यह लेख, एडमिन के लिए है. शिक्षक यहां जाएं.
To use the SIS integration features, all teachers must have one of the following:
- A Google Workspace for Education Plus license
- A Teaching and Learning Upgrade license
Starting July 9, 2024, you must have one of these licenses in order to use the grade export feature.
अगर आपका एसआईएस पहले से ही OneRoster API के ज़रिए Classroom के साथ इंटिग्रेट है, तो Classroom को आसानी से एसआईएस से कनेक्ट किया जा सकता है. कनेक्शन सेट अप होने के बाद, शिक्षक अपनी क्लास को एसआईएस से लिंक कर सकते हैं. साथ ही, एसआईएस से छात्र-छात्राओं की सूचियां इंपोर्ट करने और उस पर ग्रेड एक्सपोर्ट करने के लिए, एसआईएस इंटिग्रेशन की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. एसआईएस इंटिग्रेशन की सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.
अहम जानकारी: SIS पर ग्रेड एक्सपोर्ट करने की सुविधा का इस्तेमाल, इन SaaS पार्टनर के साथ किया जा सकता है:
- Infinite Campus के ऐसे उपयोगकर्ता जिनके पास Campus Learning का लाइसेंस है
- Skyward के 2.0 वर्शन का इस्तेमाल करने वाले ऐसे उपयोगकर्ता जिनके पास LMS API का लाइसेंस है
इनके बारे में ज़्यादा जानें:
आने वाले समय में आप SIS की सेवा देने वाली इन कंपनियों का इस्तेमाल कर पाएंगे.
एसआईएस को Classroom से कनेक्ट करने के लिए, अपने एसआईएस पार्टनर से यह जानकारी मांगें:
- होस्ट यूआरएल
- ऐक्सेस कुंजी
- सीक्रेट कोड
Classroom को अपने एसआईएस से कनेक्ट करना
अपने एसआईएस के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें.
Classroom को Infinite Campus से जोड़नाज़रूरी शर्तें
अगर आपका स्कूल Campus Learning के लाइसेंस के साथ Infinite Campus का इस्तेमाल करता है, तो Classroom को Infinite Campus से कनेक्ट किया जा सकता है.
Infinite Campus पोर्टल में पहली बार सेटअप करने के बारे में सवाल पूछने के लिए, एडमिन यहां संपर्क कर सकते हैं:
पहला चरण: अपना OAuth क्रेडेंशियल पाना
- अपने Infinite Campus के सिस्टम एडमिन पेज पर साइन-इन करें.
- Digital Learning Applications खोजें और चुनें.
- Add application पर क्लिक करें.
- Browse Applications सेक्शन में जाकर, Google Classroom पर क्लिक करें.
- ज़रूरी नहीं: अगर Browse Applications का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो Campus Learning का अपना लाइसेंस देखें:
- Campus Learning Licensing खोजें और चुनें
सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपने लाइसेंस का स्टेटस देखें.
- अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है, तो 45 दिनों के लिए प्रॉविज़नल लाइसेंस का अनुरोध किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ एक बार किया जा सकता है.
- अगर लाइसेंस होने पर भी क्रेडेंशियल जनरेट करने में समस्या आ रही है, तो Campus की सहायता टीम से संपर्क करें.
- Campus Learning Licensing खोजें और चुनें
-
Generate New OneRoster Connection पर क्लिक करें.
-
OneRoster 1.2 चुनें.
-
इन OAuth क्रेडेंशियल को नोट कर लें, ताकि अगले चरण में इनका इस्तेमाल किया जा सके:
- उपयोगकर्ता कुंजी (OAuth कुंजी)
- उपयोगकर्ता सीक्रेट (OAuth सीक्रेट)
- OneRoster का बेस यूआरएल (होस्ट यूआरएल)
दूसरा चरण: Classroom को जोड़ना
- classroom.google.com/admin पर जाएं.
- “अपना SIS चुनें” के बगल में, डाउन ऐरो
पर क्लिक करें
अपना SIS चुनें.
- Google से जोड़ें पर क्लिक करें.
