प्रोजेक्ट बनाना, खोलना या कॉपी करना

Google Earth प्रोजेक्ट के बारे में जानें

आप टेक्स्ट, फ़ोटो, और वीडियो का इस्तेमाल करके, दुनिया भर की जगहों के बारे में अपनी पसंद के मुताबिक मैप और कहानियां तैयार कर सकते हैं. आप मिलकर काम करने के लिए, दूसरों के साथ अपने मैप और कहानियां भी शेयर कर सकते हैं.

Google खाते का इस्तेमाल करके प्रोजेक्ट बनाना

ऐसा कोई भी व्यक्ति प्रोजेक्ट बना सकता है जिसके पास Google खाता है. अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो आप यहां साइन अप करके खाता बना सकते हैं.

सलाह:

  • प्रोजेक्ट, कंप्यूटर पर बनाए जाने चाहिए.
  • इसके लिए, आप Google Earth के साथ पूरी तरह काम करने वाले किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे: Chrome, Firefox, Safari या Edge.
  • प्रोजेक्ट बनाना शुरू करने से पहले, उन जगहों की फ़ोटो या ऑनलाइन वीडियो इकट्ठा कर लें जिन्हें आप अपने प्रोजेक्ट में शामिल करना चाहते हैं.
सलाह: आप मोबाइल डिवाइस पर प्रोजेक्ट देख सकते हैं, लेकिन प्रोजेक्ट बनाने के लिए आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा.

Drive से अपना प्रोजेक्ट खोलना

अपने प्रोजेक्ट को मोबाइल डिवाइस पर खोलने के लिए, उसे अपने कंप्यूटर पर Chrome में बनाएं और सेव करें.

  1. Android फ़ोन पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू और फिर प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, खोलें और फिर प्रोजेक्ट को Drive से खोलें पर टैप करें.
  4. "मेरी ड्राइव" में अपना प्रोजेक्ट ढूंढें.

KML फ़ाइल इंपोर्ट करना

  1. Android फ़ोन पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू और फिर प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, खोलें और फिर KML फ़ाइल इंपोर्ट करें पर टैप करें.
  4. KML फ़ाइल ढूंढें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13718840398682753455
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false