अपने वेब ब्राउज़र में Google Earth का इस्तेमाल करना

Google Earth का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • प्लेन और सैटलाइट से ली गई हाई रिज़ॉल्यूशन तस्वीरों, फ़ोटो, और ऊंचाई वाले इलाके को देखा जा सकता है.
  • अपने घर, स्कूल या किसी भी जगह की इमेज देखी जा सकती है.
  • एक से दूसरी जगह ड्राइव करते समय, रास्ते देखे जा सकते हैं.

Google Earth की मौजूदा सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यह लेख पढ़ें.

Google Earth में खोजना

  1. डेस्कटॉप के वेब ब्राउज़र पर, Google Earth खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, खोज बार पर क्लिक करें.
  3. खोज के लिए शब्द डालें या मेरे पास कम समय है पर क्लिक करें.

जगहें खोजने का तरीका जानें.

Google Earth में नया प्रोजेक्ट बनाना

  1. डेस्कटॉप के वेब ब्राउज़र पर, Google Earth खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू बार में, फ़ाइल इसके बाद नया Drive प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.

अपने प्रोजेक्ट मैनेज करने का तरीका जानें

Google Earth में लेयर मैनेज करना

अलग-अलग मैप स्टाइल के बीच स्विच करने और अतिरिक्त लेयर चालू करने के लिए:

  1. डेस्कटॉप के वेब ब्राउज़र पर, Google Earth खोलें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, लेयर मैप शैली पर क्लिक करें.

Google Earth में लेयर और उससे जुड़ी सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Earth में ग्लोब के साथ इंटरैक्ट करना

Google Earth में प्लेसमार्क बनाना और मैनेज करना
  1. डेस्कटॉप के वेब ब्राउज़र पर, Google Earth खोलें.
  2. सबसे ऊपर, प्लेसमार्क जोड़ें पर क्लिक करें.

प्लेसमार्क मैनेज करने का तरीका जानें.

Google Earth में पाथ या पॉलीगॉन बनाना
  1. डेस्कटॉप के वेब ब्राउज़र पर, Google Earth खोलें.
  2. सबसे ऊपर, पाथ या पॉलीगॉन पर क्लिक करें.
  3. शुरुआत का पॉइंट चुनें.
  4. लाइन या पॉलीगॉन बनाने के लिए, मैप पर मौजूद पॉइंट पर क्लिक करें.

यात्रा के रास्ते बनाने का तरीका जानें.

Google Earth में दूरी और क्षेत्रफल मापना
  1. डेस्कटॉप के वेब ब्राउज़र पर, Google Earth खोलें.
  2. सबसे ऊपर, मापें पर क्लिक करें. 

दूरी मापने का तरीका जानें.

Google Earth में मेन्यू बार का इस्तेमाल करना

Google Earth की ज़्यादातर सुविधाएं, सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू बार में होती हैं.

 

फ़ाइल
  • नया Drive प्रोजेक्ट: टेक्स्ट, फ़ोटो, और वीडियो की मदद से, दुनिया भर की जगहों के बारे में अपनी पसंद के मुताबिक मैप और कहानियां बनाएं. मिलकर काम करने के लिए, दूसरों के साथ अपने मैप और कहानियां शेयर करें.
  • Drive से खोलें: प्रोजेक्ट को सीधे Google Drive से खोलें.
  • नई लोकल KML फ़ाइल: एक नई KML फ़ाइल बनाएं, जो आपके कंप्यूटर के ब्राउज़र स्टोरेज में सेव होगी.
  • KML या KMZ फ़ाइल इंपोर्ट करें: अपने कंप्यूटर के स्टोरेज से KML फ़ाइल इंपोर्ट करें.
  • केएमएल फ़ाइल के तौर पर एक्सपोर्ट करें: किसी प्रोजेक्ट को अपने कंप्यूटर के स्टोरेज में KML फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करें.
व्यू
  • स्लाइड शो शुरू करें: अपने प्रोजेक्ट का स्लाइड शो ढूंढें.
  • ग्रिडलाइन दिखाएं: भौगोलिक निर्देशांक के बारे में जानने और पृथ्वी पर अपनी जगह की अनुमानित जानकारी देखने के लिए, ग्रिडलाइन चालू करें.
  • लेयर: अलग-अलग मैप स्टाइल के बीच स्विच करें और अतिरिक्त लेयर चालू करें
जोड़ें
  • फ़ोल्डर: यात्राएं और अन्य प्रोजेक्ट व्यवस्थित करने के लिए, फ़ोल्डर का इस्तेमाल करें.
  • प्लेसमार्क: ग्लोब पर अपनी पसंदीदा जगहें ढूंढें और उन्हें प्लेसमार्क के तौर पर सेव करें.
  • पॉलीगॉन: प्लान बनाने के लिए अपने मैप को लाइनों और पॉलीगॉन से मार्क करें.
  • स्लाइड: अपने Drive प्रोजेक्ट या KML फ़ाइलों में स्लाइड जैसी सुविधाएं जोड़ें.
  • टाइल ओवरले: टाइल ओवरले का इस्तेमाल करके, मैप पर किसी जगह के लिए डेटा लेयर देखें.
टूल
  • मेज़रमेंट: जगहों और पाथ के बीच की दूरियों को मापें. Google Earth में बनाए गए पॉलीगॉन का साइज़ भी मापा जा सकता है.
  • सेटिंग: ऐनिमेशन और डिसप्ले सेटिंग कंट्रोल करें और अपनी पसंद की मेट्रिक यूनिट चुनें.
सहायता
  • सहायता: अपनी समस्याएं हल करें या Google Earth के सहायता केंद्र पर जाएं.
  • Google Earth के बारे में जानकारी: जानें कि Google Earth के किस वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है
  • सुझाव या राय दें: प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने के लिए सुझाव या राय भेजें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5662410080844460849
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false