सूचना

ये निर्देश Google Earth के पुराने वर्शन के लिए हैं. नए Google Earth से संबंधित सहायता पाएं.

पूरी दुनिया में उड़ान भरें

एक फ़्लाइट सिम्युलेटर में दुनिया को एक्सप्लोर करने के लिए किसी जॉयस्टिक या कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करें.

फ़्लाइट सिम्युलेटर की आवश्यकताएं

फ़्लाइट सिम्युलेटर का उपयोग करने के लिए, आपको निम्न चीज़ों की आवश्यकता होगी:

  • Mac, Windows या Linux कंप्यूटर पर Google Earth इंस्टॉल होना चाहिए
  • एक जॉयस्टिक या एक माउस और कीबोर्ड

फ़्लाइट सिम्युलेटर लॉन्च करें

आप मेनू से या शॉर्टकट कुंजियों का उपयोग करके फ़्लाइट सिम्युलेटर खोल सकते हैं:

  • मेनू में: टूल उसके बाद फ़्लाइट सिम्युलेटर में प्रवेश करें पर क्लिक या टैप करें
  • Windows: Ctrl + Alt + a दबाएं
  • Mac: ⌘+ विकल्प + a दबाएं
अपना विमान चुनें

चुनें कि आप किस विमान में उड़ान भरना चाहते हैं, आप अपनी फ़्लाइट कहां से आरंभ करना चाहते हैं और आप अपने विमान को कैसे नियंत्रित करना चाहते हैं.

नोट: अपना विमान, आरंभ स्थान या नियंत्रक बदलने के लिए, पहले आपको फ़्लाइट सिम्युलेटर से बाहर निकलना होगा.

  1. अपना विमान चुनें
    • यदि आप नए पायलट हैं, तो उड़ान भरना सीखने के लिए SR22 का उपयोग करें.
    • यदि आप कुशल पायलट हैं, तो सीधा ऊपर जाने और आगे बढ़ते रहने के लिए F-16 का उपयोग करें.
  2. अपनी फ़्लाइट शुरू करने का स्थान चुनें
    • अपने वर्तमान स्थान से शुरू करने के लिए, वर्तमान दृश्य चुनें.
    • किसी हवाई अड्डे से शुरू करने के लिए, हवाई अड्डा चुनकर ड्रॉप-डाउन सूची से एक हवाई अड्डा चुनें.
  3. अपना फ़्लाइट नियंत्रक सेट अप करें
    • कंप्यूटर जॉयस्टिक (वैकल्पिक): "जॉयस्टिक सहायता" के अंतर्गत, जॉयस्टिक सक्षम को सही का निशान लगाकर चुनें. अधिक विस्तृत निर्देशों के लिए अपने जॉयस्टिक का मैन्युअल देखें.
    • कंप्यूटर माउस: अपना कर्सर स्क्रीन के बीच में रखें. फिर, अपने माउस बटन पर एक बार क्लिक करें.

अपना विमान उड़ाएं

हेड-अप डिस्प्ले (HUD) के साथ अपनी फ़्लाइट पर होने वाली हर चीज़ की निगरानी करें. उड़ान के दौरान सहायता प्राप्त करने के लिए, Ctrl + h (Windows और Linux) दबाएं.

हेड-अप प्रदर्शन

Flight simulator display panel

  1. उड़ान की दिशा: विमान के उड़ान की दिशा
  2. गति: नॉट में वर्तमान गति
  3. मुड़ने का कोण: विमान को किसी नई दिशा में धीरे-धीरे मोड़ने के लिए आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला कोण
  4. लम्बवत गति: फ़ीट प्रति मिनट में ऊपर या नीचे जाने की दर
  5. फ़्लाइट सिम्युलेटर सुविधा से बाहर निकलें: फ़्लाइट सिम्युलेटर से बाहर निकलने के लिए इस बटन पर क्लिक करें
  6. थ्रॉटल: इंजन की शक्ति का स्तर
  7. रडर: विमान के लम्बवत अक्ष का कोण
  8. ऐलरॉन: विमान को रोल करते या मोड़ते समय उसका कोण
  9. एलिवेटर: विमान के पंखों का कोण और लिफ़्ट
  10. फ़्लैप और गियर संकेतक: फ़्लैप और गियर कहां सेट हैं
  11. पिच कोण: अंशों में विमान की दिशा और क्षितिज के बीच का कोण
  12. उन्नतांश: विमान समुद्र तल से कितनी ऊंचाई पर उड़ान भर रहा है
जॉयस्टिक का उपयोग करके उड़ान भरें
  1. टेक ऑफ़ से पहले रनवे पर चलना शुरू करने के लिए, जॉयस्टिक को आगे की ओर दबाकर गति में आएं.

  2. जब विमान तेज़ी से चलने लगे, तो ऊपर उठने के लिए जॉयस्टिक को हल्का पीछे खींचें.
  3. जब आपका विमान फ़्लाइट के उन्नतांश पर पहुंच जाए और पंख समानांतर हो जाएं, तो जॉयस्टिक को बीच में कर दें.
  4. दिशा बदलने, मार्ग परिवर्तन करने या बाएं अथवा दाएं मुड़ने के लिए, जॉयस्टिक को उस दिशा में ले जाएं, जिस दिशा में आप जाना चाहते हैं. छोटे-छोटे परिवर्तन सर्वोत्तम काम करते हैं.

फ़्लाइट को रोकें या फिर से शुरू करें: फ़्लाइट को रोकने के लिए स्पेसबार दबाएं. फिर, अपनी फ़्लाइट फिर से शुरू करने के लिए उसे दोबारा दबाएं.

माउस और कीबोर्ड का उपयोग करके उड़ान भरें
  1. विमान की शक्ति बढ़ाने और उसे रनवे पर चलाने के लिए Page Up कुंजी दबाएं.
  2. जब विमान चलने लगे, तो माउस को हल्का नीचे ले जाएं. जब आपकी गति बहुत तेज़ हो जाएगी, तो आपका विमान टेक ऑफ़ कर लेगा.
  3. जब आपका विमान फ़्लाइट के उन्नतांश पर पहुंच जाए और पंख समानांतर हो जाएं, तो माउस को अपनी स्क्रीन के बीच में कर दें.
  4. दिशाएं बदलने, मार्ग परिवर्तन करने या दाएं अथवा बाएं मुड़ने के लिए, तीर कुंजियों का उपयोग करें. छोटे-छोटे सुधार सर्वोत्तम काम करते हैं.
  5. चारों ओर देखने के लिए, तीर कुंजियां + Alt दबाकर धीरे-धीरे मुड़ें या + Ctrl दबाकर तेज़ी से मुड़ें.

अधिक कीबोर्ड फ़्लाइट नियंत्रणों के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट देखें.

फ़्लाइट सिम्युलेटर से बाहर निकलें

फ़्लाइट सिम्युलेटर से बाहर निकलने के दो तरीके हैं:

  • स्क्रीन के ऊपरी दाएं किनारे पर, फ़्लाइट सिम्युलेटर से बाहर निकलें पर क्लिक करें.
  • Ctrl + Alt + a (Windows) या ⌘+ विकल्प + a (Mac) दबाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12376292406817611129
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false