- “SIS सेट अप करें” सेक्शन में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
- पहले चरण में दर्ज किए गए OAuth क्रेडेंशियल की जानकारी यहां डालें:
- होस्ट यूआरएल
- ऐक्सेस कुंजी
- सीक्रेट कोड
- अनुमति दें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो पेज रीफ़्रेश करें. - "शिक्षक के लिए अनुमतियां" सेक्शन में, "क्लासवर्क और ग्रेड एक्सपोर्ट करने की सुविधा चालू करें" के बगल वाले बॉक्स में सही का निशान लगाएं.
सलाह: अगर आप बॉक्स से सही का निशान हटाते हैं, तो शिक्षक अपनी कक्षाओं को लिंक नहीं कर पाएंगे या ग्रेड एक्सपोर्ट नहीं कर पाएंगे. अगर आप “शिक्षक के लिए अनुमतियां” सेक्शन में कोई भी बदलाव करते हैं, तो सेव करें पर क्लिक करें. -
अगर आपको Infinite Campus सेट अप करने में किसी तरह की समस्या होती है, तो यहां संपर्क करें:
अगर आपको Infinite Campus सेटअप करने में कोई समस्या हो रही है, तो यहां संपर्क करें:
ज़रूरी शर्तें
आप Classroom को Skyward से जोड़ सकते हैं, अगर:
- आपका स्कूल, LMS API लाइसेंस के साथ Skyward के 2.0 वर्शन का इस्तेमाल करता हो.
- आप SaaS समाधान का इस्तेमाल करते हों जिसे Skyward पूरी तरह से होस्ट और मैनेज करता हो.
आप Classroom को Skyward से नहीं जोड़ सकते, अगर आपका स्कूल:
- अपने डेटा-केंद्र में Skyward सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करता है.
- ऐसे प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करता है जो SIS की सेवा नहीं देता है. जैसे, AWS/GCP.
ग्राहक अपनी कंपनी की इमारत में, SIS इंटिग्रेशन की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें Google की सहायता टीम से मदद नहीं मिलेगी.
Skyward पोर्टल में पहली बार सेट अप करने के लिए, Skyward की ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करें.
पहला चरण: Google को OneRoster के पार्टनर वेंडर के तौर पर सेट अप करना और अपना OAuth क्रेडेंशियल पाना
- Skyward के प्रॉडक्ट सेटअप पेज पर, “System” में जाकर Product Setup (PS)
Contact Access (CA) पर क्लिक करें.
- “Security” (SE) और “Subgroup Users” (US) में जाकर, Secured User (SU) चुनें
Add पर क्लिक करें.
- “Add Secured User” में जाकर, वेंडर के लिए असाइन की गई कैटगरी चुनें
Google के लिए कोई नाम डालें. उदाहरण के लिए, संगठन के नाम के तौर पर Google का नाम डालें.
सलाह: संगठन का नाम नोट कर लें, ताकि आगे के चरण में उसका इस्तेमाल किया जा सके.
- जारी रखने के लिए, Add Entered Name to Secured Users पर क्लिक करें.
- “Security Information” में जाकर, Account Information पर क्लिक करें. लॉगिन के लिए “GOOGLE” इस्तेमाल करें. यह एपीआई पासकोड है.
- Save पर क्लिक करें.
- Secured Users List सेक्शन में जाएं और वह नाम ढूंढें जिसे डालने का तरीका तीसरे पॉइंट में बताया गया है:
- देखें कि वह नाम Active Secured User (Y) के तौर पर मौजूद है या नहीं.
- नीचे दाएं कोने में, API पर क्लिक करें.
- एपीआई ऐक्सेस वाली विंडो में जाकर, Generate a New Secret पर क्लिक करें. कुंजी और सीक्रेट नोट करें. Classroom को एसआईएस से कनेक्ट करने के लिए, इस जानकारी के अलावा एपीआई के यूआरएल की ज़रूरत होती है.
- नया सीक्रेट जनरेट होने के बाद, Skyward के प्रॉडक्ट सेटअप पेज पर वापस आएं. “Product Setup” (PS)
”Contact Access” (CA)
”District Setup” (DS)
”Configuration” (CF) पर जाएं
और फिर API Configuration (AP) को चुनें.
- ऐप्लिकेशन का यूआरएल और पुष्टि करने वाला यूआरएल नोट कर लें. यह आपके स्कूल से जुड़ी खास जानकारी होती है. अगर ऐप्लिकेशन के यूआरएल वाला फ़ील्ड खाली है, तो Skyward की सहायता टीम से संपर्क करें.
