जगहों के बारे में जानना

Google Earth में आप उन जगहों की फ़ोटो और जानकारी देख सकते हैं जिन्हें आप मैप पर ढूंढ रहे हैं.

कोई जगह खोजें या मैप में किसी जगह पर क्लिक करें. दाईं ओर आपको एक बॉक्स दिखेगा, जिसमें उस जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी होगी.

  • ज़्यादा जानने के लिए, बॉक्स पर क्लिक करें.
  • फ़ोटो देखने के लिए, बॉक्स पर क्लिक करें. सबसे ऊपर, फ़ोटो पर क्लिक करें.
  • जगह को प्रोजेक्ट में सेव करने के लिए, प्रोजेक्ट में जोड़ें पर क्लिक करें.

मिलती-जुलती जगहों के बारे में जानें

  • मिलती-जुलती जगहें ढूंढें: बॉक्स के नीचे "लोगों ने इसे भी देखा" लिंक पर क्लिक करें.
  • मिलती-जुलती जगहों पर स्क्रोल करें: ऐरो पर क्लिक करें.
  • मिलती-जुलती जगह देखें: फ़्लाई फ़्लाई पर क्लिक करें.

दूसरों की खींंची गई फ़ोटो देखना

  1. कंप्यूटर पर Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू और फिर फ़ोटो चालू करें पर क्लिक करें.
  3. मैप पर किसी एक फ़ोटो पर क्लिक करें.
  4. ज़्यादा फ़ोटो देखने के लिए, लेफ़्ट या राइट ऐरो पर क्लिक करें.
    • ज़रूरी नहीं: किसी और व्यक्ति की खींची गई फ़ोटो देखने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर उनके नाम पर क्लिक करें.
  5. बाहर निकलने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, वापस जाएं वापस जाएं पर क्लिक करें.

Google Earth में अपनी फ़ोटो जोड़ना

आप अपनी फ़ोटो को Google Earth में सबमिट कर सकते हैं, बशर्ते कि आपने पहले उन्हें Google Maps में पोस्ट किया हो. Google Maps में फ़ोटो जोड़ने का तरीका जानें.

सलाह: Google Earth में Google Maps फ़ोटो डेटाबेस से सबसे ज़्यादा काम की और आकर्षक लगने वाली फ़ोटो शामिल की जाती हैं. यहां जोड़ी गई सभी फ़ोटो में से, चुनिंदा फ़ोटो ही Google Earth में दिखती हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5412105909639436447
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false