सूचना

ये निर्देश Google Earth के पुराने वर्शन के लिए हैं. नए Google Earth से संबंधित सहायता पाएं.

प्लेसमार्क ऊंचाई बदलें

आप अपने कंप्यूटर के लिए Google Earth में अपने सेव गए स्थानों और कॉल किए गए प्लेसमार्क के लिए अधिक सटीक ऊंचाई निर्धारित कर सकते हैं. आप किसी फ़ोल्डर में एकल प्लेसमार्क या सभी प्लेसमार्क के लिए ऊंचाई बदल सकते हैं.

नोट: फ़ोल्डर में अलग-अलग ऊंचाई सेटिंग वाले प्लेसमार्क हो सकते हैं. इस स्थिति में, फ़ोल्डर की ऊंचाई सेटिंग "मिश्रित मोड" के रूप में दिखाई देती है.

प्लेसमार्क के लिए ऊंचाई सेटिंग

  • भूतल से जुड़ा: ऊंचाई को भूतल में लॉक किया गया है. आप इस सेटिंग के लिए "ऊंचाई" नहीं डाल सकते हैं.
  • समुद्री तल से जुड़ा: ऊंचाई को समुद्री तल में लॉक किया गया है. आप इस सेटिंग के लिए "ऊंचाई" नहीं डाल सकते हैं.
  • भूतल के सापेक्ष: ऊंचाई भूतल ऊंचाई के सापेक्ष है.
  • समुद्र तल के सापेक्ष: ऊंचाई समुद्र तल के सापेक्ष है.
  • निरपेक्ष: ऊंचाई समुद्र तल के सापेक्ष है.

ऊंचाई सेटिंग बदलें

  1. Google Earth खोलें.
  2. "मेरे स्थान" के अंतर्गत बाएं पैनल में, जिस प्लेसमार्क की ऊंचाई आप बदलना चाहते हैं, उसे राइट-क्लिक करें.
    • Windows, Linuxप्रॉपर्टी उसके बाद ऊंचाई पर क्लिक करें. "प्लेसमार्क/फ़ोल्डर में बदलाव करें" विंडो में, कोई ऊंचाई सेटिंग चुनें. उदाहरण के लिए, भूतल से जुड़ा या भूतल से सापेक्ष चुनें.
    • Mac: जानकारी पाएं उसके बाद ऊंचाई पर क्लिक करें. इसके बाद, कोई ऊंचाई सेटिंग चुनें.
  3. भूतल से जुड़ा सेटिंग के अलावा आप किसी भी अन्य सेटिंग के लिए "ऊंचाई" फ़ील्ड में मान को मीटर में डाल सकते हैं.

अलग-अलग ऊंचाइयों की तुलना करने के लिए: व्यू को झुकाएं और इलाके को चालू या बंद करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2119599021974908243
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false