अपने बच्चे की ऐप्लिकेशन अनुमतियां मैनेज करना

अपने बच्चे के डिवाइस पर मौजूद ऐप्लिकेशन को मैनेज करने के लिए, Family Link का इस्तेमाल करें:

  • अपने बच्चे के डिवाइस पर ऐक्सेस करने से रोकना या उसे सीमित करना 
  • किसी ऐप्लिकेशन को देखने की अनुमति को कंट्रोल करना
  • बच्चे के फ़ोन पर कॉन्टेंट सीमित करना

अपने बच्चे की ऐप्लिकेशन अनुमतियां मैनेज करने के लिए, आपके बच्चे को इनका इस्तेमाल करना होगा:

  • Android 6.0 या इसके बाद के वर्शन वाला Android डिवाइस
  • Chromebook (Chrome OS वर्शन 71 या इसके बाद वाले वर्शन पर चल रहा हो)

आपके (माता-पिता) के साथ-साथ आपका बच्चा भी ऐप्लिकेशन अनुमतियां मैनेज कर सकता है. अगर आप चाहें, तो यह तय किया जा सकता है कि सिर्फ़ माता-पिता या अभिभावक ही बच्चे के डिवाइस पर ऐप्लिकेशन अनुमतियां दे सकें. खरीदारी की अनुमति वाली सेटिंग, सिर्फ़ Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर लागू होती हैं.

अहम जानकारी: अगर आप कुछ अनुमतियां बंद कर देते हैं, तो शायद कुछ ऐप्लिकेशन ठीक से काम न करे.

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, इस बटन पर टैप करें:

किसी खास ऐप्लिकेशन के लिए अनुमतियां चुनना

अगर आपका बच्चा कई डिवाइस इस्तेमाल करता है, तो इन तरीकों को दोहराकर हर डिवाइस के लिए उसकी अनुमतियां चुनें.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद ऐप्लिकेशन की सीमाएं पर टैप करें.
  4. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसके लिए आपको बच्चे की अनुमतियां बदलनी हैं.
  5. ऐप्लिकेशन की जानकारी इसके बाद अनुमतियां पर टैप करें.
  6. अनुमति चालू या बंद करें.
कई ऐप्लिकेशन के लिए अनुमति बदलना
  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद डिवाइस पर टैप करें.
  4. अपने बच्चे के डिवाइस इसके बाद ऐप्लिकेशन अनुमतियां चुनें.
  5. कोई अनुमति चुनें.
  6. अपने बच्चे के डिवाइस के नाम के नीचे, अनुमति चालू या बंद करें.

ध्यान दें:

  • ये सेटिंग अपने-आप नहीं बदलतीं, भले ही आपके बच्चे के पास अपनी खाता सेटिंग का कंट्रोल हो या न हो. हम माता-पिता को सुझाव देते हैं कि इस कंट्रोल को बदलने के बाद, वे पक्का कर लें कि ये सेटिंग सही हों.
  • g.co/YourFamily पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करके भी उसके खाते को मैनेज किया जा सकता है.
यह तय करना कि सिर्फ़ माता-पिता या अभिभावक ही बच्चे के डिवाइस पर ऐप्लिकेशन अनुमतियां दे सकें
  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद डिवाइस पर टैप करें.
  4. अपने बच्चे के डिवाइस इसके बाद ऐप्लिकेशन अनुमतियां चुनें.
  5. कोई विकल्प चुनें इसके बाद सिर्फ़ माता-पिता/अभिभावक या माता-पिता/अभिभावक के साथ-साथ बच्चा भी.
    • अगर आपने "सिर्फ़ माता-पिता/अभिभावक" विकल्प चुना, तो आपका बच्चा किसी भी नए या मौजूदा ऐप्लिकेशन के लिए वह अनुमति नहीं दे पाएगा. हालांकि, इससे पहले दी गई अनुमतियां नहीं बदलतीं.

ध्यान दें:

  • ये सेटिंग अपने-आप नहीं बदलतीं, भले ही आपके बच्चे के पास अपनी खाता सेटिंग का कंट्रोल हो या न हो. हम माता-पिता को सुझाव देते हैं कि इस कंट्रोल को बदलने के बाद, वे पक्का कर लें कि ये सेटिंग सही हों.
  • g.co/YourFamily पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करके भी उसके खाते को मैनेज किया जा सकता है.

मिलते-जुलते लेख 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1319841443450229556
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false