अपनी जगहों को शैली में ढालें

आप अपने प्रोजेक्ट में फ़ोटो, वीडियो, और पसंद के मुताबिक प्लेसमार्क जोड़ सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको Google Earth, अपने कंप्यूटर पर खोलना होगा.

अहम जानकारी: मोबाइल डिवाइस पर प्रोजेक्ट देखे तो जा सकते हैं, लेकिन बनाए नहीं जा सकते. मोबाइल डिवाइस की मदद से, प्रोजेक्ट में बदलाव भी नहीं किए जा सकते.

Google Earth Tutorial: Style your places

प्लेसमार्क में बदलाव करना
  1. अपने कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. Earth लॉन्च करें पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  4. उस प्रोजेक्ट पर क्लिक करें जिसे आप खोलना चाहते हैं. अगर आपके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है, तो एक प्रोजेक्ट बनाएं.
  5. सबसे पहले, उस प्लेसमार्क पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. इसके बाद, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. बाईं ओर दिए गए पैनल में, "प्लेसमार्क" विकल्प पर जाकर, अपने प्लेसमार्क या लेबल में बदलाव करें:
    • प्लेसमार्क का साइज़ बदलने के लिए, “डिफ़ॉल्ट साइज़” पर जाकर, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर पर क्लिक करें. इसके बाद, साइज़ चुनें.
    • अपने प्लेसमार्क का रंग बदलने के लिए, पेंट बकेट रंग भरें पर क्लिक करें और रंग चुनें.
    • अपने प्लेसमार्क का आइकॉन बदलने के लिए, कोई आइकॉन चुनें. ज़्यादा विकल्पों के लिए, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ज़्यादा आइकॉन देखें पर क्लिक करें और आइकॉन गैलरी से अपना विकल्प चुनें. 
    • अपनी पसंद के मुताबिक प्लेसमार्क बनाने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद पसंद का आइकॉन अपलोड करें पर क्लिक करें.
      अहम जानकारी: आइकॉन सिर्फ़ .jpg या .png फ़ाइल फ़ॉर्मैट में ही अपलोड किए जा सकते हैं.
    • प्लेसमार्क पर लेबल जोड़ने या उसमें बदलाव करने के लिए, बेहतर विकल्प दिखाएं पर क्लिक करें. "लेबल टेक्स्ट दिखाएं" के बगल में दिए गए विकल्प की मदद से, आप लेबल को चालू या बंद कर सकते हैं. साथ ही, इसी विकल्प से आप उसका रंग और साइज़ भी बदल सकते हैं.

मैप का व्यू अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, नीचे दाईं ओर दिए गए, ज़ूम, टिल्ट या स्ट्रीट व्यू टूल का इस्तेमाल करें. इसके बाद, व्यू कैप्चर करें पर क्लिक करें.

प्लेसमार्क दिखाने की सेटिंग बदलना या प्लेसमार्क को दिखने से रोकना
  1. अपने कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. Earth लॉन्च करें पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, प्रोजेक्टप्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  4. उस प्रोजेक्ट पर क्लिक करें जिसे आप खोलना चाहते हैं. अगर आपके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है, तो पहले एक प्रोजेक्ट बनाएं.
  5. प्लेसमार्क की जगह बदलने के लिए, सबसे पहले उस पर क्लिक करें. इसके बाद, बदलाव करें बदलाव करेंपर क्लिक करके, प्लेसमार्क को खींचकर नई जगह पर छोड़ दें.
  6. अपने प्लेसमार्क को छिपाने या हटाने के लिए, अपने प्रोजेक्ट की जानकारी वाले पैनल पर जाएं:
    • प्लेसमार्क को छिपाने या उसे प्रोजेक्ट में न दिखाने के लिए, प्लेसमार्क के नाम पर जाएं. इसके बाद, सुविधा छिपाएं सुविधा छिपाएं पर क्लिक करें.
    • प्लेसमार्क हटाने के लिए, प्लेसमार्क के नाम पर जाएं. इसके बाद, सुविधा मिटाएं सुविधा मिटाएं पर क्लिक करें.
सुविधाओं के क्रम में बदलाव करना
  1. अपने कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. Earth लॉन्च करें पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  4. उस प्रोजेक्ट पर क्लिक करें जिसे आप खोलना चाहते हैं. अगर आपके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है, तो एक प्रोजेक्ट बनाएं.
  5. आपने जो सुविधाएं जोड़ी हैं उस सूची में, अपनी स्लाइड, लाइन, आकार या प्लेसमार्क को खींचकर छोड़ें और अपनी पसंद के हिसाब से क्रम में लगाएं.
अपने प्रोजेक्ट में फ़ोटो और वीडियो जोड़ना
  1. अपने कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर, प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  3. उस प्रोजेक्ट पर क्लिक करें जिसे आप खोलना चाहते हैं. अगर आपके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है, तो एक प्रोजेक्ट बनाएं.
  4. किसी प्लेसमार्क में फ़ोटो या वीडियो जोड़ने के लिए, प्लेसमार्क पर क्लिक करें और फिर बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. बाईं ओर, फ़ोटो जोड़ें फ़ोटो जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. अपलोड करने के लिए कोई फ़ोटो या वीडियो चुनें. इसके बाद, चुनें पर क्लिक करें.
  7. टेक्स्ट जोड़ने और बेसिक फ़ॉर्मैटिंग करने के लिए, ब्यौरे के फ़ील्ड में लिखें और दिए गए टूल इस्तेमाल करें.
    ध्यान दें: “http” से शुरू होने वाला टेक्स्ट, अपने-आप हाइपरलिंक में बदल जाता है.
  8. प्रोजेक्ट में प्लेसमार्क पर क्लिक करने पर, आपकी फ़ोटो और वीडियो खुल जाएंगे.

आप जो बदलाव करते हैं वे अपने-आप सेव हो जाते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2375841952364288398
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false