अहम जानकारी: यह लेख शिक्षकों के लिए है.
असाइनमेंट और ग्रेड को बेहतर तरीके से प्लान करने, व्यवस्थित करने, और उनका विश्लेषण करने के लिए ग्रेडिंग पीरियड सेट अप करें. ये पीरियड, स्कूल या डिस्ट्रिक्ट के ग्रेडिंग स्ट्रक्चर (तिमाही या सेमेस्टर) के आधार पर बनाए जा सकते हैं. सेट अप किए जाने के बाद, असाइनमेंट अपने-आप ग्रेडिंग पीरियड में व्यवस्थित हो जाते हैं. असाइनमेंट को उन्हें सबमिट करने की तारीख के आधार पर व्यवस्थित किया जाता है. जिन असाइनमेंट को सबमिट करने की तारीख तय नहीं की गई है उन्हें पब्लिश किए जाने की तारीख के हिसाब से व्यवस्थित किया जाता है.
ग्रेडिंग पीरियड की सुविधा, Google Workspace के इन वर्शन के साथ उपलब्ध है:
- Google Workspace for Education Plus. पहले इसे G Suite Enterprise for Education के नाम से जाना जाता था
- Teaching and Learning Upgrade
सिर्फ़ स्कूल एडमिन आपके लिए वर्शन चुन सकता है.
ग्रेडिंग पीरियड सेट अप करना
- अपने कंप्यूटर पर, classroom.google.com पर जाएं.
- अपनी क्लास
सेटिंग
पर क्लिक करें.
- “ग्रेडिंग” में जाकर, ग्रेडिंग पीरियड जोड़ें पर क्लिक करें.
- हर ग्रेडिंग पीरियड को सेट करने के लिए, यह जानकारी डालें:
- नाम
- शुरू और खत्म होने की तारीखें
- ध्यान दें:
- ग्रेडिंग पीरियड के शुरू और खत्म होने की तारीखों में अंतर होना चाहिए.
- ग्रेडिंग पीरियड के नाम अलग-अलग होने चाहिए.
- ध्यान दें:
- अन्य ग्रेडिंग पीरियड जोड़ने के लिए, ग्रेडिंग पीरियड जोड़ें पर क्लिक करें.
- ग्रेडिंग पीरियड में मौजूदा असाइनमेंट जोड़ने के लिए, मौजूदा असाइनमेंट पर ग्रेडिंग पीरियड लागू करें को चालू करें.
- जिन असाइनमेंट को सबमिट करने की तारीख सेट की गई है: असाइनमेंट सबमिट किए जाने की तारीख के हिसाब से ग्रेडिंग पीरियड तय किया जाता है.
- जिन असाइनमेंट को ग्रेडिंग पीरियड के दौरान पब्लिश किया जाता है: असाइनमेंट पब्लिश किए जाने की तारीख के हिसाब से ग्रेडिंग पीरियड तय किया जाता है.
- जिन असाइनमेंट को पब्लिश और सबमिट करने की तारीखें, ग्रेडिंग पीरियड से बाहर की होती हैं: हर असाइनमेंट के लिए मैन्युअल तरीके से ग्रेडिंग पीरियड सेट करना पड़ता है, क्योंकि ऐसे असाइनमेंट के लिए ग्रेडिंग पीरियड अपने-आप सेट नहीं होते.
- बदलावों को सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें:
- किसी ग्रेडिंग पीरियड का नाम बदलने पर, क्लास स्ट्रीम में मौजूद किसी भी आइटम को अपडेट नहीं करना पड़ता.
- अपने स्कूल के ग्रेडिंग पीरियड के हिसाब से ग्रेडिंग पीरियड सेट अप करें.
ग्रेडिंग पीरियड को एक से ज़्यादा क्लास में कॉपी करना
अहम जानकारी: ग्रेडिंग पीरियड को अन्य क्लास में कॉपी करने पर, वे मौजूदा ग्रेडिंग पीरियड की जगह ले लेते हैं.
- अपने कंप्यूटर पर, classroom.google.com पर जाएं.
- अपनी क्लास
सेटिंग
पर क्लिक करें.
- “ग्रेडिंग पीरियड” में जाकर, “अन्य क्लास में कॉपी करें” के बगल में मौजूद, क्लास चुनें
पर क्लिक करें.
- वे क्लास चुनें जिनमें आपको ग्रेडिंग पीरियड जोड़ने हैं.
- चुनें पर क्लिक करें.
सलाह:
- ग्रेडिंग पीरियड को कॉपी करने पर होने वाली समस्याओं से बचने के लिए, ग्रेडिंग पीरियड की तुलना असाइनमेंट:
- सबमिट किए जाने की तारीख से करें
- शेड्यूल किए जाने की तारीख से करें
- पब्लिश किए जाने की तारीख से करें
- अगर तारीखों में अंतर है, तो ग्रेडिंग पीरियड अपडेट करें.
- अपने असाइनमेंट की समीक्षा करें.
- मिटाए गए या पुराने ग्रेडिंग पीरियड हटाएं.
- क्लास की सेटिंग में नए ग्रेडिंग पीरियड जोड़ें.
- काम के असाइनमेंट में नए ग्रेडिंग पीरियड जोड़ें.
अपनी ग्रेडबुक में ग्रेडिंग पीरियड देखना
- अपने कंप्यूटर पर, classroom.google.com पर जाएं.
- ग्रेडबुक खोलने के लिए, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- क्लास कार्ड पर, ग्रेडबुक खोलें
पर क्लिक करें.
- किसी क्लास में, सबसे ऊपर मौजूद ग्रेड पर क्लिक करें.
- क्लास कार्ड पर, ग्रेडबुक खोलें
- ग्रेडिंग पीरियड के हिसाब से, किसी क्लास के छात्र-छात्राओं का औसत देखने के लिए:
- सबसे ऊपर बाईं ओर, डाउन ऐरो
पर क्लिक करें.
- ग्रेडिंग पीरियड के हिसाब से छात्र-छात्राओं का औसत देखें पर क्लिक करें.
- ध्यान दें: यह विकल्प सिर्फ़ तब उपलब्ध होता है, जब आपकी क्लास के लिए कुल ग्रेड का कैलकुलेशन करने की सुविधा चालू हो.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, डाउन ऐरो
- ज़रूरी नहीं: ग्रेडिंग पीरियड बदलने के लिए:
- सबसे ऊपर बाईं ओर, डाउन ऐरो
पर क्लिक करें.
- कोई ग्रेडिंग पीरियड चुनें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, डाउन ऐरो
सलाह:
- ग्रेड एक्सपोर्ट करने से पहले, पक्का कर लें कि असाइनमेंट सबमिट किए जाने की तारीख, चुने गए ग्रेडिंग पीरियड के भीतर की हो. ऐसा करने पर:
- ग्रेड एक्सपोर्ट करने से जुड़ी गड़बड़ियां नहीं होंगी
- Classroom की ग्रेडबुक और एसआईएस की ग्रेडबुक के डेटा में अंतर नहीं होगा