किसी भी क्रम में छात्र या छात्रा को चुनना

यह सुविधा सिर्फ़ शिक्षकों के लिए है. साथ ही, यह Android और iOS फ़ोन या टैबलेट पर ही उपलब्ध है.

आपके पास किसी भी क्रम में, क्लास की गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए छात्र-छात्राओं को चुनने का विकल्प होता है. साथ ही, किसी भी छात्र या छात्रा को छोड़ा जा सकता है, बाद में चुना जा सकता है या 'मौजूद नहीं हैं' के तौर पर मार्क किया जा सकता है.

छात्र या छात्रा को चुनना

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Classroom Classroom appइसके बाद आपकी क्लास इसके बाद लोग पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, छात्र या छात्रा चुनने वाले टूल पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिख रहे छात्र या छात्रा से हिस्सा लेने के लिए कहें. किसी अन्य छात्र या छात्रा को चुनने के लिए, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  4. (ज़रूरी नहीं) किसी छात्र या छात्रा को छोड़ने के लिए, बाद में कॉल करें पर टैप करें.
  5. (ज़रूरी नहीं) किसी छात्र या छात्रा को 'मौजूद नहीं हैं' के तौर पर मार्क करने के लिए, मौजूद नहीं हैं पर टैप करें.
  6. अगर आपको छात्र-छात्राओं की सूची रीसेट करनी है और इसकी पुष्टि करनी है, तो रीसेट करें इसके बाद रीसेट करें पर टैप करें.
    सूची को रीसेट करने के बाद, सभी छात्र-छात्राएं नहीं चुने गए के तौर पर मार्क हो जाएंगे.
  7. (ज़रूरी नहीं) सभी छात्र-छात्राओं को चुनने या छोड़ने के बाद फिर से शुरू करने के लिए, फिर से शुरू करें पर टैप करें.

यह देखना कि किस छात्र या छात्रा को चुना गया है, छोड़ा गया है या 'मौजूद नहीं हैं' के तौर पर मार्क किया गया है

क्लास के छात्र-छात्राओं की सूची में यह देखा जा सकता है कि किस छात्र या छात्रा को चुना गया है या किसे 'मौजूद नहीं हैं' के तौर पर मार्क किया गया है.

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Classroom Classroom appइसके बाद आपकी क्लास इसके बाद लोग पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, छात्र या छात्रा चुनने वाले टूल पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, नहीं चुने गए, चुने गए या मौजूद नहीं हैं पर टैप करें.
  4. वापस जाकर किसी छात्र या छात्रा को चुनने के लिए, सबसे ऊपर बाएं कोने में, वापस जाएं या बंद करें पर टैप करें.


Google, Google Workspace, and related marks and logos are trademarks of Google LLC. All other company and product names are trademarks of the companies with which they are associated.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1836340000900739690
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false