Google Earth में सुलभता

स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करना

आप ChromeVox, VoiceOver, NVDA, और JAWS के साथ Google Earth का इस्तेमाल कर सकते हैं. Chrome, Firefox, Safari, और Edge के साथ Google Earth काम करता है.

कीबोर्ड शॉर्टकट ढूंढना

Google Earth ग्लोब को एक्सप्लोर करने के लिए, तीर के निशान वाले बटन का इस्तेमाल करें. 'g' लिखने से दूसरे शॉर्टकट फिर से काम करने लगेंगे. 

सलाह: Google Earth पर शॉर्टकट की सूची ढूंढने के लिए, '?' टाइप करें. 

ऐनिमेशन सेटिंग में बदलाव करना

ऐनिमेशन, मैप पर अलग-अलग जगहों पर जाने के दौरान होने वाला ट्रांज़िशन आसान बनाता है. अपनी सेटिंग में, आप ऐनिमेशन की गति घटा-बढ़ा सकते हैं. आप चाहें, तो ऐनिमेशन बंद भी कर सकते हैं.

गहरे रंग वाले मोड की सेटिंग बदलना

  1. कंप्यूटर पर, Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर, टूल इसके बाद सेटिंग Settings पर क्लिक करें. 
  3. "ऐप्लिकेशन थीम" में जाकर, गहरे रंग वाली थीम या हल्के रंग वाली थीम चुनें.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17197111952255981706
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false