सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

फ़ैमिली मोड का इस्तेमाल करना

जब Google Duo कॉल पर छोटे बच्चे भी शामिल हों, तब Google Duo के फ़ैमिली मोड का इस्तेमाल करें. इससे आपको कॉल करने का बेहतर अनुभव मिलता है. फ़ैमिली मोड चालू होने पर, कॉल के दौरान दिखने वाले कंट्रोल छिप जाते हैं, ताकि बच्चे कॉल को गलती से काट न दें या म्यूट न कर दें.

फ़ैमिली मोड से इफ़ेक्ट ड्रॉ करने या चालू करने के लिए, आपके डिवाइस पर Android 6.0 या उसके बाद का वर्शन होना चाहिए. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
 

फ़ैमिली मोड चालू करना

  1. Google Duo Duo से वीडियो कॉल करें या आने वाले कॉल का जवाब दें.
  2. सबसे नीचे, मेन्यू मेन्यू इसके बाद फ़ैमिली पर टैप करें.
    • चेहरे की जगह किसी फूल की तस्वीर लगाने जैसे विकल्प आज़माने के लिए, इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करें. इसके लिए, इफ़ेक्ट पर टैप करें.
    • तस्वीरें बनाने के लिए, डूडल पर टैप करें.

सलाह: कॉल के दौरान म्यूट और कट करने, जैसे कॉल नियंत्रण ऐक्सेस करने के लिए 'वापस जाएं' तीर पर टैप करें Duo पर वापस जाने के लिए तीर का निशान.

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9583293496551970591
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false