Google Earth को आपकी जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति दें

अगर आप Google Earth को आपके डिवाइस की मदद से, जगह की जानकारी देखने की अनुमति देते हैं, तो आप:

  • ग्लोब पर यह देख सकते हैं कि आप कहां मौजूद हैं. 
  • आस-पास की जगहों के बारे में आसानी से जानकारी पा सकते हैं.

सलाह: जब आप जगह की जानकारी का इस्तेमाल करते हैं और आपकी सटीक जगह की जानकारी तय नहीं हो पाती, तो एक बड़ा नीला गोला दिखता है. यह गोला वह सामान्य इलाका दर्शाता है जहां Google Earth के हिसाब से आप हो सकते हैं.

Google Earth को आपकी जगह की जानकारी लेने की अनुमति देना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट की सेटिंग पर टैप करें सेटिंग ऐप्लिकेशन.
  2. ऐप्लिकेशन और नोटिफ़िकेशन उसके बाद ऐप्लिकेशन की जानकारी उसके बाद Earth पर टैप करें.
  3. अनुमतियां पर टैप करें.
  4. Google Earth को अपने डिवाइस की जगह की जानकारी इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए, जगह की जानकारी को चालू करें.

ग्लोब पर अपनी जगह ढूंढना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Earth Google Earth खोलें.
  2. नीचे दाईं ओर, मेरी जगह की जानकारी मेरी जगह की जानकारी बंद है पर टैप करें.

अपना 'जगह मोड' बदलना

Google Earth को हमेशा आपकी जगह की जानकारी मिलती रहे, इसके लिए आप जगह की जानकारी का मोड बदल सकते हैं.

जगह की जानकारी का मोड बदलने के लिए, नीचे दाईं ओर, मेरी जगह की जानकारी  मेरी जगह की जानकारी बंद है पर टैप करें. 

सलाह: मेरी जगह की जानकारी मेरी जगह की जानकारी बंद है की स्थिति देखकर, आप पता लगा सकते हैं कि कौनसा मोड चालू है:

  • चालू है, अपडेट किया जा रहा है मेरी जगह की जानकारी चालू है लेकिन डाइनैमिक रूप से अपडेट नहीं हो रही है
  • बंद है, दिख नहीं रहा है मेरी जगह की जानकारी बंद है
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18135526790351613115
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false