सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Duo वीडियो चैट के स्क्रीनशॉट लें

आप 'Duo पर यादगार पल' की सुविधा से, Duo वीडियो चैट के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

पहला कदम: 'Duo पर यादगार पल' सुविधा चालू करना

ज़रूरी: अगर आपने 'Duo पर यादगार पल' की सुविधा चालू की है, तो दूसरे लोग आपके साथ अपनी वीडियो चैट के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और शेयर कर सकते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर Duo Duo खोलें.
  2. ज़्यादा और इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. Duo पर यादगार पल सुविधा चालू करें.

दूसरा कदम: स्क्रीनशॉट लेना

ज़रूरी: जब आप स्क्रीनशॉट लेते हैं, तो कॉल पर मौजूद सभी लोगों को इसकी सूचना दी जाती है. साथ ही, स्क्रीनशॉट हर व्यक्ति के कैमरा रोल में अपने-आप सेव कर दिया जाता है.

  1. Duo वीडियो कॉल करें या आने वाला कॉल उठाएं.
  2. नीचे बाईं ओर, फ़ोटो लें फ़ोटो लें पर टैप करें.
iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17124375327004848448
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false