Google Earth में प्रोजेक्ट मैनेज करना

Google Earth में, Google Drive में सेव की गई KML फ़ाइल और प्रोजेक्ट में बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा, उन्हें शेयर किया जा सकता है या मिटाया जा सकता है. Google Drive की मदद से अपने प्रोजेक्ट में बदलाव करने के लिए, कई उपयोगकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया जा सकता है.

सलाह: Google Earth के प्रोजेक्ट मोबाइल डिवाइस पर सिर्फ़ देखे जा सकते हैं, बनाए नहीं जा सकते.

बदलावों की झलक देखना
  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर मेन्यू इसके बाद प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  3. वह प्रोजेक्ट और सुविधा चुनें जिसकी झलक देखनी है. इसके बाद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. बदलावों को प्रज़ेंटेशन मोड में दिखाने के लिए, झलक देखें पर क्लिक करें. 
  5. झलक मोड से बाहर निकलने और बदलाव जारी रखने के लिए, 'वापस जाएं' वापस जाएं पर क्लिक करें.
प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना
  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर मेन्यू इसके बाद प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  3. वह प्रोजेक्ट चुनें जिसे प्रज़ेंट करना है और प्रज़ेंट करें पर क्लिक करें.
  4. विषय सूची से प्रोजेक्ट की किसी भी सुविधा पर जाने के लिए, आगे बढ़ें अगला या पीछे जाएं वापस जाएं  पर क्लिक करें.
  5. प्रज़ेंटेशन मोड से बाहर निकलने के लिए, बाईं ओर 'वापस जाएं' वापस जाएं पर क्लिक करें. 
प्रोजेक्ट रीफ़्रेश करना
  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  3. वह प्रोजेक्ट चुनें जिसे रीफ़्रेश करना है.
  4. सबसे ऊपर, रीफ़्रेश करें पर क्लिक करें.
प्रोजेक्ट शेयर करना

ज़रूरी: डिफ़ॉल्ट तौर पर सभी प्रोजेक्ट निजी होते हैं. सिर्फ़ वे लोग आपका प्रोजेक्ट देख सकते हैं जिनके पास उसका लिंक है. आप अनुमतियां बदल सकते हैं, ताकि जिनके पास प्रोजेक्ट का लिंक है वे उस प्रोजेक्ट में बदलाव कर सकें.

  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर मेन्यू इसके बाद प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  3. वह प्रोजेक्ट चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
  4. प्रोजेक्ट शेयर करें शेयर करें पर क्लिक करें.
  5. उन लोगों के नाम या ईमेल पते डालें जिनके साथ आप प्रोजेक्ट शेयर करना चाहते हैं.
    • शेयर करने का लिंक पाने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर किया जा सकने वाला लिंक पाएं पर क्लिक करें.
  6. प्रोजेक्ट में बदलाव करने या उसे देखने की अनुमतियां चुनने के लिए, फ़ाइलों में सीधे बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  7. हो गया पर क्लिक करें. 
प्रोजेक्ट मिटाना
  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर मेन्यू इसके बाद प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  3. आप जिस प्रोजेक्ट को मिटाना चाहते हैं उसके बगल में, मिटाएं Trash पर क्लिक करें.
प्रोजेक्ट को प्रोजेक्ट पैनल में सबसे ऊपर पिन करना
  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर मेन्यू इसके बाद प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  3. आप जिस प्रोजेक्ट को पिन करना चाहते हैं उसके बगल में, पिन करें पर क्लिक करें. प्रोजेक्ट, सूची में सबसे ऊपर चला जाएगा और ग्लोब पर दिखेगा.

सलाह: अनपिन करने के लिए, पर क्लिक करें. 

प्रोजेक्ट के क्रम बदलना
  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर मेन्यू इसके बाद प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  3. अपने प्रोजेक्ट को शीर्षक या पिछली बार किए गए बदलाव की तारीख के हिसाब से फ़िल्टर करने के लिए पर क्लिक करें.
सलाह: सिर्फ़ पिन किए गए प्रोजेक्ट ही फ़िल्टर किए जा सकते हैं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2388567583088196509
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false