अहम जानकारी: आपके OneRoster API का यूआरएल, आपके स्कूल डिस्ट्रिक्ट के यूनीक ऐप्लिकेशन यूआरएल और OneRoster एंडपॉइंट (/ims/oneroster/v1p1/) को जोड़कर बनाया जाता है. उदाहरण के लिए:
| ऐप्लिकेशन यूआरएल का उदाहरण: | https://esdemo1.skyward.com |
|---|---|
| OneRoster का आधिकारिक एंडपॉइंट: | /ims/oneroster/v1p1/ |
| OneRoster API के यूआरएल का उदाहरण: |
https://esdemo1.skyward.com/api/ims/oneroster/v1p1/ |
- “OneRoster API Line Item Configuration” में जाकर, “Default Category” को Assignments पर सेट करें या कोई दूसरा विकल्प चुनें.
अहम जानकारी: Classroom से एक्सपोर्ट किए गए असाइनमेंट की जानकारी, Skyward के ग्रेडबुक में Default Category में भरी जाती है. अगर सूची में कोई Default Category नहीं है, तो Skyward की सहायता टीम से संपर्क करें. - इन OAuth क्रेडेंशियल को Classroom के इस्तेमाल के लिए नोट कर लें, ताकि अगले चरण में इनका इस्तेमाल किया जा सके:
- कुंजी (ऐक्सेस कुंजी)
- सीक्रेट (सीक्रेट कोड)
- OneRoster API का यूआरएल (होस्ट यूआरएल)
- Save पर क्लिक करें.
दूसरा चरण: Classroom को जोड़ना
- classroom.google.com/admin पर जाएं.
- “अपना SIS चुनें” के बगल में, डाउन ऐरो
पर क्लिक करें
अपना SIS चुनें.
- Google से जोड़ें पर क्लिक करें.
- “SIS सेट अप करें” सेक्शन में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
- पहले चरण में दर्ज किए गए OAuth क्रेडेंशियल की जानकारी यहां डालें:
- होस्ट यूआरएल
- ऐक्सेस कुंजी
- सीक्रेट कोड
- अनुमति दें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो पेज रीफ़्रेश करें. - "शिक्षक के लिए अनुमतियां" सेक्शन में, "क्लासवर्क और ग्रेड एक्सपोर्ट करने की सुविधा चालू करें" के बगल वाले बॉक्स में सही का निशान लगाएं.
सलाह: अगर आप बॉक्स से सही का निशान हटाते हैं, तो शिक्षक अपनी कक्षाओं को लिंक नहीं कर पाएंगे या ग्रेड एक्सपोर्ट नहीं कर पाएंगे. अगर आप “शिक्षक के लिए अनुमतियां” सेक्शन में कोई भी बदलाव करते हैं, तो सेव करें पर क्लिक करें. -
अगर आपको Infinite Campus सेट अप करने में किसी तरह की समस्या होती है, तो यहां संपर्क करें:
ज़रूरी शर्तें
Classroom को Skyward Qmlativ से कनेक्ट करने के लिए ज़रूरी है कि आपका स्कूल डिस्ट्रिक्ट, Skyward Qmlativ का इस्तेमाल करता हो. साथ ही, उसके पास OneRoster® API का लाइसेंस हो.
Skyward पोर्टल में पहली बार सेटअप करने के बारे में सवाल पूछने के लिए, Skyward की ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करें.
पहला चरण: Google के लिए, इंटिग्रेशन ऐक्सेस सेट अप करना और अपने OAuth क्रेडेंशियल पाना
- OneRoster वेंडर को कॉन्फ़िगर करें. इसके लिए:
- Skyward Qmlativ के मेन्यू में जाकर, Administrative Access
API चुनें.
- Vendor पर क्लिक करें.
- सूची में, “Google” ढूंढें.
- अगर सूची में “Google” नहीं है, तो:
- Add OneRoster Vendor पर क्लिक करें.
- “Add OneRoster Vendor” वर्कफ़्लो में,
Googleडालें.
- अगर सूची में “Google” नहीं है, तो:
- Save पर क्लिक करें.
