सूचना

ये निर्देश Google Earth के पुराने वर्शन के लिए हैं. नए Google Earth से संबंधित सहायता पाएं.

अपनी पसंदीदा मानचित्र छवि सहेजें

Google Earth का उपयोग करके अपने पसंदीदा स्थानों तक नेविगेट करें और वांछित दृश्यों को सेट अप करें, फिर प्रत्येक स्थान की एक छवि सहेजें.

Google Earth में मानचित्र सहेजें

आपको स्क्रीन पर नज़र आने वाली सभी सीमाएं, लेबल, आइकन और जानकारी उस मानचित्र छवि में दिखाई देगी, जिसे आप Google Earth में सहेजेंगे.

Windows और Linux
  1. Google Earth खोलें.
  2. ग्लोब पर किसी स्थान तक नेविगेट करें या "स्थान" उसके बाद "मेरे स्थान" के अंतर्गत बाईं ओर के फलक पर जाकर उस प्लेसमार्क या आइटम पर डबल-क्लिक करें, जिसे आप देखना चाहते हैं.
  3. ऊपरी मेनू में, फ़ाइल उसके बाद सहेजें उसके बाद छवि सहेजें पर क्लिक करें या मानचित्र के ऊपर स्थित टूलबार पर जाकर छवि सहेजें इमेज सेव करें पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर के फलक में, उस फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें, जिसमें आप फ़ाइल को सहेजना चाहते हैं.
  5. खुलने वाले बॉक्स में, "फ़ाइल का नाम" फ़ील्ड में, मानचित्र के लिए एक नाम टाइप करें.
  6. सहेजें पर क्लिक करें.
Mac
  1. Google Earth खोलें.
  2. ग्लोब पर किसी स्थान तक नेविगेट करें या "स्थान" उसके बाद "मेरे स्थान" के अंतर्गत बाईं ओर के फलक पर जाकर उस प्लेसमार्क या आइटम पर डबल-क्लिक करें, जिसे आप देखना चाहते हैं.
  3. ऊपरी मेनू में, फ़ाइल उसके बाद सहेजें उसके बाद छवि सहेजें पर क्लिक करें या मानचित्र के ऊपर स्थित टूलबार पर जाकर छवि सहेजें इमेज सेव करें पर क्लिक करें.
  4. "इस रूप में सहेजें" फ़ील्ड में, मानचित्र के लिए एक नाम टाइप करें.
  5. वैकल्पिक: दाईं ओर स्थित "कहां" फ़ील्ड में, ऊपर और नीचे तीर पर क्लिक करके एक फ़ोल्डर चुनें.
  6. सहेजें पर क्लिक करें.

Google Earth Pro में मानचित्र सहेजें

आपको स्क्रीन पर नज़र आने वाली सभी सीमाएं, लेबल, आइकन और जानकारी उस मानचित्र छवि में दिखाई देगी, जिसे आप Google Earth Pro में सहेजेंगे.

आप छवि का रिज़ॉल्यूशन भी सेट कर सकते हैं, कोई लीजेंड जोड़ सकते हैं और मानचित्र पर टेक्स्ट का आकार भी चुन सकते हैं.

  1. Google Earth खोलें.
  2. ग्लोब पर किसी स्थान तक नेविगेट करें या "स्थान" उसके बाद "मेरे स्थान" के अंतर्गत बाईं ओर के फलक पर जाकर उस प्लेसमार्क या आइटम पर डबल-क्लिक करें, जिसे आप देखना चाहते हैं.
  3. ऊपरी मेनू बार में, फ़ाइल उसके बाद सहेजें उसके बाद छवि सहेजें पर क्लिक करें या मानचित्र के ऊपर स्थित आइकन बार पर जाकर छवि सहेजें इमेज सेव करें पर क्लिक करें.
  4. आइकन स्ट्रिप के नीचे ऊपरी मेनू बार में, मानचित्र विकल्प पर क्लिक करें.
  5. अगर आपके कंप्यूटर पर मानचित्र विकल्प पहले से सहेजे हुए हैं, तो लोड करें पर क्लिक करें.
  6. नए मानचित्र विकल्प चुनने के लिए, आप नए विकल्प सेट अप कर सकते हैं.
  7. उन चीज़ों को सही का निशान लगाकर चुनें, जिन्हें आप सहेजना चाहते हैं.
  8. शीर्षक, वर्णन और लीजेंड का आकार चुनने के लिए, स्केलिंग के बगल में स्थित ऊपर और नीचे तीर पर क्लिक करें.
  9. "शैलीकरण" के अंतर्गत, अपनी पसंद के रंग वाले बॉक्स पर क्लिक करें.
  10. सहेजें पर क्लिक करें.
  11. मानचित्र के शीर्ष बाएं किनारे पर, "शीर्षक रहित मानचित्र" पर माउस ले जाएं.
  12. संपादित करें बदलाव करें पर क्लिक करें. अब आप एक शीर्षक और वर्णन डालकर मानचित्र के लीजेंड को सेट अप करने का तरीका निर्धारित कर सकते हैं.
  13. मानचित्र की जानकारी का संपादन समाप्त करने के बाद, छवि सहेजें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4526558053429984153
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false