Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना

Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी का इस्तेमाल करके, Google Play से खरीदे गए ऐप्लिकेशन, गेम, फ़िल्में, टीवी शो, ई-बुक, और ऑडियो बुक को फ़ैमिली ग्रुप के पांच सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है.

फ़ैमिली लाइब्रेरी के लिए साइन अप करना

ज़रूरी जानकारी:  अगर आप किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हैं, तो आपको पहले एक फ़ैमिली ग्रुप बनाना होगा.

  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Playखोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद परिवार इसके बाद फ़ैमिली लाइब्रेरी के लिए साइन अप करें पर टैप करें.
  4. फ़ैमिली लाइब्रेरी सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. 

ध्यान दें: फ़ैमिली लाइब्रेरी को सेट अप करने के लिए, आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल सभी सदस्यों को ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

ज़रूरी शर्तें

फ़ैमिली मैनेजर के लिए ज़रूरी शर्तें

अगर आप पहले से किसी फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं, तो फ़ैमिली लाइब्रेरी के लिए साइन अप करने पर आपको अपने फ़ैमिली ग्रुप में फ़ैमिली मैनेजर की भूमिका दे दी जाएगी. आपको फ़ैमिली मैनेजर बनने के लिए ये सभी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आपकी उम्र 18 साल (या आपके देश में फ़ैमिली मैनेजर बनने के लिए तय की गई उम्र के बराबर) या उससे ज़्यादा होनी चाहिए
  • आपके पास एक मान्य क्रेडिट या डेबिट कार्ड होना चाहिए, ताकि उसे फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट के तरीके के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके
  • आप Google पर किसी दूसरे फ़ैमिली ग्रुप में शामिल न हों

ध्यान दें: अपने दफ़्तर, स्कूल या दूसरे संगठन से मिले Google खाते से फ़ैमिली ग्रुप नहीं बनाया जा सकता.

फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए ज़रूरी शर्तें

फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

देश

फ़ैमिली लाइब्रेरी ऐसे ज़्यादातर देशों में उपलब्ध है जहां Google Play का इस्तेमाल किया जाता है.

फ़ैमिली लाइब्रेरी में, खरीदा गया कॉन्टेंट जोड़ना या हटाना

शर्तें पूरी करने वाली खरीदारी, आपकी फ़ैमिली लाइब्रेरी में अपने-आप जुड़ जाती है. आपके पास उसे लाइब्रेरी में मैन्युअल तौर पर जोड़ने का भी विकल्प होता है. फ़ैमिली लाइब्रेरी का इस्तेमाल करके ऐप्लिकेशन-गेम, फ़िल्में-टीवी शो, और किताबें शेयर करने की सुविधा, फ़िलहाल सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.

अगर आपने खरीदा हुआ कॉन्टेंट फ़ैमिली लाइब्रेरी से हटाया या अपना फ़ैमिली ग्रुप छोड़ा, तो आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के पास फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़े गए कॉन्टेंट का ऐक्सेस नहीं रहेगा.

अहम जानकारी:

  • फ़िल्में या टीवी शो: इस तरह का कॉन्टेंट खरीदने के लिए, अपने निजी क्रेडिट या डेबिट कार्ड के बजाय फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट करने का तरीका इस्तेमाल करें. इससे, फ़ैमिली लाइब्रेरी में कॉन्टेंट जोड़ते समय आने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है.
  • किताबें, ऐप्लिकेशन या गेम: इन्हें पेमेंट करने के किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके, फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ा जा सकता है. हालांकि, ऐसा तब ही होगा, जब:
    • Google खाते में फ़ैमिली क्रेडिट कार्ड जोड़ा गया हो.
    • फ़ैमिली क्रेडिट कार्ड अब भी मान्य हो.
    • फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर करने की सुविधा चालू हो.
अलग-अलग खरीदारी को जोड़ना या हटाना

ऐप्लिकेशन और गेम

  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन और डिवाइसों को मैनेज करें इसके बाद इंस्टॉल किए गए पर टैप करें.
  4. खरीदे गए उस ऐप्लिकेशन या गेम पर टैप करें जिसे आपको जोड़ना है.
  5. कॉन्टेंट की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, फ़ैमिली लाइब्रेरी को चालू करें.

