Google Earth में सुलभता

TalkBack का इस्तेमाल करना

ज़रूरी जानकारी: हो सकता है आपके डिवाइस में टॉकबैक चालू करने का तरीका अलग हो.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता उसके बाद टॉकबैक पर टैप करें.
  3. टॉकबैक चालू करें.

सुलभता मेन्यू ढूंढना

मेन्यू से आप वॉल्यूम और स्क्रीन की चमक जैसी, कई सुविधाओं में बदलाव कर सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता उसके बाद सुलभता मेन्यू पर टैप करें.

फ़ॉन्ट और स्क्रीन के साइज़ में बदलाव करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता पर टैप करें.
    • फ़ॉन्ट साइज़: अपने डिवाइस पर टेक्स्ट का साइज़ बदलें.
    • डिसप्ले साइज़: अपने डिवाइस पर सभी कॉन्टेंट का साइज़ घटाएं या बढ़ाएं. इसका फ़ायदा यह होगा कि स्क्रीन जितनी कम दिखेगी, कॉन्टेंट उतना ही अच्छा दिखेगा.
    • ज़ूम करने की सुविधा: अपनी स्क्रीन के किसी हिस्से को ज़ूम करने की सुविधा चालू करें. 

रंग और कंट्रास्ट में बदलाव करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता पर टैप करें.
    • रंग में सुधार करने की सुविधा: “ड्यूटेरोनॉमली”, “प्रोटानॉमाली” या “ट्रिटोनॉमाली” में से चुनें.
    • रंग बदलने की सुविधा: हल्के कॉन्टेंट को गहरा करें और गहरे कॉन्टेंट को हल्का करें. यह सेटिंग उन सभी पर लागू होती है जिनमें इमेज और ग्राफ़िक हैं.

ऐनिमेशन सेटिंग में बदलाव करना

ऐनिमेशन, मैप पर अलग-अलग जगहों पर जाने के दौरान होने वाला ट्रांज़िशन आसान बनाता है. अपनी सेटिंग में, आप ऐनिमेशन की गति घटा-बढ़ा सकते हैं. आप चाहें, तो ऐनिमेशन बंद भी कर सकते हैं.

गहरे रंग वाले मोड की सेटिंग बदलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग Settings पर टैप करें.
  3. “ऐप्लिकेशन थीम” पर टैप करें और गहरा या हल्का चुनें.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6220635358639173498
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false