सूचना

ये निर्देश Google Earth के पुराने वर्शन के लिए हैं. नए Google Earth से संबंधित सहायता पाएं.

Google Earth Pro इंस्टॉल और अनइंस्टॉल करना

ज़रूरी: Google Earth Pro और इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास ऐप्लिकेशन के ये वर्शन होने चाहिए:

  • Google Earth Pro इस्तेमाल करने के लिए, 7.1.8 या उसके बाद का वर्शन
  • Google Earth Pro में 'Google स्ट्रीट व्यू' का इस्तेमाल करने के लिए, 7.3.3 या उसके बाद का वर्शन

Google Earth Pro का सबसे नया वर्शनइंस्टॉल करने या नए वर्शन पर अपग्रेड करने के लिए, ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें

सिस्टम में क्या-क्या होना ज़रूरी है

कंप्यूटर पर Google Earth Pro चलाने के लिए, सिस्टम में यह कॉन्फ़िगरेशन होना ज़रूरी है.

Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कंप्यूटर के लिए कॉन्फ़िगरेशन

कम से कम ये चीज़ें होनी ज़रूरी हैं:

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows 7
  • सीपीयू (CPU): 1GHz या इससे तेज़
  • सिस्टम मेमोरी (रैम): 2 जीबी
  • हार्ड डिस्क: 2 जीबी खाली
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • ग्राफ़िक्स प्रोसेसर: DirectX 9 या OpenGL 1.4 पर चलने वाला

सुझाया गया:

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows 7 या उसके बाद का वर्शन
  • सीपीयू: 2GHz ड्युअल-कोर या इससे तेज़
  • सिस्टम मेमोरी (रैम): 4 जीबी
  • हार्ड डिस्क: 4 जीबी खाली
  • हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
  • ग्राफ़िक्स प्रोसेसर: DirectX 11 या OpenGL 2.0 पर चलने वाला
Mac ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कंप्यूटर के लिए कॉन्फ़िगरेशन

कम से कम ये चीज़ें होनी ज़रूरी हैं:

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Mac OS 10.8
  • सीपीयू (CPU): Intel 64-बिट
  • सिस्टम मेमोरी (रैम): 2 जीबी
  • हार्ड डिस्क: 2 जीबी खाली
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • ग्राफ़िक्स प्रोसेसर: OpenGL 1.4 पर चलने वाला

सुझाया गया:

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Mac OS 10.8 या उसके बाद का वर्शन
  • सीपीयू: Intel ड्युअल-कोर 64-बिट
  • सिस्टम मेमोरी (रैम): 4 जीबी
  • हार्ड डिस्क: 4 जीबी खाली
  • हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
  • ग्राफ़िक्स प्रोसेसर: OpenGL 2.0 पर चलने वाला
Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कंप्यूटर के लिए कॉन्फ़िगरेशन

कम से कम ये चीज़ें होनी ज़रूरी हैं:

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Ubuntu 14/Fedora 23 (या इसके बराबर का कोई वर्शन) या इससे नया
  • सीपीयू: 1GHz amd64 प्रोसेसर पर चलने वाला
  • सिस्टम मेमोरी (रैम): 2 जीबी
  • हार्ड डिस्क: 2 जीबी खाली
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • 3D ग्राफ़िक्स सबसिस्टम: OpenGL 1.4 पर चलने वाला

सुझाया गया:

  • सीपीयू (CPU): amd64 संगत, 2GHz
  • सिस्टम मेमोरी (रैम): 4 जीबी
  • हार्ड डिस्क: 4 जीबी खाली
  • हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
  • 3D ग्राफ़िक्स सबसिस्टम: OpenGL 2.0 पर चलने वाला
  • स्क्रीन: 1280x1024, 32 बिट कलर सुविधा वाली

Google Earth Pro, Fedora Linux और Ubantu के सबसे नए वर्शन के साथ काम करता है. Google Earth Pro दूसरे Fedora Linux पर भी चल सकता है. लेकिन, Linux प्लैटफ़ॉर्म कई तरह के हैं, इसलिए इस बात की गारंटी नहीं है कि यह काम करेगा ही.

Google Earth Pro इंस्टॉल करना

Windows पर Earth Pro इंस्टॉल करना
  1. Google Earth Pro डाउनलोड करें.
  2. फ़ाइल पर दो बार क्लिक करके, इंस्टॉल करने की प्रोसेस शुरू करें.
  3. Google Earth Pro शुरू करने के लिए Start उसके बाद Programs उसके बाद Google Earth Pro पर क्लिक करें. फिर, Google Earth Pro पर क्लिक करें.
Mac पर Earth Pro इंस्टॉल करना
  1. Google Earth Pro डाउनलोड करें.
  2. "GoogleEarthProMac-Intel.dmg" खोलें.
  3. "Google Earth Pro.pkg" फ़ाइल खोलकर, इंस्टॉल करने के निर्देशों का पालन करें.
  4. Google Earth Pro चलाने के लिए, अपना यह ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर खोलें और Google Earth Pro पर दो बार क्लिक करें.

