सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

कॉल के दौरान दूसरे ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना या शेयर करना

आप फ़ोन पर कोई दूसरा काम करते समय भी Duo वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिक्चर में पिक्चर (पीआईपी) सुविधा की मदद से, Google Duo वीडियो कॉल छोटे से विंडो में जारी रहेगा. आप कॉल के दौरान फ़ोटो और वीडियो दिखाने के लिए, अपनी स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं.

ज़रूरी बात: ये सुविधाएं सिर्फ़ Android 8 और बाद के वर्शन पर उपलब्ध हैं. डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

पिक्चर में पिक्चर सुविधा का इस्तेमाल करना

  1. Duo खोलें.
  2. किसी को वीडियो कॉल करें.
  3. होम बटन पर टैप करें.
    • Android 8.0 और बाद के वर्शन पर, Duo कॉल जारी रहेगा.
    • अगर आपके डिवाइस पर पीआईपी (पिक्चर में पिक्चर) सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वीडियो रुक जाएगा. हालांकि, ऑडियो सुनाई देगा.

पिक्चर में पिक्चर सुविधा हटाना

कॉल के दौरान पिक्चर में पिक्चर सुविधा बंद हो जाएगी, अगर आप:

  • पीआईपी (पिक्चर में पिक्चर) विंडो को दो बार टैप करते हैं. इससे कॉल पूरे स्क्रीन पर दिखने लगता है.
  • कॉल खत्म कर देते हैं.
  • पीआईपी (पिक्चर में पिक्चर) विंडो को बंद करें पर टैप करके बंद कर देते हैं.
  • कोई और ऐप्लिकेशन, फ़ुल स्क्रीन मोड में खोलते हैं. वीडियो कॉल बैकग्राउंड में जारी रहेगा.

Duo के लिए पिक्चर में पिक्चर सुविधा बंद करना

  1. डिवाइस की सेटिंग खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद बेहतर इसके बाद खास ऐप्लिकेशन ऐक्सेस इसके बाद पिक्चर में पिक्चर पर टैप करें.
  3. Duo पर टैप करें.
  4. पिक्चर में पिक्चर सुविधा की अनुमति दें बंद करें.

स्क्रीन शेयर करना

ज़रूरी बात: स्क्रीन शेयर रहने के दौरान आप कैमरे पर नहीं दिखेंगे. आप स्क्रीन तभी शेयर कर सकते हैं, जब कॉल में सिर्फ़ दो लोग शामिल हों.

  1. Google Duo Duo खोलें.
  2. किसी को वीडियो कॉल करें.
  3. सबसे नीचे, ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बाद स्क्रीन शेयर करें स्क्रीन शेयर करना इसके बाद अभी शुरू करें पर टैप करें.
    • कॉल में शामिल दूसरा व्यक्ति, स्क्रीन शेयर करने का आपका अनुरोध स्वीकार कर सकता है या उसे रद्द कर सकता है.
  4. स्क्रीन शेयर करना बंद करने के लिए, स्क्रीन शेयर करें स्क्रीन शेयर करना पर टैप करें.

सलाह: अगर आपको स्क्रीन शेयर स्क्रीन शेयर करना करने का विकल्प नहीं मिल रहा है, तो ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें और बाएं स्वाइप करके ज़्यादा विकल्प पाएं.

Samsung S22, S8, और Pixel डिवाइसों पर, 'लाइव शेयरिंग' सुविधा इस्तेमाल करके:
  • कॉन्टेंट शेयर करने के लिए, ऐप्लिकेशन चुने और खोले जा सकते हैं.
  • स्क्रीन शेयर करने के कंट्रोल इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

'लाइव शेयरिंग' सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

 

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10180580397145191571
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false