सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

छूटे या देरी से आने वाले कॉल की सूचनाओं को ठीक करना

अगर आपको कॉल सूचनाएं नहीं मिल रही हैं या वे देरी से मिल रही हैं, तो समस्या को ठीक करने के लिए ये सलाह आज़माएं.

ठीक करने के सामान्य तरीके आज़माना

अगर आप 'वेब के लिए Duo' इस्तेमाल कर रहे हैं: 

अपना इंटरनेट कनेक्शन जांचें: पक्का करें कि आपका कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा है.

अगर आप Chromebook पर Duo इस्तेमाल कर रहे हैं:

वेब के लिए ठीक करने के दूसरे तरीके आज़माना

Duo सूचनाएं चालू करें

अपने कंप्यूटर पर Duo सूचनाएं पाने के लिए, ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर Duo को सूचना दिखाने की अनुमति दें.

Chrome के लिए:

  1. अपने ब्राउज़र में ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. खोज मेन्यू में, "सूचनाएं" डालें.
  3. सामग्री सेटिंग उसके बाद सूचनाएं सूचनाएं पर क्लिक करें.
  4. "अनुमति दें" के आगे, जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. Duo.google.com डालें.
  6. जोड़ें पर क्‍लिक करें.

अगर आप किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो निर्देशों के लिए उनकी वेबसाइट देखें:

ब्लॉक किए गए नंबरों की जांच करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, duo.google.com पर जाएं.
  2. ऊपर दाईं ओर, सेटिंग 'सेटिंग' उसके बाद ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.
  3. जांचें कि क्या नंबर ब्लॉक किया हुआ है:
    • किसी नंबर को अनब्लॉक करने के लिए, हटाएं बंद करें पर क्लिक करें.

 Chromebook के लिए ठीक करने के दूसरे तरीके आज़माना

Duo सूचनाएं चालू करें

  1. अपने डिवाइस की सेटिंग 'सेटिंग' खोलें. 
  2. Google Play स्टोर उसके बाद Android प्राथमिकताएं प्रबंधित करें उसके बाद ऐप्लिकेशन उसके बाद Duo उसके बाद सूचनाएं चुनें. 
  3. अगर सूचनाएं बंद हैं, तो उन्हें चालू करें. 
  4. Duo उसके बाद ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग उसके बाद सूचनाएं खोलें. 
  5. अगर कॉल सूचनाएं बंद हैं, तो उन्हें चालू करें. 

ब्लॉक किए गए नंबरों की जांच करें

  1. अपने Chromebook पर, Duo खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग उसके बाद ब्लॉक किए गए नंबर चुनें.
  3. देख लें कि कहीं फ़ोन नंबर ब्लॉक तो नहीं है.

 क्या आपको और मदद चाहिए?

अगर ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से समस्या दूर नहीं होती, तो आप Duo सहायता फ़ोरम में जाकर सवाल पूछ सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1192279078304243371
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false