सूचना

ये निर्देश Google Earth के पुराने वर्शन के लिए हैं. नए Google Earth से संबंधित सहायता पाएं.

जगह के निर्देशांक देखना और इस्तेमाल करना

ग्लोब पर किसी भी जगह का देशांतर और अक्षांश खोजें. कंप्यूटर के लिए Google Earth पर देशांतर और अक्षांश देखने की सुविधा उपलब्ध है.

किसी जगह के निर्देशांक देखना

  1. Google Earth खोलें.
  2. अलग-अलग जगहों पर माउस घुमाते समय, आपको नीचे दाएं कोने में निर्देशांक देखेंगे.

अगर माउस, मैप पर नहीं है, तो आपको मैप के बिलकुल बीच में मौजूद जगह के निर्देशांक दिखेंगे.

निर्देशांकों के दिखने का तरीका चुनना

निर्देशांकों के दिखने का तरीका अपनी पसंद या ज़रूरत के हिसाब से चुना जा सकता है. आपके पास इनमें से कोई भी फ़ॉर्मैट चुनने का विकल्प होता है:

  • दशमलव डिग्री: उदाहरण के तौर पर, 37.7°, -122.2°
  • डिग्री, मिनट, सेकंड: उदाहरण के लिए, 37°25'19.07"N, 122°05'06.24"W
  • डिग्री, दशमलव मिनट: उदाहरण के लिए, 32° 18.385' N 122° 36.875' W
  • यूनिवर्सल ट्रांसवर्स मर्केटर: उदाहरण के लिए, 10 S 055974, 4282182
Windows और Linux
  1. Google Earth खोलें.
  2. सबसे ऊपर, टूल उसके बाद विकल्प पर क्लिक करें.
  3. 3D व्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, "अक्षांश/देशांतर दिखाएं" में, दिखने का फ़ॉर्मैट चुनें.
  4. ठीक है पर क्लिक करें. निर्देशांक नीचे दाएं कोने में दिखेंगे.
Mac
  1. Google Earth खोलें.
  2. सबसे ऊपर, Google Earth उसके बाद प्राथमिकताएं पर क्लिक करें.
  3. 3D व्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, "अक्षांश/देशांतर दिखाएं" में, दिखने का फ़ॉर्मैट चुनें.
  4. ठीक है पर क्लिक करें. निर्देशांक नीचे दाएं कोने में दिखेंगे.

खोजने के लिए निर्देशांक इस्तेमाल करना

अगर आपको किसी जगह के निर्देशांकों का पता है, तो उस जगह को निर्देशांकों की मदद से खोजा जा सकता है:

  1. Google Earth खोलें.
  2. बाईं ओर दिए गए खोज बॉक्स में, इन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करके निर्देशांक डालें:
    • दशमलव डिग्री: उदाहरण के तौर पर, 37.7°, -122.2°
    • डिग्री, मिनट, सेकंड: उदाहरण के लिए, 37°25'19.07"N, 122°05'06.24"W
  3. Google Earth में उस जगह को ज़ूम करने पर, नीचे दाएं कोने में निर्देशांक दिखेंगे.

निर्देशांक ग्रिड चालू करना

किसी जगह की सटीक जानकारी देखने के लिए, मैप ग्रिड में निर्देशांक इस्तेमाल किए जा सकते हैं:

  • ऊपर मौजूद मेन्यू बार में, व्यू उसके बाद ग्रिड पर क्लिक करें.
  • Ctrl + n (Windows) या ⌘+ L (Mac).

ग्रिड लाइन पर सामान्य निर्देशांक दिखते हैं. सटीक देशांतर और अक्षांश नीचे दाएं कोने में दिखते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
171462360544622904
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false