सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

आपके चेहरे का डेटा Duo 'इफ़ेक्ट और पोर्ट्रेट मोड' में निजी बना रहता है

आप Duo कॉल को मनमुताबिक बनाने के लिए, 'इफ़ेक्ट या पोर्ट्रेट मोड' इस्तेमाल करके इफ़ेक्ट जोड़ सकते हैं. आप पोर्ट्रेट फ़िल्टर भी लगा सकते हैं जिससे आप बैकग्राउंड से हटकर दिखेंगे. आपके डेटा को निजी बनाए रखने के लिए, Duo आपके चेहरे का डेटा सेव नहीं करता है या उसे Google सर्वर पर नहीं भेजता है.

'इफ़ेक्ट और पोर्ट्रेट मोड' कैसे काम करता है

Duo चैट के दौरान ज़्यादा इफ़ेक्ट देने के लिए, हम आपके कैमरे से लिए गए आपके चेहरे की इमेज का इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो इमेज Duo कॉल के दौरान ली जाती है, लेकिन Duo आपके डिवाइस पर निजी या चेहरे का कोई डेटा सेव नहीं करता या डेटा Google सर्वर पर नहीं भेजता. ये सारी चीज़ें आपके फ़ोन पर Duo ऐप्लिकेशन में होती हैं.

हम आपके डेटा की सुरक्षा कैसे करते हैं

चेहरे के डेटा का इस्तेमाल, सिर्फ़ आपके डिवाइस पर Duo चैट के दौरान इफ़ेक्ट डालने के लिए किया जाता है. Duo, आपकी संपर्क सूची के लोगों को इमेज भेजने से पहले, मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इमेज में इफ़ेक्ट डालता है. Duo, आपके डिवाइस पर काम करने वाली मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इसलिए, सभी इमेज, वीडियो, और इफ़ेक्ट को Duo पूरी तरह सुरक्षित (E2EE) करता है. आपके डिवाइस पर किसी भी तरह का डेटा सेव नहीं किया जाता या Google सर्वर पर नहीं भेजा जाता. Duo की पूरी तरह सुरक्षित (E2EE) करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

नियंत्रण आपके पास होगा

आप कॉल और वीडियो मैसेज के दौरान दिखने वाले नियंत्रणों से 'इफ़ेक्ट या पोर्ट्रेट मोड' चालू या बंद कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3548729301377195043
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false