Google Earth में दूरी और क्षेत्र मापना

Google Earth में जगहों के बीच की सीधी दूरी और रास्तों से दूरी मापी जा सकती है. साथ ही, Google Earth में बनाए गए पॉलीगॉन का साइज़ भी मापा जा सकता है.

मापी गई दूरी की जानकारी पूरी तरह सही नहीं होती है. खास तौर पर, 3D इलाके और इमारतों वाले क्षेत्र की. सटीक माप देखने के लिए, टॉप-डाउन व्यू का इस्तेमाल करके मापें.

ज़रूरी जानकारी:

  • ऊंचाई में होने वाले बदलाव, माप में शामिल नहीं होते.
  • ये निर्देश सिर्फ़ Google Earth के नए वर्शन पर लागू होते हैं. Google Earth Pro में दूरी मापने का तरीका जानें.
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Earth ऐप्लिकेशन Google अर्थ खोलें.
  2. कोई जगह खोजें या ग्लोब पर कोई जगह चुनें.
  3. मापें मापें पर टैप करें.
  4. मापने के बिंदुओं को जोड़ने के लिए, मैप को मूव करें और बिंदु जोड़ें पर टैप करें.
  5. किसी बिंदु को हटाने के लिए, सबसे ऊपर, पहले जैसा करें पूर्ववत करें पर टैप करें.
  6. काम पूरा होने के बाद, सबसे ऊपर, हो गया हो गया पर टैप करें. आपको सबसे नीचे, मापी गई दूरी दिखेगी.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपको किसी जगह का क्षेत्रफल भी पता करना है, तो अपने पहले बिंदु से कनेक्ट करें और आकार बंद करें पर टैप करें.

माप में बदलाव करना

  • फिर से मापने के लिए, दाईं ओर, नया शुरू करें नया शुरू करें पर टैप करें.
  • माप मिटाने और मैप पर वापस जाने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

माप की इकाई बदलना

कोई दूरी मापने के बाद:

  1. सबसे नीचे बाईं ओर, आपको मापी गई दूरी दिखेगी.
  2. दूरी की इकाई के बगल में, ड्रॉपडाउन ड्रॉप-डाउन तीर पर टैप करें.
  3. कोई विकल्प चुनें.

पूरी सेटिंग में अपने हिसाब से बदलाव करने के लिए:

  1. सबसे ऊपर, मेन्यू मेन्यू खोलें.
  2. सेटिंग Settings पर क्लिक करें.
  3. “फ़ॉर्मैट और इकाई” सेक्शन में, मनमुताबिक इकाई सेट करें.

किसी बिंदु की ऊंचाई का पता लगाना

  1. मैप पर, उस बिंदु पर टैप करें जिसकी ऊंचाई आपको मापनी है.
  2. सबसे नीचे, आपको निर्देशांकों के बाद ऊंचाई दिखेगी.

ज़रूरी जानकारी: दो बिंदुओं के बीच ऊंचाई के अंतर का पता नहीं लगाया जा सकता.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5605919214399476157
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false