सूचना

ये निर्देश Google Earth के पुराने वर्शन के लिए हैं. नए Google Earth से संबंधित सहायता पाएं.

सहेजे गए स्थानों को नए कंप्यूटर पर स्थानांतरित करें

Google Earth में सहेजे गए स्थानों को आप किसी अन्य कंप्यूटर पर स्थानांतरित कर सकते हैं. सहेजे गए स्थानों को प्लेसमार्क कहा जाता है और वे आपके कंप्यूटर पर अपने आप सहेज लिए जाते हैं.

चरण 1: स्थान फ़ाइल खोजें

Windows

  1. Ctrl + Esc + r या Windows कुंजी + r दबाएं.
  2. "खोलें" बॉक्स में, "C:\Documents और Settings\%username%\Application Data\Google\GoogleEarth" डालें.
    • अगर आप Windows 7 या Windows Vista का उपयोग कर रहे हैं, तो "C:\Users\%username%\AppData\Local" डालें. अगर यह पाथ काम नहीं करता है, तो "C:\Users\%username%\AppData\LocalLow\Google\GoogleEarth" डालें.
  3. ठीक चुनें.
  4. निर्देशिका में, आपको "myplaces.kml" नाम की एक फ़ाइल दिखाई देगी. इस फ़ाइल में आपके सहेजे गए स्थान होते हैं.
    • नोट: अगर आप किसी दूषित myplaces.kml फ़ाइल को बदलना चाहते हैं, तो "myplaces.backup.kml" का उपयोग करें.

Mac

  1. Finder खोलें.
  2. स्क्रीन के ऊपर दिए गए, जाएं पर क्लिक करें. विकल्प या Alt को दबाकर रखें, उसके बाद लाइब्रेरी उसके बाद ऐप्लिकेशन सहायता उसके बाद Google Earth पर क्लिक करें.
  3. आपको "myplaces.kml" नाम की एक फ़ाइल दिखाई देगी. इस फ़ाइल में आपके सहेजे गए स्थान होते हैं.
    • नोट: अगर आप किसी दूषित myplaces.kml फ़ाइल को बदलना चाहते हैं, तो "myplaces.backup.kml" का उपयोग करें.

चरण 2: स्थान फ़ाइल स्थानांतरित करें

कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनसे आप अपने सहेजे गए स्थानों वाली फ़ाइल को किसी अन्य कंप्यूटर पर स्थानांतरित कर सकते हैं:

  • Google डिस्क में फ़ाइल सहेजें
  • खुद को फ़ाइल ईमेल करें
  • USB डिस्क में फ़ाइल सहेजें

सलाह: USB डिस्क जैसी निकाले जाने योग्‍य डिवाइस पर अपनी myplaces.kml फ़ाइल का बैक अप लें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17172560427212806333
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false