- Skyward Qmlativ के मेन्यू में जाकर, Administrative Access
- OneRoster का कॉन्फ़िगरेशन सेट अप करें. इसके लिए:
- Skyward Qmlativ के मेन्यू में जाकर, Administrative Access
API चुनें.
- OneRoster Configuration पर क्लिक करें.
- “GGLCL” कोड और “Google” वेंडर वाली पंक्ति ढूंढें.
- अगर आपको “GGLCL” नहीं मिलता है, तो:
- Add OneRoster Configuration पर क्लिक करें.
- “Add OneRoster Configuration” में जाकर, “OneRoster Vendor” के तौर पर Google को चुनें.
- “Code” फ़ील्ड में
GGLCLडालें. - “Description” फ़ील्ड में
Google Classroomडालें. - “District” सिलेक्टर में जाकर, अपने स्कूल डिस्ट्रिक्ट का नाम चुनें.
- "Allow Grade Pass Back" के बगल में सही का निशान लगाएं.
- अगर आपके स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने Grade Pass Back के लिए कोई डिफ़ॉल्ट कैटगरी कॉन्फ़िगर की है, तो “Default Category” सिलेक्टर में उसे चुना जा सकता है.
- अगर आपको “GGLCL” नहीं मिलता है, तो:
- Save पर क्लिक करें.
- Skyward Qmlativ के मेन्यू में जाकर, Administrative Access
- इंटिग्रेशन ऐक्सेस सेट अप करें और सीक्रेट जनरेट करें. इसके लिए:
- Skyward Qmlativ के मेन्यू में, Administrative Access
API
Integration चुनें.
- वेंडर के नाम वाली पंक्ति में “Google Dev Team” और प्रॉडक्ट के नाम वाली पंक्ति में “Google Classroom” ढूंढें.
- इंटिग्रेशन की सेटिंग ढूंढने के लिए, Open
Integration Accesses पर क्लिक करें.
- Add Integration Access पर क्लिक करें.
- “Add Integration Access” वर्कफ़्लो में ज़रूरी जानकारी दें:
- “Name” फ़ील्ड में, वह नाम डालें जिसके साथ इंटिग्रेशन ऐक्सेस सेट अप करना है. जैसे, “Google Classroom.”
- “Key” फ़ील्ड में
GOOGLEडालें. - “Authentication Type” फ़ील्ड में, OA2 – OAuth 2.0 चुनें.
- "Is Active" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- “Effective Date” वाले फ़ील्ड में वह तारीख सेट करें जब से आपको इंटिग्रेशन का ऐक्सेस देना है.
- अगर आपको तुरंत इंटिग्रेशन शुरू करना है, तो डिफ़ॉल्ट तारीख में कोई बदलाव न करें.
- “Expiration Date” वाले फ़ील्ड में ऐक्सेस खत्म होने की तारीख डालें. यह तारीख डिफ़ॉल्ट रूप से, लागू होने की तारीख से एक साल बाद की तारीख पर सेट होती है. हालांकि, इसे हटाया जा सकता है.
- Skyward का सुझाव है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हर स्कूल को अपने शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में, नया इंटिग्रेशन ऐक्सेस सेट अप करना चाहिए. इस ट्रांज़िशन के लिए, कई इंटिग्रेशन ऐक्सेस रिकॉर्ड बनाए जा सकते हैं. नए इंटिग्रेशन ऐक्सेस के शुरू होने और पुराने इंटिग्रेशन ऐक्सेस के खत्म होने की तारीखें ओवरलैप हो सकती हैं. इनकी कुंजियां या सीक्रेट अलग-अलग होंगे.
- “Configuration” में जाकर, “OneRoster Configuration” ढूंढें.
- कोड के तौर पर GGLCL और वेंडर के तौर पर Google को चुनें.
- Save पर क्लिक करें.
- “Review Results” में “Successful Record” की संख्या “1” होनी चाहिए.
- Generate Secret पर क्लिक करें.
- इंटिग्रेशन ऐक्सेस कुंजी और सीक्रेट से जुड़ी जानकारी को अपने क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए, Copy पर क्लिक करें.
- जानकारी को ऐसी जगह पर सेव करें जहां से उसे ऐक्सेस किया जा सके, क्योंकि यह जानकारी बाद में नहीं दिखेगी. हालांकि, “Generate Secret” वर्कफ़्लो की मदद से नया सीक्रेट बनाने पर, यह पिछले सीक्रेट की जगह ले लेता है.
