तस्वीरों के संग्रह की तारीख, ऊंचाई, अक्षांश, और देशांतर खोजना

Google Earth से आप दुनिया भर की जगहों की ऊंचाई, देशांतर, और अक्षांश जान सकते हैं. साथ ही, यह भी पता लगा सकते हैं कि तस्वीरें कब ली गई थीं.

तस्वीरों के संग्रह की तारीख खोजना

फ़िलहाल, यह सुविधा Android डिवाइस पर उपलब्ध नहीं है.

किसी जगह के अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक देखना 

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. कोई जगह खोजें या स्क्रीन को खींचें और सही जगह पर छोड़ें. 
  3. सबसे नीचे दाएं कोने में, देशांतर और अक्षांश के निर्देशांक दिखेंगे.
सलाह: ग्लोब को मूव करने पर अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक अपडेट हो जाते हैं. अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक, आपकी स्क्रीन के बीचो-बीच मौजूद जगह के होते हैं.

किसी जगह को ढूंढने के लिए निर्देशांक का इस्तेमाल करना

आप Google Earth पर कोई जगह ढूंढने के लिए, अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. सबसे ऊपर, खोजें खोजें पर टैप करें.
  3. नीचे दिए किसी एक फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करके, अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक टाइप करें:
    • दशमलव डिग्री: 42.7°, -100.2°
    • डिग्री, मिनट, सेकंड: 64°25'12.07"N, 100°10'15.24"W 

अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक का फ़ॉर्मैट चुनें

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. "अक्षांश/देशांतर की फ़ॉर्मैटिंग" पर जाएं.
  4. ड्रॉपडाउन मेन्यू में डिग्री, मिनट, सेकंड या दशमलव चुनें.

किसी जगह की ऊंचाई पता करना  

  1. कोई जगह खोजें या सही जगह दिखने तक Google Earth को अडजस्ट करें. 
  2. ऊंचाई देखने के लिए जगह को दबाकर रखें. आप अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक भी देख सकते हैं. मापने के टूल का इस्तेमाल करके, यह भी पता किया जा सकता है कि वह जगह कितनी दूर है. 
सलाह: सबसे नीचे दाईं ओर, कैमरा पोज़िशन की ऊंचाई दिखती है. यह उस जगह की ऊंचाई नहीं होती.

ऊंचाई को मापने के लिए कोई इकाई चुनना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. माप की इकाइयां पर टैप करें.
  4. कोई विकल्प चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11244676470999904880
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false