Google Classroom में संग्रहित की गई क्लास ढूंढना

यह लेख छात्र-छात्राओं के लिए है. शिक्षक यहां जाएं.

आपका शिक्षक कोई क्लास खत्म होने के बाद, उसे संग्रहित कर सकता है. इससे वह Classroom के होम पेज से हट जाती है. हालांकि, इसके बाद भी उस क्लास के संसाधन ऐक्सेस किए जा सकते हैं. इसके लिए, आपको उसके Google Drive फ़ोल्डर में जाना होगा.

सिर्फ़ शिक्षक किसी क्लास को संग्रहित कर सकते हैं या मिटा सकते हैं. अपने होम पेज से कोई क्लास हटाने के लिए, आपको उससे ऑप्ट आउट करना होगा. यह सुविधा, संग्रहित की गई किसी क्लास के लिए उपलब्ध नहीं है.

Android कंप्यूटरiPhone और iPad

अगर आपने कोई क्लास संग्रहित नहीं की है, तो आपको यह विकल्प नहीं दिखेगा.

  1. Classroom Classroom app पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करें और संग्रहित की गई क्लास पर टैप करें.
  4. उस क्लास पर टैप करें जिसे आपको देखना है.

संग्रहित की गई क्लास देखना

मिलते-जुलते विषय

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
8137180575998748466
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false