- Run Process
Close पर क्लिक करें.
- Skyward Qmlativ के मेन्यू में, Administrative Access
- अपना सीक्रेट जनरेट करें:
- Skyward Qmlativ के मेन्यू में जाकर, Administrative Access
API चुनें.
- Integration पर क्लिक करें.
- वेंडर के नाम वाली पंक्ति में "Google Dev Team" और प्रॉडक्ट के नाम वाली पंक्ति में "Google Classroom" ढूंढें.
- इंटिग्रेशन की सेटिंग ढूंढने के लिए, Open
Integration Accesses पर क्लिक करें.
- वह इंटिग्रेशन ऐक्सेस चुनें जिसके लिए आपको पासवर्ड जनरेट करना है.
- Menu arrow button
Generate Secret पर क्लिक करें.
- इंटिग्रेशन ऐक्सेस कुंजी और सीक्रेट की जानकारी को अपने क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने के लिए, “Generate Secret” वर्कफ़्लो में, Copy पर क्लिक करें.
- इस जानकारी को बाद में ऐक्सेस नहीं किया जा सकता. इसलिए, इसे सेव कर लें. हालांकि, “Generate Secret” वर्कफ़्लो की मदद से नया सीक्रेट बनाने पर, यह पिछले सीक्रेट की जगह ले लेता है.
- Run Process
Close पर क्लिक करें.
- Skyward Qmlativ के मेन्यू में जाकर, Administrative Access
ध्यान दें: आपका OneRoster® API यूआरएल, आपके स्कूल के ऐप्लिकेशन यूआरएल और OneRoster® एंडपॉइंट (/ims/oneroster/v1p1) को जोड़कर बनाया जाता है. उदाहरण के लिए:
| ऐप्लिकेशन यूआरएल का उदाहरण: | https://demo.skyward.com/demo |
|---|---|
| एपीआई के यूआरएल का उदाहरण: | https://demo.skyward.com/demoAPI |
| OneRoster® के लिए आधिकृत एंडपॉइंट: | /ims/oneroster/v1p1/ |
| OneRoster® API के यूआरएल का उदाहरण: |
https://demo.skyward.com/demoapi/ims/oneroster/v1p1/ |
दूसरा चरण: Classroom को जोड़ना
- classroom.google.com/admin पर जाएं.
- “अपना SIS चुनें” के बगल में, डाउन ऐरो
पर क्लिक करें
अपना SIS चुनें.
- Google से जोड़ें पर क्लिक करें.
- “SIS सेट अप करें” सेक्शन में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
- पहले चरण में दर्ज किए गए OAuth क्रेडेंशियल की जानकारी यहां डालें:
- होस्ट यूआरएल
- ऐक्सेस कुंजी
- सीक्रेट कोड
- अनुमति दें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो पेज रीफ़्रेश करें. - "शिक्षक के लिए अनुमतियां" सेक्शन में, "क्लासवर्क और ग्रेड एक्सपोर्ट करने की सुविधा चालू करें" के बगल वाले बॉक्स में सही का निशान लगाएं.
सलाह: अगर आप बॉक्स से सही का निशान हटाते हैं, तो शिक्षक अपनी कक्षाओं को लिंक नहीं कर पाएंगे या ग्रेड एक्सपोर्ट नहीं कर पाएंगे. अगर आप “शिक्षक के लिए अनुमतियां” सेक्शन में कोई भी बदलाव करते हैं, तो सेव करें पर क्लिक करें. -
अगर आपको Infinite Campus सेट अप करने में किसी तरह की समस्या होती है, तो यहां संपर्क करें:
ज़रूरी शर्तें
अगर Follett Aspen का 6.2 या इसके बाद का वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपका स्कूल डिस्ट्रिक्ट, Classroom को Aspen से कनेक्ट कर सकता है.
Aspen के साथ Classroom के इंटिग्रेशन को पहली बार सेटअप करने से जुड़े सवालों के लिए एडमिन:
- अपने स्कूल डिस्ट्रिक्ट के अधिकृत एसआईएस एडमिन से संपर्क कर सकते हैं
- Aspen की तकनीकी सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, Pando देखें.
