तीसरे पक्ष के सर्वर से कनेक्ट होने की जानकारी

Google Earth तीसरे पक्ष के सर्वर से डेटा लोड कर सकता है. सर्वर को "तीसरे पक्ष" का माना जाएगा, अगर वह Google का नहीं है और Google उसे नहीं चला रहा है. Earth प्रोजेक्ट की टाइल ओवरले और KML नेटवर्क संपर्क जैसी सुविधाएं, किसी तीसरे पक्ष के सर्वर पर मौजूद संसाधनों से लिंक हो सकती हैं. टाइल ओवरले के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर कोई Earth प्रोजेक्ट, तीसरे पक्ष के सर्वर से कनेक्ट होता है, तो आपकी स्क्रीन पर सूचना दिखेगी. यह सूचना, नए डोमेन से पहली बार कॉन्टेंट लोड किए जाने पर ही दिखेगी.

सलाह: हमेशा भरोसेमंद स्रोतों से लिए गए कॉन्टेंट का ही इस्तेमाल करें. तीसरे पक्ष के सर्वर, नेटवर्क ट्रैफ़िक की निगरानी कर सकते हैं. साथ ही, उन्हें यह जानकारी भी मिल सकती है कि आपने Google Earth पर कौनसी गतिविधियां की हैं. उदाहरण के लिए, जब टाइल ओवरले चालू होता है, तो तीसरे पक्ष का सर्वर, आपके आईपी पते से लोड किए गए सभी टाइल पर नज़र रख सकता है. साथ ही, तीसरे पक्ष के सर्वर को यह जानकारी भी मिल सकती है कि आपने किन भौगोलिक क्षेत्रों को देखा है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17519857389462690078
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false