सूचना

ये निर्देश Google Earth के पुराने वर्शन के लिए हैं. नए Google Earth से संबंधित सहायता पाएं.

GPS ट्रैक के सफ़र को पसंद के मुताबिक बनाएं

आप Google Earth में किसी GPS डिवाइस के ट्रैक को आयात करके एक सफ़र बना सकते हैं.

नोट: ये विशेषताएं केवल Google Earth 5.2 और इसके बाद के वर्शन पर ही उपलब्ध हैं.

अपने GPS ट्रैक को पसंद के मुताबिक बनाएं

  1. "स्थान" पैनल में, GPS डेटा स्रोत पर राइट-क्लिक करके ये चुनें:
    • Windows: प्रॉपर्टी
    • Mac: जानकारी पाएं
  2. अपने ट्रैक के लिए कोई आइकॉन चुनने के लिए, "नाम" के बगल में दिए गए बटन पर क्लिक करें. फिर, एक आइकॉन चुनें.
  3. लेबल, रेखाओं या आइकॉन के रंग बदलने के लिए, शैली, रंग पर क्लिक करें और अपने GPS ट्रैक में आइटम के लिए रंग चुनें.
  4. वैकल्पिक: अगर आप KML जानते हैं, तो आप अपने आइकॉन को अपनी पसंद के मुताबिक एक 3D मॉडल में ढाल सकते हैं.

GPS ट्रैक सफ़र की प्राथमिकताएं सेट करें

  • Windows: टूल उसके बाद विकल्प उसके बाद सफ़र
  • Mac: Google Earth Pro उसके बाद प्राथमिकताएं उसके बाद सफ़र
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7726136731291209767
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false