सुविधा को फिर से सेट अप कर सकता है जिन्हें वह इस्तेमाल करता है.