कॉन्टेंट हटाने के लिए, फ़ैमिली लाइब्रेरी को बंद करें.

फ़िल्में और टीवी शो

  1. Play Movies & TV ऐप्लिकेशन Play - फिल्में खोलें.
  2. सबसे नीचे, लाइब्रेरी पर टैप करें.
  3. "फ़िल्में" या "टीवी शो" टैब में, खरीदे गए उस कॉन्टेंट को खोजें जिसे आपको जोड़ना है.
  4. कॉन्टेंट की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, फ़ैमिली लाइब्रेरी को चालू करें.

कॉन्टेंट हटाने के लिए, फ़ैमिली लाइब्रेरी को बंद करें.

ध्यान दें: Play Movies & TV ऐप्लिकेशन से किसी टीवी शो को जोड़ने पर, उस शो के सभी एपिसोड जोड़ दिए जाते हैं. अगर आपको अलग से खरीदे गए कुछ सीज़न या एपिसोड जोड़ने या हटाने हैं, तो Play Store ऐप्लिकेशन में वह कॉन्टेंट खोजें और एपिसोड या शो के ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाकर, उसे फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ें.

किताबें

  1. Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. सबसे नीचे, लाइब्रेरी पर टैप करें.
  3. जिन ई-बुक या ऑडियो बुक को जोड़ना है उन्हें खोजें.
  4. किताब के नाम को दबाकर रखें.
  5. नीचे की ओर स्क्रोल करके, फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ें पर जाएं.

कॉन्टेंट हटाने के लिए, किताब के नाम को दबाकर रखें. इसके बाद, स्क्रोल करके फ़ैमिली लाइब्रेरी से हटाएं पर जाएं.

फ़ैमिली लाइब्रेरी की सेटिंग बदलना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके फ़ैमिली ग्रुप बनाने या किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने पर, शर्तें पूरी करने वाली खरीदारी आपकी फ़ैमिली लाइब्रेरी में अपने-आप जुड़ जाती है.

फ़ैमिली लाइब्रेरी की सेटिंग बदलने या किसी खास तरह की सभी खरीदारी हटाने के लिए:

  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद परिवार इसके बाद फ़ैमिली लाइब्रेरी की सेटिंग पर टैप करें.
  4. ऐप्लिकेशन और गेम, फ़िल्में और टीवी या किताबें चुनें.
  5. अपने-आप न जोड़ें, मुझे खुद जोड़ना है या खरीदे गए आइटम अपने-आप जोड़ें इसके बाद हां, मुझे स्वीकार है पर टैप करें.
.
परिवार के कुछ सदस्यों के लिए कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाना

आपके फ़ैमिली ग्रुप के सभी सदस्य, फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ा गया कॉन्टेंट देख सकते हैं.

परिवार के सदस्यों को दिखने वाले कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाने के लिए, माता-पिता का कंट्रोल सुविधा को सेट अप करें.

फ़ैमिली लाइब्रेरी का कॉन्टेंट देखना

ऐप्लिकेशन और गेम

  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद परिवार इसके बाद फ़ैमिली लाइब्रेरी की सेटिंग पर टैप करें.
  4. ऐप्लिकेशन और गेम, फ़िल्में और टीवी या किताबें चुनें.
    • अहम जानकारी: अगर किसी कैटगरी का टैब मौजूद नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपके ग्रुप के सदस्यों ने उस कैटगरी में कोई कॉन्टेंट नहीं जोड़ा है.