पहला चरण: OneRoster सेट अप करना और अपना OAuth क्रेडेंशियल पाना
- Aspen एडमिन के तौर पर, Pando में साइन-इन करें.
- बाईं ओर, "Home" में जाकर, Community
General API Connections Page पर क्लिक करें.
- "Resources" में "Setup and Aspen Configuration" फ़ोल्डर चुनें.
- लेख में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- Aspen में OneRoster सेट अप करने के बाद, क्लाइंट आइडेंटिफ़ायर और क्लाइंट सीक्रेट कुंजी नोट कर लें.
दूसरा चरण: Classroom को जोड़ना
- classroom.google.com/admin पर जाएं.
- “अपना SIS चुनें” के बगल में, डाउन ऐरो
पर क्लिक करें
अपना SIS चुनें.
- Google से जोड़ें पर क्लिक करें.
- “SIS सेट अप करें” सेक्शन में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
- पहले चरण में दर्ज किए गए OAuth क्रेडेंशियल की जानकारी यहां डालें:
- होस्ट यूआरएल
- ऐक्सेस कुंजी
- सीक्रेट कोड
- अनुमति दें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो पेज रीफ़्रेश करें. - "शिक्षक के लिए अनुमतियां" सेक्शन में, "क्लासवर्क और ग्रेड एक्सपोर्ट करने की सुविधा चालू करें" के बगल वाले बॉक्स में सही का निशान लगाएं.
सलाह: अगर आप बॉक्स से सही का निशान हटाते हैं, तो शिक्षक अपनी कक्षाओं को लिंक नहीं कर पाएंगे या ग्रेड एक्सपोर्ट नहीं कर पाएंगे. अगर आप “शिक्षक के लिए अनुमतियां” सेक्शन में कोई भी बदलाव करते हैं, तो सेव करें पर क्लिक करें. -
अगर आपको Infinite Campus सेट अप करने में किसी तरह की समस्या होती है, तो यहां संपर्क करें:
ज़रूरी शर्तें
- Classroom को PowerSchool एसआईएस से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके लिए, आपके पास PowerSchool Universal Rostering Connector होना चाहिए. साथ ही, उसमें डेटा को पढ़ने या उसमें बदलाव करने की सुविधा चालू होनी चाहिए.
- बेहतरीन उपयोगकर्ता अनुभव के लिए, PowerSchool एसआईएस का 24.5.1.0 या इसके बाद का वर्शन इस्तेमाल करें.
- Classroom को PowerSchool पोर्टल में पहली बार सेटअप करने से जुड़े सवाल पूछने के लिए, एडमिन PowerSchool एसआईएस की सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं.
पहला चरण: अपना OAuth क्रेडेंशियल पाना
Universal Rostering की मदद से, PowerSchool एसआईएस पर मौजूद डेटा में बदलाव करने का ऐक्सेस पाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने सेल्फ़-रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी करना ज़रूरी है. इस प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए आपके तकनीकी एडमिन, PowerSchool Community पर मौजूद वीडियो और निर्देश देख सकते हैं.
- डेटा सिंक करने से पहले, आपको PowerSchool एसआईएस में Google Universal Rostering प्लगिन इंस्टॉल करना होगा. प्लगिन डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करें. इसके बाद, PowerSchool एसआईएस में जाकर सिस्टम को ऐक्सेस करें:
- Google Universal Connector डाउनलोड करें.
- PowerSchool एसआईएस के ऐप्लिकेशन में साइन-इन करें.
- “System Management” में जाकर, Server
Plugin Configuration चुनें.
- Google Universal Connector प्लगिन इंस्टॉल करें:
- “Plugin Management Configuration” में जाकर, Install पर क्लिक करें.
- सलाह: अगर Google Universal Connector पहले से इंस्टॉल है, तो मौजूदा प्लगिन को चुनें. इसके बाद,
Update पर क्लिक करें.
- इंस्टॉल करने के लिए, Google Universal Connector प्लगिन फ़ाइल चुनें:
- “Plugin Install” पेज पर, पिछले चरण में लिंक की मदद से डाउनलोड की गई फ़ाइल चुनें और Install चुनें.
