सूचना

ये निर्देश Google Earth के पुराने वर्शन के लिए हैं. नए Google Earth से संबंधित सहायता पाएं.

दूरी और ऊंचाई मापें

Earth में अलग-अलग जगहों की दूरियां और अनुमानित साइज़ देखने के लिए, लाइन और आकार का इस्तेमाल करें.

Google Earth Pro में क्या-क्या मापा जा सकता है:

  • पॉलीगॉन: भूतल पर किसी आकार की दूरी या क्षेत्रफल.
  • वृत्त: भूतल पर किसी वृत्त की परिधि.
  • 3D पाथ: भूतल पर किसी इमारत और अन्य जगहों के बीच की दूरी.
  • 3D पॉलीगॉन: 3D इमारतों की ऊंचाई, चौड़ाई, और क्षेत्रफल.

मापें और माप को सेव करें

  1. Google Earth Pro खोलें.
  2. ग्लोब पर किसी जगह पर जाएं.
  3. मेन्यू बार में टूल उसके बाद पैमाना पर क्लिक करें. एक नई "पैमाना" विंडो खुलेगी, जिसमें कई विकल्प दिखेंगे.
  4. सबसे नीचे बाईं ओर, माउस नेविगेशन चुनें.
  5. जिस भी हिस्से को मापना है, उससे जुड़े टैब पर क्लिक करें.
  6. मैप पर, किसी जगह पर होवर करें और उसे मापने के लिए शुरुआत की जगह पर क्लिक करें.
  7. फिर, किसी अन्य स्थान पर होवर करके एक एंड पॉइंट पर क्लिक करें.
  8. माप "पैमाना" विंडो में दिखेगा. माप को सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
  9. "नाम" फ़ील्ड में, माप के लिए कोई नाम टाइप करें.
  10. सबसे नीचे दाईं ओर, ठीक है पर क्लिक करें. Google Earth Pro माप को बाईं ओर के पैनल में "जगहें" सेक्शन में जोड़ देगा.

माप सेव करते समय ज़्यादा जानकारी जोड़ें

"नए पाथ" या "पाथ में बदलाव करें" विंडो में ऊंचाई, रंग, और स्टाइल जैसी फ़ील्ड में बदलाव करें.

सेव किए गए माप खोलें

  1. Google Earth Pro खोलें.
  2. बाईं तरफ़ मौजूद "जगहें" विकल्प में आपको सेव किए गए माप की सूची दिखेगी. आपको जो भी माप खोलना है, उस पर सही का निशान लगाकर चुनें.
  3. माप की इकाई के नाम पर दो बार क्लिक करें. Earth, मापन की इकाइयों को मैप पर दिखाएगा.
  4. माप की जानकारी देखने के लिए, आकार पर होवर करके राइट क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी (Windows) या जानकारी देखें (Mac) पर क्लिक करें. "पाथ में बदलाव करें" विंडो खुलेगी.

किसी पाथ की ऊंचाई (एलिवेशन) प्रोफ़ाइल ढूंढना

किसी पाथ पर मौजूद ढलान, ऊंचाई, और दूरी एक्सप्लोर करें.

  1. Google Earth Pro खोलें.
  2. कोई पाथ बनाएं या कोई मौजूदा पाथ खोलें.
  3. बदलाव करें उसके बाद ऊंचाई (एलिवेशन) प्रोफ़ाइल दिखाएं पर क्लिक करें.
  4. ऊंचाई (एलिवेशन) प्रोफ़ाइल, 3D व्यूअर के निचले आधे हिस्से में दिखेगी. अगर ऊंचाई (एलिवेशन) का "0" मिलता है, तो पक्का करें उस इलाके के लिए लेयर चालू है.
    • चार्ट का Y-अक्ष ऊंचाई (एलिवेशन) को दिखाता है. वहीं, चार्ट का X-अक्ष दूरी दिखाता है.
    • किसी पाथ पर मौजूद अलग-अलग पॉइंट पर ऊंचाई और दूरी देखने के लिए, पाथ पर कर्सर घुमाएं.
    • पाथ के किसी हिस्से का डेटा देखने के लिए, दायां क्लिक करके रखें. फिर, कर्सर को उस पाथ पर घुमाएं जिसे आपको देखना है.
    • Windows कंप्यूटर पर मापन के तरीके बदलने के लिए, टूल उसके बाद विकल्प चुनें. इसके बाद, "मापन की इकाइयां" में फ़ीट या मीटर चुनें.
    • Mac पर मापन के तरीके बदलने के लिए, Google Earth उसके बाद प्राथमिकता चुनें. इसके बाद, "मापन की इकाइयां" में फ़ीट या मीटर चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17904569638864005986
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false