फ़िल्में और टीवी शो

  1. Google Play Movies & TV ऐप्लिकेशन Play - फिल्में खोलें.
  2. सबसे नीचे, लाइब्रेरी पर टैप करें.
  3. फ़िल्में या टीवी शो टैब पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करते हुए नीचे मौजूद "फ़ैमिली लाइब्रेरी" सूची तक जाएं. अगर आपको "फ़ैमिली लाइब्रेरी" सूची नहीं दिखती, तो इसका मतलब है कि आपके परिवार के सदस्यों ने आपकी 'फ़ैमिली लाइब्रेरी' में अब तक कुछ भी नहीं जोड़ा है.

ध्यान दें: परिवार का एक सदस्य ज़्यादा से ज़्यादा 5 डिवाइसों पर और एक परिवार ज़्यादा से ज़्यादा 12 डिवाइसों पर बिना इंटरनेट के फ़िल्में चला सकता है. एक बार में 6 फ़िल्में चलाई जा सकती हैं. हालांकि, किसी फ़िल्म को एक समय पर सिर्फ़ एक व्यक्ति ही चला सकता है.

किताबें

  1. Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. सबसे नीचे, लाइब्रेरी पर टैप करें.
  3. फ़ैमिली टैब पर टैप करें. अगर आपको "फ़ैमिली" टैब नहीं दिखता, तो इसका मतलब है कि आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों ने अब तक आपकी फ़ैमिली लाइब्रेरी में किसी किताब को नहीं जोड़ा है.

ध्यान दें: किसी किताब को एक ही समय पर ज़्यादा से ज़्यादा 6 डिवाइसों पर डाउनलोड किया जा सकता है. जब कोई व्यक्ति अपने डिवाइस से किताब हटाता है, तो वह फ़ैमिली ग्रुप के दूसरे सदस्यों को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाती है.

यह देखना कि कॉन्टेंट को फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ा जा सकता है या नहीं

खरीदे गए ज़्यादातर ऐप्लिकेशन, गेम, फ़िल्में, टीवी शो, और किताबें फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ी जा सकती हैं. कॉन्टेंट के ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, आपको ऐसे आइटम के ऊपर फ़ैमिली लाइब्रेरी का आइकॉन दिखेगा जिसे फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ा जा सकता है परिवार लाइब्रेरी.

फ़िल्में और टीवी शो

 

अपनी फ़ैमिली लाइब्रेरी बनाने से पहले, आपने जो फ़िल्म या टीवी शो खरीदे थे उन्हें फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ा जा सकता है.

फ़ैमिली लाइब्रेरी के लिए साइन अप करने के बाद या किसी व्यक्ति के फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के बाद, खरीदी गई नई फ़िल्में और टीवी शो सिर्फ़ तभी जोड़े जा सकते हैं, जब आपने उन्हें Google Play का उपहार कार्ड, प्रोमो कोड या फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट का तरीका इस्तेमाल करके खरीदा हो.

फिल्में

  • फ़ैमिली लाइब्रेरी में फ़िल्में शेयर करने की सुविधा पर कुछ देशों में पाबंदियां हो सकती हैं.
  • अगर आपने फ़िल्मों का बंडल खरीदा है, तो फ़ैमिली लाइब्रेरी में पूरे बंडल को जोड़ा या हटाया जा सकता है. हालांकि, अलग-अलग फ़िल्मों के लिए ऐसा नहीं किया जा सकता.
  • किराये पर ली गई किसी फ़िल्म या YouTube पर खरीदी गई फ़िल्मों को फ़ैमिली लाइब्रेरी में नहीं जोड़ा जा सकता.

