Google Earth में प्रोजेक्ट मैनेज करना

Google Earth में, Google Drive में सेव की गई KML फ़ाइल और प्रोजेक्ट में बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा, उन्हें शेयर किया जा सकता है या मिटाया जा सकता है. Google Drive की मदद से अपने प्रोजेक्ट में बदलाव करने के लिए, कई उपयोगकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया जा सकता है.

सलाह: Google Earth के प्रोजेक्ट मोबाइल डिवाइस पर सिर्फ़ देखे जा सकते हैं, बनाए नहीं जा सकते.

अपना प्रोजेक्ट प्रबंधित करना

  1. iPhone या iPad पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू और फिर प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर टैप करें.
  3. प्रोजेक्ट के नाम के बगल में, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें और कोई विकल्प चुनें:
    • प्रोजेक्ट छिपाएं: से आपका प्रोजेक्ट 'मैप व्यू' में नहीं दिखता.
    • Earth पर पिन करना: प्रोजेक्ट को 'मैप व्यू' से पिन कर देता है. इससे आप आसानी से देख सकते हैं कि अपने प्रोजेक्ट से आप कहां पहुंचे हैं.
    • प्रोजेक्ट को सूची से हटाना: प्रोजेक्ट को ऐप्लिकेशन से पूरी तरह हटा देता है.

प्रोजेक्ट रीफ़्रेश करना

  1. iPhone या iPad पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू और फिर प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर टैप करें.
  3. प्रोजेक्ट के नाम पर टैप करें.
  4. ज़्यादा ज़्यादा और पर टैप करें.

प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना

  1. iPhone या iPad पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू और फिर प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर टैप करें.
  3. प्रोजेक्ट के नाम पर टैप करें.
  4. प्रज़ेंट करें पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4242785996823068246
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false