यह लेख Google Workspace एडमिन के लिए है.
Google Workspace एडमिन के तौर पर, आपके पास Classroom के इस्तेमाल से जुड़े रुझान देखने और अपने संगठन में मौजूद, Classroom के उपयोगकर्ताओं की गतिविधियों पर नज़र रखने का विकल्प है. उदाहरण के लिए, आपके पास ऐक्टिव क्लास और उन पोस्ट की संख्या देखने की सुविधा है जिन्हें शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने बनाया है.
Classroom, खातों, और ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल से जुड़ी रिपोर्ट, Google Workspace के Admin console में मौजूद रहेंगी.
हमने पहले यह सूचना दी थी कि इन रिपोर्ट को मई 2025 में हटा दिया जाएगा. इस फ़ैसले को वापस ले लिया गया है. इसलिए, Admin console में यह डेटा अब भी देखा जा सकता है.
अपनी रिपोर्ट खोलना
सिर्फ़ 8 दिसंबर, 2016 और उसके बाद का डेटा देखा जा सकता है.
-
Google Admin console में एडमिन खाते से साइन इन करें.
एडमिन खाते के बिना Admin console को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.
-
मेन्यू
रिपोर्टिंग > रिपोर्ट > ऐप्लिकेशन की रिपोर्ट > Classroom पर जाएं.
इसके लिए, आपके पास रिपोर्ट से जुड़ा एडमिन का अधिकार होना ज़रूरी है.
-
तारीख के हिसाब से आंकड़े देखने के लिए, स्क्रोल करें और किसी ग्राफ़ पर कर्सर घुमाएं.
-
पोस्ट को शिक्षकों या छात्र-छात्राओं के हिसाब से क्रम से लगाने के लिए, बनाई गई पोस्ट सेक्शन में सबसे नीचे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
-
(ज़रूरी नहीं) किसी ग्राफ़ को हटाने या उसे वापस जोड़ने के लिए:
-
सबसे ऊपर जाकर, रिपोर्ट मैनेज करें पर क्लिक करें.
-
हटाएं
या ड्रॉप-डाउन ऐरो
पर क्लिक करें. इसके बाद, ग्राफ़ पर क्लिक करें.
-
सेव करें पर क्लिक करें.
-
कोई रिपोर्ट डाउनलोड करना
- रिपोर्ट खोलें. इसके लिए, ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- किसी ग्राफ़ के सबसे ऊपरी कोने में, डाउनलोड करें
पर क्लिक करें.
- कोई फ़ॉर्मैट चुनें और डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
किसी उपयोगकर्ता के लिए, Classroom के इस्तेमाल से जुड़ा डेटा देखना
आपके पास यह देखने का विकल्प है कि किसी उपयोगकर्ता ने Classroom में कितनी क्लास और पोस्ट बनाई हैं. साथ ही, उसने Classroom का इस्तेमाल पिछली बार कब किया था.
-
Google Admin console में एडमिन खाते से साइन इन करें.
एडमिन खाते के बिना Admin console को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.
-
मेन्यू
रिपोर्टिंग > रिपोर्ट > उपयोगकर्ता रिपोर्ट > ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल पर जाएं.
इसके लिए, आपके पास रिपोर्ट से जुड़ा एडमिन का अधिकार होना ज़रूरी है.
- कोई फ़िल्टर जोड़ें
उपयोगकर्ता नाम पर क्लिक करें.
- उपयोगकर्ता का नाम या ईमेल पता डालें
सूची में उसके नाम पर क्लिक करें.
अतिरिक्त कॉलम हटाना
Classroom से जुड़े कॉलम ये हैं: Classroom - पिछली बार इस्तेमाल किए जाने का समय, बनाई गई क्लास, और बनाई गई पोस्ट.
ध्यान दें: पिछली बार इस्तेमाल किए जाने का समय—इस कॉलम से पता चलता है कि किसी उपयोगकर्ता ने Classroom में पिछली बार कब कोई कार्रवाई की थी. जैसे- कोई टास्क बनाना, उसके लिए ग्रेड देना, उसे फ़ीडबैक के साथ वापस करना, टास्क सबमिट करना या उसे क्लास स्ट्रीम पर पोस्ट करना.
रिपोर्ट से कॉलम हटाने के लिए:
- कॉलम मैनेज करें
पर क्लिक करें.
- किसी कॉलम के बगल में, हटाएं
पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
Classroom के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की जानकारी देखना
-
Google Admin console में एडमिन खाते से साइन इन करें.
एडमिन खाते के बिना Admin console को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.
-
मेन्यू
रिपोर्टिंग > खास जानकारी पर जाएं.
इसके लिए, आपके पास रिपोर्ट से जुड़ा एडमिन का अधिकार होना ज़रूरी है.
-
स्क्रोल करके, उपयोगकर्ता ने अलग-अलग ऐप्लिकेशन में क्या गतिविधि की है? पर जाएं. इसके बाद, Classroom पर क्लिक करें.
-
किसी चुनिंदा तारीख का डेटा देखने के लिए, ग्राफ़ पर कर्सर घुमाएं.