सूचना

ये निर्देश Google Earth के पुराने वर्शन के लिए हैं. नए Google Earth से संबंधित सहायता पाएं.

जगहें देखना और व्यू बदलना

Google Earth का इस्तेमाल करके, आप दुनिया की यात्रा कर सकते हैं और नई जगहों के बारे में बेहतर तरीके से जान सकते हैं. आपको खूबसूरत शहर और मशहूर जगहें 3D में दिखेंगी. साथ ही, आप इमारतों को करीब से देख पाएंगे. 

'स्ट्रीट व्यू' में जगहों को नज़दीक से देखने का तरीका जानें.

सलाह:

Google Earth में नेविगेट करना

  1. iPhone या iPad पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. कोई कार्रवाई चुनें:
    • कोई खास जगह ढूंढने के लिए: खोजें खोजें पर टैप करें.
    • इधर-उधर जाने के लिए: एक उंगली से स्क्रीन को टच करें और खींचें.
    • ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने के लिए: इसके लिए, स्क्रीन को उंगलियों से पिंच करें. एक उंगली से ज़ूम करने के लिए, दो बार टैप करके रखें. इसके बाद, अपनी उंगली को ऊपर या नीचे स्लाइड करें.
    • अपनी मौजूदा जगह पर जाने के लिए: सबसे नीचे दाईं ओर , मेरी जगह  पर टैप करें.

अक्षांश और देशांतर की ग्रिडलाइन चालू करना  

भौगोलिक निर्देशांक के बारे में जानने के लिए, आप ग्रिडलाइन चालू कर सकते हैं. साथ ही, आप इस बारे में भी जानकारी पा सकते हैं कि आप इस समय, धरती की सतह पर कहां मौजूद हैं.
  1. iPhone या iPad पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर, मैप की शैली मैप शैली पर टैप करें.
  3. ग्रिडलाइन चालू या बंद करें.
सलाह: अक्षांश के पांच मुख्य सर्कल देखने के लिए, ग्रिडलाइन चालू करें. इन पांच सर्कल के नाम हैं: भूमध्य रेखा, आर्कटिक सर्कल, अंटार्कटिक सर्कल, कर्क रेखा, और मुख्य मध्याह्न रेखा.

3D तस्वीरों का संग्रह देखना

3D बिल्डिंग और पेड़ देखने की सुविधा को बंद या चालू करने के लिए:

  1. iPhone या iPad पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मैप की शैली मैप शैली पर टैप करें.
  3. 3D बिल्डिंग को चालू या बंद करें.
सलाह: Google Earth की परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने और तस्वीरों के नए संग्रह देखने के लिए, '3D बिल्डिंग' बंद कर दें.
व्यू बदलना
  • ऊपर से नीचे के व्यू और गोल-गोल घूमने वाले 3D व्यू के बीच स्विच करने के लिए: मैप पर ज़ूम इन करें. स्क्रीन के दाईं ओर, 3D 3D पर टैप करें. अगर आप पहले से ही 3D व्यू में देख रहे हैं, तो इस आइकॉन पर 2D दिखेगा.
  • उत्तर दिशा की ओर रुख करने के लिए: सबसे नीचे की ओर, कंपास पर टैप करें.
  • मैप को झुकाने के लिए: दो उंगलियों से मैप को दबाकर रखें. इसके बाद, स्क्रीन पर उंगलियों को ऊपर और नीचे करें.
  • मैप को घुमाने के लिए: दो उंगलियों से मैप को दबाकर रखें. इसके बाद, स्क्रीन पर दोनों उंगलियों को एक-दूसरे की उल्टी दिशा में घुमाएं.
अपने मैप की शैली चुनना
  1. iPhone या iPad पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. मैप की शैली मैप शैली पर टैप करें.
  4. कोई एक व्यू चुनें:
    • साफ़: सिर्फ़ तस्वीरों का संग्रह -- कोई बॉर्डर, लेबल या सड़क नहीं.
    • एक्सप्लोरेशन: तस्वीरों के संग्रह के साथ ज़्यादातर ऐसी जगहें जिनमें आपकी दिलचस्पी है, जैसे बॉर्डर, लेबल, और सड़कें.
    • सबकुछ: ऊपर दी गई सभी चीज़ों के साथ-साथ मशहूर जगहें, कारोबार, सार्वजनिक परिवहन जैसी अन्य जानकारी.

जगहों की जानकारी लोड होने में ज़्यादा समय लगने की समस्या सुलझाना

कभी-कभी Google Earth पर जगहें लोड होने में समय लगता है. अपने डिवाइस पर Earth की इमेज, तेज़ी से लोड करने के लिए, हो सकता है कि आपको इमेज की क्वालिटी की सेटिंग बदलनी पड़े.

  1. iPhone या iPad पर Google Earth ऐप्लिकेशन Google Earth खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू और फिर सेटिंग Settings और फिर रेंडरिंग क्वालिटी पर टैप करें.
  3. कोई सेटिंग चुनें:
    • लोड करने की रफ़्तार बढ़ाने के लिए, कोई तेज़ सेटिंग चुनें.
    • ज़्यादा साफ़ इमेज लोड करने के लिए, कोई बेहतर सेटिंग चुनें.
सलाह: अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि किसी जगह की इमेज का कितना हिस्सा लोड हो चुका है, तो कृपया सबसे नीचे बाईं ओर देखें.

आस-पास की दिलचस्प जगहें

मैप पर दिखने वाली कई छोटी पिन, आपके आस-पास की उन जगहों की जानकारी देती हैं जिनमें आपकी दिलचस्पी हो सकती है. इन पिन के ज़रिए दिखाई गई जगहें, इन कैटगरी के हिसाब से हो सकती हैं:
खान-पान: 
Food Wine Bar or pub Cafe 
खुदरा:
Shopping Grocery
बाहर घूमने-फिरने की खास जगहें:
Camping Golf Zoo Park Mountain
आपातकालीन सेवाएं:
Pharmacy Medical aid Red Cross Red Crescent Red Shield of David 
शहरी सेवाएं:
Police School Restroom Post Office Library

मिनी-पिन क्या होती हैं और क्या बताती हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए पूरा लेजेंड पैनल देखें.

 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16422272658317697786
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false