Family Link के 'हाइलाइट' टैब में अपने बच्चे की गतिविधि के बारे में अहम जानकारी पाना

Family Link पर माता-पिता अपने बच्चे के डिवाइस के इस्तेमाल के बारे में जानकारी, डिवाइस पर बिताया जाने वाला समय, और कॉन्टेंट के सुझाव देख सकते हैं. ऐप्लिकेशन में की गई गतिविधि का डेटा शेयर करने की सुविधा को चालू करने पर माता-पिता को उस ऐप्लिकेशन के बारे में भी अहम जानकारी मिलेगी जिसे उनका बच्चा इस्तेमाल करता है. जैसे, ऐप्लिकेशन में पढ़ने की गतिविधि.

'हाइलाइट' टैब देखना

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. हाइलाइट पर टैप करें.

शिक्षकों की मंज़ूरी वाले ऐप्लिकेशन ढूंढना

माता-पिता, शिक्षकों की मंज़ूरी वाले ऐप्लिकेशन ढूंढ सकते हैं और उन्हें अपने डिवाइस से बच्चे के डिवाइस पर इंस्टॉल कर सकते हैं. शिक्षकों की मंज़ूरी वाले ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. हाइलाइट पर टैप करें.
  4. "शिक्षकों की मंज़ूरी वाले ऐप्लिकेशन" में जाकर, स्‍वाइप करते हुए सभी ऐप्लिकेशन देखें.
  5. अगर किसी ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो उस ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  6. अपने बच्चे के डिवाइस पर ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए, इंस्टॉल करें पर टैप करें.

किताबें पढ़ने से जुड़ी अहम जानकारी पाना

अगर आपके बच्चे के खाते के लिए, Google Play Books में की गई गतिविधि का डेटा शेयर करने की सुविधा चालू की गई है और यह गतिविधि उपलब्ध है, तो Family Link के "हाइलाइट" टैब में यह गतिविधि दिखेगी. इससे माता-पिता को यह जान सकेंगे कि उनका बच्चा क्या पढ़ रहा है और उसने किताबों को कितना या कितनी बार पढ़ा है.

माता-पिता यह जानकारी देख सकते हैं:

  • हाल ही में पढ़ी गई किताबें: बच्चे ने हाल ही में कौनसी किताब पढ़ी है और कितनी पढ़ी है.
  • हाल ही में खोली गई किताबें: बच्चे ने हाल ही में कौनसी किताब खोली है और कितनी पढ़ी है.
  • सबसे ज़्यादा पढ़ी गई किताबें: बच्चे ने पिछले सात दिनों में कौनसी किताब सबसे ज़्यादा पढ़ी है और कितनी बार पढ़ी है.
  • हाल ही में पूरी की गई किताबें: बच्चे ने हाल ही में कौनसी किताब पढ़कर पूरी की है और कब पूरी की है.

किताबें पढ़ने से जुड़ी अहम जानकारी मैनेज करना

Play Books में की गई गतिविधि से, किताबें पढ़ने से जुड़ी अहम जानकारी जनरेट होने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद खाते की सेटिंग इसके बाद हाइलाइट की सेटिंग पर टैप करें.
  4. Google के ऐप्लिकेशन पर बच्चे की गतिविधि की हाइलाइट को चालू या बंद करें.

अपने बच्चे को 'Google के ऐप्लिकेशन पर बच्चे की गतिविधि की हाइलाइट' चालू या बंद करने की अनुमति देना

माता-पिता अपने बच्चे को उसकी ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग खुद बदलने की अनुमति दे सकते हैं. इसके लिए, बच्चे को "अपने बच्चे को यह सेटिंग बदलने की अनुमति दें" को चालू करना होगा. बच्चा यह सेटिंग अपने डिवाइस पर देख सकता है.

  1. अपने बच्चे के डिवाइस पर, माता-पिता के कंट्रोल  खोलें.
  2. माता-पिता के सभी कंट्रोल देखें पर टैप करें.
  3. कंट्रोल इसके बाद खाते की सेटिंग इसके बाद हाइलाइट की सेटिंग पर टैप करें.
  4. Google के ऐप्लिकेशन पर बच्चे की गतिविधि की हाइलाइट को चालू या बंद करें.

अहम जानकारी: जब माता-पिता, Google ऐप्लिकेशन गतिविधि को चालू करते हैं, तो उनके बच्चे को ईमेल से और ऐप्लिकेशन में सूचना मिलती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

 

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17473150563245794996
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false