- PowerSchool एसआईएस में “Plugin Management Configuration” में जाएं. Google Universal Connector प्लगिन को चालू करने के लिए चेक बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- Google Classroom में इस्तेमाल करने के लिए क्रेडेंशियल जनरेट करें. इसके लिए:
- प्लगिन इंस्टॉल होने के बाद, खास जानकारी वाला पेज ऐक्सेस करने के लिए, प्लगिन चुनें. खास जानकारी वाले पेज में “ClientID” और “ClientSecret” शामिल होता है.
- इन OAuth क्रेडेंशियल को नोट कर लें, ताकि अगले चरण में इनका इस्तेमाल किया जा सके:
- उपयोगकर्ता कुंजी (OAuth कुंजी): ऊपर दिए गए चरण में मौजूद “ClientID” डालें.
- उपयोगकर्ता सीक्रेट (OAuth सीक्रेट): ऊपर दिए गए चरण में मौजूद “ClientSecret” डालें.
- OneRoster का बेस यूआरएल (होस्ट यूआरएल): “https://sis.powerschool.com/api/ims/oneroster/v1p1” डालें.
दूसरा चरण: Classroom को जोड़ना
- classroom.google.com/admin पर जाएं.
- “अपना SIS चुनें” के बगल में, डाउन ऐरो
पर क्लिक करें
अपना SIS चुनें.
- Google से जोड़ें पर क्लिक करें.
- “SIS सेट अप करें” सेक्शन में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
- पहले चरण में दर्ज किए गए OAuth क्रेडेंशियल की जानकारी यहां डालें:
- होस्ट यूआरएल
- ऐक्सेस कुंजी
- सीक्रेट कोड
- अनुमति दें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो पेज रीफ़्रेश करें. - "शिक्षक के लिए अनुमतियां" सेक्शन में, "क्लासवर्क और ग्रेड एक्सपोर्ट करने की सुविधा चालू करें" के बगल वाले बॉक्स में सही का निशान लगाएं.
सलाह: अगर आप बॉक्स से सही का निशान हटाते हैं, तो शिक्षक अपनी कक्षाओं को लिंक नहीं कर पाएंगे या ग्रेड एक्सपोर्ट नहीं कर पाएंगे. अगर आप “शिक्षक के लिए अनुमतियां” सेक्शन में कोई भी बदलाव करते हैं, तो सेव करें पर क्लिक करें. -
अगर आपको Infinite Campus सेट अप करने में किसी तरह की समस्या होती है, तो यहां संपर्क करें:
अगर आपको PowerSchool एसआईएस को सेटअप करने में कोई समस्या आ रही है, तो PowerSchool एसआईएस की सहायता टीम से संपर्क करें.
पहला चरण: अपना OAuth क्रेडेंशियल पाना
ज़्यादा जानने के लिए, Blackbaud की वेबसाइट पर जाएं.
दूसरा चरण: Classroom को जोड़ना
- classroom.google.com/admin पर जाएं.
- “अपना SIS चुनें” के बगल में, डाउन ऐरो
पर क्लिक करें
अपना SIS चुनें.
- Google से जोड़ें पर क्लिक करें.
- “SIS सेट अप करें” सेक्शन में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
- पहले चरण में दर्ज किए गए OAuth क्रेडेंशियल की जानकारी यहां डालें:
- होस्ट यूआरएल
- ऐक्सेस कुंजी
- सीक्रेट कोड
- अनुमति दें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो पेज रीफ़्रेश करें. - "शिक्षक के लिए अनुमतियां" सेक्शन में, "क्लासवर्क और ग्रेड एक्सपोर्ट करने की सुविधा चालू करें" के बगल वाले बॉक्स में सही का निशान लगाएं.
सलाह: अगर आप बॉक्स से सही का निशान हटाते हैं, तो शिक्षक अपनी कक्षाओं को लिंक नहीं कर पाएंगे या ग्रेड एक्सपोर्ट नहीं कर पाएंगे. अगर आप “शिक्षक के लिए अनुमतियां” सेक्शन में कोई भी बदलाव करते हैं, तो सेव करें पर क्लिक करें. -
अगर आपको Infinite Campus सेट अप करने में किसी तरह की समस्या होती है, तो यहां संपर्क करें:
दूसरे टास्क पूरा करना
डेटा एक्सचेंज की सुविधा चालू करना* यह सुविधा पहले से सेट किए गए एसआईएस कनेक्शन के लिए ही उपलब्ध है
डेटा इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करने की सुविधाओं की समीक्षा करने और उनकी पुष्टि करने के लिए, एसआईएस कॉन्फ़िगरेशन पेज पर फिर से जाएं.