टीवी शो

  • कुछ देशों में, फ़ैमिली लाइब्रेरी से टीवी शाे शेयर करने की सुविधा सीमित हो सकती है.
  • किराये पर लिए गए टीवी शो को फ़ैमिली लाइब्रेरी में नहीं जोड़ा जा सकता.
  • YouTube पर खरीदे गए टीवी शो नहीं जोड़े जा सकते.
  • टीवी शो सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं.
ऐप्लिकेशन और गेम
  • ऐसा हो सकता है कि फ़ैमिली लाइब्रेरी की मदद से ऐप्लिकेशन और गेम शेयर करने की सुविधा, कुछ देशों में ही उपलब्ध हो.
  • इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और बिना किसी शुल्क के डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन, फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर नहीं किए जा सकते.
  • फ़ैमिली लाइब्रेरी में, 2 जुलाई, 2016 के बाद खरीदे गए ऐप्लिकेशन या गेम जोड़े जा सकते हैं. अगर आपने ऐप्लिकेशन या गेम को 2 जुलाई, 2016 के पहले खरीदा था, तो वह फ़ैमिली लाइब्रेरी में तभी जोड़ा जा सकेगा अगर डेवलपर ने पिछली खरीदारी की जानकारी उपलब्ध कराई हो.

ऐप्लिकेशन या गेम को फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ा जा सकता है या नहीं, यह पता लगाने के लिए, आपको ऐसा करना होगा:

  1. इस गेम/ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे, "ज़्यादा जानकारी" पर जाएं. अगर कोई ऐप्लिकेशन या गेम, फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़े जाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो "फ़ैमिली लाइब्रेरी में शामिल किया जा सकता है" विकल्प दिखेगा.
किताबें
  • अगर पब्लिशर ने ई-बुक या ऑडियो बुक को फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ने की अनुमति दी है, तो उन्हें अपने फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है.
  • बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराए गए सैंपल, किताबें, अपलोड किए गए निजी दस्तावेज़ या किराये पर ली गई किताबों को फ़ैमिली लाइब्रेरी में नहीं जोड़ा जा सकता.
  • सिर्फ़ कुछ ही देशों में किताबों को फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ने की सुविधा उपलब्ध है.
Newsstand

Newsstand से की गई खरीदारी को फ़ैमिली लाइब्रेरी में नहीं जोड़ा जा सकता.

समस्याओं को हल करना

फ़ैमिली ग्रुप बनाते समय एक गड़बड़ी सामने आई कॉन्टेंट को फ़ैमिली लाइब्रेरी से हटाया गया

अगर कोई व्यक्ति फ़ैमिली लाइब्रेरी से कॉन्टेंट हटा देता है, अगर कोई व्यक्ति फ़ैमिली ग्रुप पूरी तरह से छोड़ देता है या अगर आपका फ़ैमिली ग्रुप मिटा दिया जाता है, तो कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे खरीदना होगा.

कॉन्टेंट खरीदने के बाद, उसे वहीं से इस्तेमाल करना शुरू किया जा सकता है जहां पर आपने उसे छोड़ा था. अगर आपने गेम में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की है, तो गेम खरीदने के बाद आपको वे चीज़ें वापस मिल जाएंगी.

मैंने कॉन्टेंट खरीद लिया है, लेकिन यह फ़ैमिली लाइब्रेरी में नहीं जुड़ रहा है

अगर खरीदा गया कॉन्टेंट आपसे फ़ैमिली लाइब्रेरी में नहीं जुड़ पा रहा है, तो ऐसा इन वजहों से हो सकता है:

  • कॉन्टेंट को फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ने की मंज़ूरी नहीं है.
  • आपने फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट के तरीके के बजाय, निजी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी की हो.
"फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट का तरीका अमान्य है"

अगर आपको यह मैसेज दिखता है, तो आपने फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट करने का जो तरीका चुना है वह अमान्य है. अगर आप फ़ैमिली मैनेजर हैं, तो फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट के तरीके को किसी मान्य क्रेडिट कार्ड में अपडेट करें, ताकि आप और आपके परिवार के सदस्य फ़ैमिली लाइब्रेरी में खरीदारी जोड़ सकें.

फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट का तरीका अमान्य होने पर, पेमेंट के अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके की गई खरीदारी, फ़ैमिली लाइब्रेरी में अपने-आप नहीं जुड़ेगी. फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट का तरीका अपडेट करने के बाद, आपको ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाकर, उन आइटम को मैन्युअल तौर पर फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ना होगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4158254654003719442
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false