ध्यान दें: इंस्टॉल करने की प्रोसेस के दौरान, Mac OS X आपका एडमिन पासवर्ड मांगेगा. यह जानकारी Google के साथ कभी भी साझा नहीं की जाती.

इंस्टॉल करने में आने वाली गड़बड़ियां ठीक करना

नीचे दिए गए किसी भी निर्देश का पालन करने से पहले:

सामान्य गड़बड़ियां ठीक करना

MSI या .dll गड़बड़ी

  1. Control Panel उसके बाद के Uninstall a program पर क्लिक करके Google Earth Pro अनइंस्टॉल करें.
    ध्यान दें:
    Windows के कुछ वर्शन में, आपको Control Panelउसके बाद में जाकरAdd or Remove Programs पर क्लिक करना पड़ेगा.
  2. सबसे नए वर्शन पर अपग्रेड करने के लिए Google Earth Pro के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
फ़ायरवॉल या सुरक्षा देने वाले सॉफ़्टवेयर के साथ Earth इस्तेमाल करना

अगर आपका Google Earth Pro नहीं चल रहा, तो हो सकता है कि आपके सिस्टम में मौजूद कोई फ़ायरवॉल उसे इंटरनेट से जुड़ने से रोक रहा हो. सामान्य एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर फ़ायरवॉल के उदाहरण ये हैं:

  • McAfee Personal Firewall Plus (McAfee Internet Security Suite में भी)
  • ZoneAlarm
  • Norton Personal Firewall

अपनी एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर प्राथमिकताओं में फ़ायरवॉल संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए, पुष्टि करें कि:

  • googleearth.exe को ब्लॉक नहीं किया गया है (सिर्फ़ Windows के लिए)
  • ब्राउज़र के अलावा दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए 'पोर्ट 80' का ऐक्सेस उपलब्ध है

ध्यान दें: Google Earth Pro सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल होने से पहले, Mac OS X आपसे एक एडमिन पासवर्ड डालने को कहेगा. यह जानकारी Google के साथ कभी भी साझा नहीं की जाती.

Google Earth Pro अनइंस्टॉल करना

अपने कंप्यूटर से Earth Pro अनइंस्टॉल करना

Windows के पुराने वर्शन

  1. Start उसके बाद Settings उसके बादControl Panel पर क्लिक करें.
  2. Add or Remove Programs पर दो बार क्लिक करें.
  3. Google Earth Pro को ढूंढें और चुनें.
  4. Remove उसके बाद Yes उसके बाद Finish पर क्लिक करें.

Windows 7 या उसके बाद का वर्शन

  1. Start उसके बाद Settings उसके बादControl Panel पर क्लिक करें.
  2. Uninstall a program पर दो बार क्लिक करें.
  3. Google Earth Pro को ढूंढें और चुनें.
  4. Uninstall पर क्लिक करें.
Mac से Earth Pro अनइंस्टॉल करना
  1. अपने Applications फ़ोल्डर में जाकर "Google Earth Pro" खोजें.
  2. Google Earth Pro के आइकॉन पर दायां क्लिक करके Move to Trash विकल्प चुनें.

इसके अलावा, अगर आप अपने Mac से Google Earth Pro की सभी फ़ाइलें हटाना चाहते हैं, तो कृपया नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. Finder पर जाएं.
  2. स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से में मौजूद Go पर क्लिक करें.
  3. अपने कीबोर्ड पर, Alt बटन दबाकर रखें और Library पर क्लिक करें. 
  4. Caches उसके बाद Google Earth Pro पर जाएं और सभी फ़ाइलें मिटाएं.
  5. फिर, Library उसके बाद Application Support उसके बाद Google Earth Pro पर जाएं और सभी फ़ाइलें मिटाएं.

Mac OSX के पुराने वर्शन पर:

  1. Finder पर जाएं.
  2. आपके उपयोगकर्ता आईडी के लेबल वाला Home Directory आइकॉन खोलें.
  3. Library उसके बाद Caches उसके बाद Google Earth Pro पर जाएं और सभी फ़ाइलें मिटाएं.
  4. फिर, Library उसके बाद Application Support उसके बाद Google Earth Pro पर जाएं और सभी फ़ाइलें मिटाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6134726145538859892
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false