- classroom.google.com/admin पर जाएं.
- आपको एक डायलॉग बॉक्स दिखेगा, जिसमें नई सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा.
- सेव करें और स्वीकार करें पर क्लिक करें.
यह सुविधा चालू करने पर, Google आपका डोमेन नेम आपके एसआईएस पार्टनर के साथ शेयर कर सकता है. इससे सिस्टम की गड़बड़ियों का पता लगाने और उन्हें ठीक करने में मदद मिलती है.
- classroom.google.com/admin पर जाएं.
- “सहायता पाने की सुविधा चालू करें” के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- आपने जो विकल्प चुना है वह अपने-आप सेव हो जाता है. इसे किसी भी समय अपडेट किया जा सकता है.
- classroom.google.com/admin पर जाएं
- "एसआईएस सेटअप" में जाकर, हटाएं
डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें.
| SIS | स्थिति |
|---|---|
| Infinite Campus | Infinite Campus के जिन उपयोगकर्ताओं के पास Campus Learning का लाइसेंस है वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास Campus Learning का लाइसेंस नहीं है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया अपने एसआईएस की सहायता टीम से संपर्क करें. |
| Skyward SMS 2.0 | ऐसे स्कूल डिस्ट्रिक्ट ही इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके पास Skyward SMS 2.0 के साथ एलएमएस एपीआई का लाइसेंस है. अगर आपके पास एलएमएस एपीआई का लाइसेंस नहीं है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए एसआईएस की सहायता टीम से संपर्क करें. |
| Skyward Qmlativ | OneRoster® API का लाइसेंस रखने वाले ऐसे स्कूल डिस्ट्रिक्ट ही इस्तेमाल कर सकते हैं जो Skyward Qmlativ का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके पास OneRoster® API का लाइसेंस नहीं है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए अपनी एसआईएस की सहायता टीम से संपर्क करें. |
| Follett Aspen | Aspen के 6.2 या उसके बाद का वर्शन इस्तेमाल करने वाले स्कूल डिस्ट्रिक्ट के लिए उपलब्ध है. |
| PowerSchool एसआईएस | बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव के लिए, हमारा सुझाव है कि आप PowerSchool एसआईएस का 24.5.1.0 या इसके बाद का वर्शन इस्तेमाल करें. |
|
STLink |
यह सुविधा, Education Essential या इसके बाद के वर्शन के STLink लाइसेंस वाले उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है, तो STLink की सहायता टीम से संपर्क करें. |
| Blackbaud | Blackbaud का इस्तेमाल करने वाले सभी स्कूल डिस्ट्रिक्ट के लिए उपलब्ध है. |
OneRoster के ज़रिए Google Classroom के साथ इंटिग्रेट करने के लिए, एसआईएस की सेवा देने वाली उन कंपनियों को एसआईएस इंटिग्रेशन में दिलचस्पी दिखाने वाला फ़ॉर्म भरना होगा जो इस सूची में शामिल नहीं हैं.
अगर आपका एसआईएस पार्टनर, OneRoster की शर्तों का पालन नहीं करता है, तो इंटिग्रेशन की सुविधाओं के लिए Classroom API का इस्तेमाल करें. Classroom API के बारे में जानें.
ज़रूरी नहीं: अगर आपने फ़ॉर्म सबमिट किया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको पायलट प्रोग्राम में हिस्सा लेने या इंटिग्रेशन की गारंटी दी जाएगी.
मिलते-जुलते लेख
- अपने एसआईएस पर ग्रेड एक्सपोर्ट करना (शिक्षकों के लिए)
- एसआईएस इंटिग्रेशन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (शिक्षकों के लिए)
- एसआईएस इंटिग्रेशन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (एडमिन के लिए)
- एसआईएस में छात्र-छात्राओं की सूची इंपोर्ट करने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करना
Google, Google Workspace, and related marks and logos are trademarks of Google LLC. All other company and product names are trademarks of the companies with which they are associated.