Google Earth में KML मैप डेटा इंपोर्ट करना

आप Google Earth की जानकारी देखने और शेयर करने के लिए, कीहोल मार्कअप लैंग्वेज (KML) फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. KML फ़ाइलों का इस्तेमाल, Google Earth में भौगोलिक डेटा और उससे जुड़ा कॉन्टेंट सेव करती हैं. KML फ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपके पास Google Earth के पुराने वर्शन की KML या KMZ फ़ाइल है, तो आप उसे Google Earth में खोल सकते हैं.
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, खोलें पर टैप करें.
    • किसी फ़ाइल को सीधे अपने डिवाइस से जोड़ने के लिए, KML फ़ाइल इंपोर्ट करें पर टैप करें.
    • शेयर की गई फ़ाइल या Google Drive से कोई फ़ाइल चुनने के लिए, Drive से प्रोजेक्ट खोलें पर टैप करें.
  4. उस फ़ाइल पर टैप करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  5. मैप पर वापस जाकर फ़ाइल खोलने के लिए, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

KML फ़ाइलें खोलने के लिए Google Earth का इस्तेमाल करना

आप Google Earth for Chrome (वर्शन 9) या मोबाइल डिवाइस पर Google Earth ऐप्लिकेशन में सामान्य KML फ़ाइलें देख सकते हैं.
अगर आपको KML फ़ाइलें देखने में मुश्किल आ रही है, तो डेस्कटॉप के लिए Google Earth (वर्शन 7) का इस्तेमाल करें. इसमें सभी KML फ़ीचर काम करते हैं.

KML फ़ाइलों से यह जानकारी इंपोर्ट करना

सलाह:
  • दूसरी वेबसाइटों पर होस्ट किए गए कुछ कस्टम आइकॉन और ओवरले इमेज काम नहीं करेंगी.
  • KML सुविधाओं को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Earth में KML सहायता पर जाएं.

समस्या की शिकायत करना

अगर आपको KML फ़ाइलों का इस्तेमाल करने में कोई समस्या है, तो हमें समस्या के बारे में बताएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2865397043413417390
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false