तस्वीरों के संग्रह की तारीख, ऊंचाई, अक्षांश, और देशांतर खोजना

Google Earth से आप दुनिया भर की जगहों की ऊंचाई, देशांतर, और अक्षांश जान सकते हैं. साथ ही, यह भी पता लगा सकते हैं कि तस्वीरें कब ली गई थीं.

तस्वीरों के संग्रह की तारीख खोजना

अहम जानकारी: हो सकता है कि तस्वीरों के संग्रह की तारीख या तारीखों की सीमा, सभी जगहों या ज़ूम लेवल के लिए उपलब्ध न हो.

तस्वीर लिए जाने की तारीख या तारीखों की सीमा देखने के लिए, अपने कर्सर को मैप पर किसी भी जगह पर ले जाएं. आपको यह जानकारी नीचे स्टेटस बार में दिखेगी.

किसी जगह के अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक देखना 

किसी जगह के देशांतर (पूर्व-पश्चिम में जगह की स्थिति) और अक्षांश (उत्तर-दक्षिण में जगह की स्थिति) के निर्देशांक देखने के लिए Google Earth का इस्तेमाल करें.
  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर, खोजें खोजें पर क्लिक करें.
  3. कोई जगह खोजें. दाईं ओर आपको एक नॉलेज कार्ड दिखेगा, जिसमें उस जगह की जानकारी होगी.
  4. नॉलेज कार्ड के ऊपरी बाएं कोने में, अप ऐरो ऊपर की ओर तीर पर क्लिक करें.
  5. आपको एक बॉक्स दिखेगा, जिसमें उस जगह के अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक होंगे.
सलाह: अगर आप दूसरी जगहों पर माउस घुमाते हैं, तो अक्षांश और देशांतर के अपडेट किए गए निर्देशांक और ऊंचाई, स्क्रीन पर सबसे नीचे दाएं कोने में दिखेगी. 

किसी जगह को ढूंढने के लिए निर्देशांक का इस्तेमाल करना

आप Google Earth पर कोई जगह ढूंढने के लिए, अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर, खोजें पर क्लिक करें.
  3. नीचे दिए किसी एक फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करके, अक्षांश और देशांतर के निर्देशांक टाइप करें:
    • दशमलव डिग्री: 42.7°, -100.2°
    • डिग्री, मिनट, सेकंड: 64°25'12.07"N, 100°10'15.24"W

किसी जगह की ऊंचाई पता करना  

  1. कोई जगह खोजें या सही जगह दिखने तक Google Earth को अडजस्ट करें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, जगह की असल ऊंचाई और कैमरे की ऊंचाई देखी जा सकती है. अलग-अलग जगहों पर माउस घुमाते समय, आपको उन जगहों की ऊंचाई दिखती है.

ऊंचाई को मापने के लिए कोई इकाई चुनना

  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "माप की इकाइयां" में कोई विकल्प चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10539210404124074982
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false